1. SpaceX पर लगाया गया 18,000 डॉलर का फाइन

दोस्तों OHSA ( Occupational Safety and Health Administration ) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि SpaceX के एक इंजीनियर है जिनका Cabada हैं जो कई महीनों से कोमा में है । दरअसल 18 जनवरी 2022 में Raptor V2 engine के साथ टेस्टिंग के वक्त SpaceX के इस इंजीनियर को skull fracture हुआ था जिसके बाद यह कोमा में चले गए और यह अभी तक हॉस्पिटल में है लेकिन SpaceX ने यह बात सबसे छुपाकर रखी ।जब GoFundMe के पेज पर बताया गया कि SpaceX के एक इंजीनियर है जिनके ईलाज के लिए पैसे चाहिए जो कई महीनों से कोमा में है जिसके बाद GoFundMe में करीबन 51000 डॉलर की फंडिंग हुई । जब इस बात का खुलासा हुआ तो SpaceX के ऊपर 18,000 डॉलर का फाइन लगाया गया ।
2. वेस्ट बंगाल : 16 साल की लड़की ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए ब्लड बेचने की कोशिश की

दोस्तों वेस्ट बंगाल की एक 16 साल की लड़की अपने घर से 16 किलोमीटर दूर बालुरघाट के एक हॉस्पिटल में गई । दरअसल वह बालुरघाट के एक ब्लड बैंक में अपना ब्लड बेचने के गई थी और इस लड़की ने बताया कि इसके भाई की तबियत ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह इतनी दूर अपना ब्लड बेचने के लिए आई हैं । लेकिन बाद में इस बात का पता चला कि इस लड़की ने 9000 रूपये का फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था तो इसके लिए पैसे कम पड़ रहे थे जिसकी वजह से इसको पैसे चाहिए थे । इसके फादर एक वेजिटेबल वेंडर है और इनको भी मालूम नहीं था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ करने वाली हैं।दरअसल पहले के टाइम में क्या होता था कि लोग अपना खून बेचकर भी अपना गुजारा कर लेते थे और यह इतना ज्यादा हो गया था कि इसको रोकने के लिए सरकार ने इस सिस्टम को ही बदल डाला कि अब खून के बदले पैसे नहीं मिलेंगे।फिलहाल के लिए अगर इस लड़की की बात की जाए तो इसकी काउंसलिंग की गई और काउंसलिंग से भी यही पता चला है कि इसमें कोई फोन ऑर्डर किया है उसी के लिए पैसे कम पड़ रहे थे जिसकी वजह से इसको इतनी दूर जाना पड़ा ।
3. 2023 तक Netflix अपने प्लान में बहुत सारे चेंजेस करने वाला है

दोस्तों नेटफ्लिक्स 2023 तक अपने प्लान में बहुत सारे बदलाव लाने वाला है खासकर उन यूजर्स के लिए जो अपना पासवर्ड शेयर करते है क्योंकि कई बार एक अकाउंट बहुत सारे यूजर्स यूज कर लेते है ।फिलहाल के लिए नेटफ्लिक्स अपना ऐडस वाला प्लान लेकर आया है जिसमें सस्ता प्लान होगा लेकिन अभी तक यह इंडिया के अंदर नहीं आया है , यह बाहर के देशों में आ चुका है । अब Netflix अमेरिका के अंदर भी Password Sharing को लेकर इसी तरीके का एक और प्लान लेकर आया है जिसमें अगर कोई पासवर्ड शेयर करता है तो उससे एडिशनल चार्ज लिया जाएगा और यह रूल 2023 तक सभी देशों के अंदर लागू हो जाएगा । अभी के लिए हर यूजर्स से यह सिर्फ 3 से 4 डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज कर रहे है लेकिन आने वाले टाइम में इस प्लान में भी कुछ चेंजेस देखने को मिलेंगे।
4. फेस्टिवल सीजन में हो सकता है स्कैम : अट्रैक्टिव ऑफर से बचकर रहे

