Pyar ya career

Pyar ya career

 हमें अपने जीवन में खुश रहने के लिए प्यार और करियर दोनों की जरूरत पड़ती है ।

लेकिन कई बार तो हमारे आपसी रिश्तो के तालमेल को बैठाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यदि हम करियर में ज्यादा फोकस करने लगेंगे तो हम रिश्तो को समय नहीं दे पाते हैं।

लेकिन कई बार तो हमारे आपसी रिश्तो के तालमेल को बैठाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यदि हम करियर में ज्यादा फोकस करने लगेंगे तो हम रिश्तो को समय नहीं दे पाते हैं।

करियर और प्यार के बीच किसे चुने

करियर और प्यार के बीच किसे चुने

सच्चा प्यार मिलना बहुत ही मुश्किल

सच्चा प्यार मिलना बहुत ही मुश्किल

दुनिया में प्यार तो सभी करते हैं पर सच्चा प्यार करने वाले 95% लोग ऐसे होते है जिन्हें सच्चा प्यार करने वाले मिलते हैं

दो प्यार करने वालों के बीच में किसी शर्त का ना होना

कहा जाता है कि जो लोग सच्चा प्यार करते हैं उन दो लोगों के बीच कोई शर्त नहीं होनी चाहिए ।

सच्चे प्यार की पहचान हम कैसे करें

सच्चे प्यार को पहचानना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जब कोई व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करने लगता है वह आपकी बुराइयां किसी से नहीं करता ।

प्यार और करियर

प्यार और करियर

जो इंसान इन सब को देख कर प्यार करता है तो उसे प्यार नहीं कहते प्यार तो दिल से होता है