WhatsApp क्यों 2 घंटे के लिए बंद हुआ था ? गूगल पर दुबारा से लगाया गया 936 करोड़ रूपये का फाइन

1. क्यों WhatsApp 2 घंटे के लिए बंद हुआ था ? क्या व्हाट्सएप को हैक किया गया था ?

दोस्तों क्या आपको पता है दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को व्हाट्सएप कुछ इस तरीके से बंद हो गया जैसे सभी लोगों ने रॉकेट व्हाट्सएप के सर्वर की तरफ छोड़ दिया हो । 25 अक्टूबर रात 12:00 बजे के आस-पास कई सारे लोगों को व्हाट्सएप में इश्यू आने लग गए थे और वह व्हाट्सएप से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे और उसके बाद एकदम से सबकुछ ब्लैकआउट हो गया था । यह प्रॉबलम सिर्फ व्हाट्सएप के साथ ही नहीं हुई बल्कि फेसबुक , फेसबुक मैसेंजर , इंस्टाग्राम के साथ भी यह प्रॉब्लम हुई थी । यही सेम प्रॉब्लम कुछ महीने पहले भी हुई थी जब पूरी दुनिया से व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम , बाकी के जितने भी मैसेंजर ऐप्स थे सब कुछ घंटे के लिए बंद हो गए थे ।अब हमारी गवर्नमेंट ने व्हाट्सएप से कई सारे सवाल किए है क्योंकि यहां पर गवर्नमेंट को ऐसा शक है कि शायद व्हाट्सएप को हैक किया गया था ।आप सभी को मालूम है कि इंडियन गवर्नमेंट और व्हाट्सएप के बीच end to end encryption को लेकर काफी टाइम से विवाद चल रहा है ।पिछले कई सालों से क्रिमिनल एक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ी है तो इंडियन गवर्नमेंट इसको डिकोड करने के लिए व्हाट्सएप पर एक्सेस पाना चाहती है लेकिन व्हाट्सएप उन्हें यह पावर नहीं देना चाहते । अभी फिलहाल के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने व्हाट्सएप से सवाल किया है कि क्या व्हाट्सएप पर कोई साइबर अटैक हुआ था ? लेकिन यही पर मेटा का कहना है कि टेक्निकल एरर आया था । अब गवर्नमेंट ने भी साफ-साफ कहा है कि व्हाट्सएप में जो भी टेक्निकल एरर , ग्लीच आया था उसकी एक रिपोर्ट तैयार करके दो । अब मेटा को भी एक रिपोर्ट तैयार करके गवर्नमेंट को जवाब देना होगा कि असल में हुआ क्या था क्योंकि व्हाट्सएप सिर्फ इंडिया के अंदर से ही नहीं बल्कि कई देशों के अंदर से 2 घंटे के लिए बंद हुआ था । व्हाट्सएप , फेसबुक , फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम यह सभी एक ही सर्वर पर चलते है तो जब 2 घंटे के लिए व्हाट्सएप बंद हुआ था तब यह सारे मैसेजिंग ऐप भी बंद हो गए थे और अब गवर्नमेंट ने इसी की एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है ।

2. ICC ने दुबारा से गूगल पर 936 करोड़ रूपये का फाइन लगाया

दोस्तों हाल ही में Competition Commission of India ने गूगल पर 1338 करोड़ रूपये का फाइन लगाया था ।यह फाइन इसीलिए लगाया गया था क्योंकि गूगल अपने PlayStore के ऊपर किसी और ऐप स्टोर को आने नहीं देते। इसी के साथ-साथ एंड्रॉयड के ऊपर भी इन्हीं के प्रॉडक्ट्स का सेटअप रहता है तो यह एक तरह की मोनोपोली है ।अब Google Policies को लेकर गूगल के ऊपर दुबारा से 936 करोड़ रूपये का फाइन लगाया गया है क्योंकि इनका एक Payment Method हैं जिससे हम इन in-app purchase कर सकते हैं । इन्हीं एप से गूगल अपना कमीशन काटता हैं और उसके बाद डेवलपर को पेमेंट करते है । गूगल एक तरह से अपनी मनमानी कर रहा है और इसी मोनोपॉली के चलते गूगल पर दुबारा से 936 करोड़ रूपये का फाइन लगाया गया है ।

3. इंडियन आर्मी भी बहुत जल्द अपनी यूनिट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को शामिल करेंगे

दोस्तों हम सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आगे बढ़ रहे है लेकिन क्या आपको पता है इंडियन आर्मी भी अब इन्हीं की तरफ बढ़ रहे है ।अब इंडियन आर्मी ने भी यह फैसला लिया है कि वो भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जायेंगे जिससे जो पहला बैच होगा उसमें 25% लाइट व्हीकल होंगे , 38% बस होंगी और 48% टू-व्हीलर टाइप के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद होंगे। हालांकि इसके लिए कुछ स्पेसिफिक यूनिट तैयार की जा रही है जो कि सिर्फ इन्हीं के लिए बनाई जाएगी ना कि दूसरे कंज्यूमर के लिए ।

4. बेल्जियम में चूहों को Backpacks ले जाने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं

दोस्तों चूहे ऐसी जगह पर जा सकते है जहां पर इंसानों का जाना पॉसिबल नहीं है । यही पर बेल्जियम का एक NGO हैं जिसका नाम APOPO हैं जो चूहों को backpacks ले जाने की ट्रेनिंग दे रही है । इस बैकपैक के अंदर कैमरा , सेंसर और कुछ जरूरी चीज़ें है जिसकी हेल्प से यह चूहे उन लोगों को ढूंढ सकते है जो अर्थक्वेक के मलबे में दबे हो सकते है । यहां पर इन चूहों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है और खाने का लालच देकर इनसे काम करवाया जा रहा है ।

5. 2024 तक एप्पल भी Type-C port के अंदर कन्वर्ट होगा

दोस्तों अब एप्पल की तरफ से एक न्यूज आ रही है कि जो लोग लाइटिंग पोर्ट का यूज करते है अब उनको भी USB Type-C port के अंदर चेंज होना होगा । इस तरह की बातें यूरोपियन यूनियन और इसी के साथ-साथ अमेरिका के अंदर भी चल रही है हालांकि यूरोपियन यूनियन ने तो इसे अब एक लॉ बना दिया है कि 2024 के बाद में कोई भी फोन Type-C port के बगैर नहीं आएगा । यह एक यूनिवर्सल चार्जर होना चाहिए तो अब एप्पल के पास में भी कोई ऑप्शन नहीं है सिवाय मैक्स सेफ के हालांकि मैक्स सेव की चार्जिंग भी उतनी ज्यादा फास्ट नहीं है जिसकी वजह से अब उनको 2024 तक Type-C port के अंदर ही कन्वर्ट होना पड़ेगा।

Leave a Comment