दोस्तों आप सभी को पता है कि अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है तो आपको बहुत सारे ऐडस और ऑफर देखने को मिल रहे होंगे हालांकि कुछ ऐडस रीयल है तो कुछ फेक भी है । लेकिन इस वक्त में चाइना भी ऐसी ऐडस चलाकर Indian Computer Emergency Response Team को टारगेट कर रहे है । इस बात का खुलासा खुद Indian Computer Emergency Response Team ने किया है और यह कहा है कि अगर आपको इस तरह की ऐडस कही भी देखने को मिले तो उस पर विश्वास ना करें क्योंकि कई बार ऑफर बहुत ज्यादा अटैक्टिव लगते है और यह सारा काम चाइनीज हैकर कर रहे है ।अगर आपको शॉपिंग करनी है तो किसी Genuine Site से ही करें।
5. Microsoft window पिछले तीन सालों में BYOVD Attack को रोकने में असफल रहा है

दोस्तों एक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले 3 सालों के अंदर एक टेक्निक की वजह से window फेल हुआ है जिसे BYOVD ( bring-your-own-vulnerable-driver ) अटैक कहा जाता है । ज्यादातर हैकर्स किसी भी सिस्टम में अपना वायरस डालने के लिए इसी टेक्निक का यूज करते है । आपने देखा होगा कि कई सारे यूट्यूबर के चैनल हैक हो जाते है शायद वो इस टेक्निक की वजह से हैक हुए होंगे क्योंकि विंडो का डिफेंडर उसको रोक नही पाया होगा। ज्यादातर लोग एंटीवायरस का यूज नहीं करते हैं और यह सोचते है कि विंडो डिफेंडर संभाल लेगा लेकिन पिछले 3 सालों से ऐसा नहीं हो रहा है ।
6. Wipro के चेयरमैन ने मूनलाइटिंग के खिलाफ़ लिया एक्शन

दोस्तों अपको पता होगा कि आजकल बहुत से लोग मूनलाइटिंग भी करते है जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी टैक कंपनियां अपने एम्प्लॉय को जॉब से निकाल रही है । हाल ही में Wipro के चेयरमैन Rishad Premji ने एक एग्जाम्पल देते हुए बताया कि जब हमें पता चला कि हमारे टॉप 20 एम्प्लॉय में से एक मूनलाइटिंग कर रहा है तो उसको फायर करने में सिर्फ 10 मिनट का टाइम लिए था । इस तरह से मूनलाइटिंग करना गलत है क्योंकि जब आप ऑलरेडी एक कंपनी के लिए काम कर रहे हो तो राइवल कम्पनी के लिए काम करना गलत है ।
7. क्या आपने असल जिंदगी में कोई भेड़िया जैसा इंसान देखा हैं ?

दोस्तों वरुण धवन की भेड़िया मूवी का ट्रेलर आपने ज़रूर देखा होगा जो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसमें वह भेड़िया बन जाता है । असल जिन्दगी में भी इसी तरीके का एक व्यक्ति है जिसका नाम ‘Mr. Teddy Bear’ हैं जो भेड़िया की तरह लगेगा । इसे Real-life werewolf भी कहा जा सकता है क्योंकि 13 साल की उम्र से ही अपने पूरे शरीर में वैक्स करवाता आ रहा है ।इसने हर तरह के हेयर रिमूविंग ट्रीटमेंट लेकर देख लिए लेकिन शेव के हर 3 घंटे बाद ही हेयर बहुत तेजी के साथ ग्रो हो जाते थे । शायद इसकी बॉडी में Testosterone बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से इसको यह प्रोब्लम है ।लेकिन अब इस व्यक्ति ने इस सच्चाई को मान लिया है मैं ऐसा ही हूं और इसी के साथ-साथ इसने हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर दिया हैं।