सही फैसला कैसे ले | सही निर्णय कैसे ले 2022

निर्णय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सही फैसला कैसे ले हमारे दैनिक जीवन में हर पल एक ऐसा समय आता है कि हमें कोई ना कोई निर्णय अवश्य लेना पड़ता है ।कभी-कभी हमें समझ नहीं आता कि क्या निर्णय लें? निर्णय लेने के बाद ही हमें पता चलता है कि हमारा निर्णय सही है या गलत। हमारा सही निर्णय ही हमारे भविष्य की नींव रखता है। जब भी कोई निर्णय ले शांत मन से ले क्योंकि जल्दबाजी में लिया हुआ निर्णय आपके जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है। एक सही निर्णय आपके जीवन को एक लक्ष्य देता है, राह की मुश्किलों को आसान कर देता है और आपको जीवन में सफलता दिलवा सकता है ।यह सब निर्भर करता है सिर्फ और सिर्फ आपके निर्णय पर।

सही फैसला कैसे ले
सही फैसला कैसे ले

हर व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता भी अलग-अलग होती है। कोई जल्दबाजी में निर्णय लेता है तो कोई देर से निर्णय लेता है। आप जब भी कोई निर्णय ले उसे शांत मन से ले और एक बार अपने निर्णय पर पुनः विचार अवश्य कीजिए। जब आप जीवन में छोटे-छोटे निर्णय लेते हैं तो यह आपकी निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। एक तरह से यह कह सकते हैं कि धीरे-धीरे आपके मस्तिष्क का विकास होने लगता है । आपके विचार करने की शक्ति भी विकसित होती है । एक सही निर्णय आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है और एक गलत निर्णय आपकी जिंदगी की सीख भी दे सकता है। जब भी कोई निर्णय ले सोच विचार कर और शांति दिमाग से निर्णय लें और एक बार अपने निर्णय पर दोबारा से विचार अवश्य कीजिए ।कभी भी भावनाओं में बह कर निर्णय ना ले। भावनाओं में बहकर लिए गए निर्णय हमेशा गलत होते हैं।

सही फैसला कैसे ले
सही फैसला कैसे ले

सही निर्णय कैसे लें

1. खुद पर विश्वास रखें

जब भी निर्णय ले सबसे पहले खुद पर विश्वास रखें ।जब आप खुद पर विश्वास रखते हैं तो आपके अंदर सकरात्मक ऊर्जा का विकास होता है और यही ऊर्जा आपको सही निर्णय लेने में बहुत मदद करता है । इसकी शुरुआत आप जीवन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निर्णय करके कर सकते हैं।

2. जल्दबाजी में निर्णय ना ले

दोस्तों कभी भी जल्दबाजी में निर्णय ना ले क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय ज्यादातर गलत ही होता है ।कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार शांत दिमाग से सोच-विचार अवश्य कीजिए ।आपके आज का निर्णय आपके भविष्य का आधार बन सकता है । इसीलिए जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय हमेशा सोच विचार कर लीजिए । कही बाद में ऐसा ना हो कि आपको अपनी गलती सुधारने का मौका भी ना मिले। जीवन में गलती को सुधारा जा सकता है पर गलत निर्णय को नहीं ।कई बार हमें इसका पछतावा जिंदगी भर रहता है । इसीलिए जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय करने से पहले अच्छे से सोच विचार कीजिए।

3. भावनाओं में बहकर निर्णय ना लें

दोस्तों कभी भी भावनाओं में बह कर निर्णय ना लें क्योंकि अक्सर भावनाओं में बह कर लिए गए निर्णय गलत ही होते है। ऐसी परिस्थिति में हमारा दिल कुछ और कहता है और दिमाग कुछ और । हम जीवन की समस्याओं में इतना ज्यादा उलझ जाते हैं कि हमें खुद समझ नहीं आता कि क्या सही है और क्या गलत है। आपका एक निर्णय किसी के मान सम्मान को ठेस भी पहुंचा सकता है इसीलिए कभी भी भावनाओं में बह कर निर्णय ना लें।

4. निर्णय लेते समय फायदा- नुकसान देखें

जब भी आप निर्णय ले सबसे पहले लाभ-हानि की एक लिस्ट बना लीजिए ।इससे आपको एक सही निर्णय लेने में काफी हद तक मदद मिलेगी। जब आपके सामने एक लिस्ट तैयार हो जाती है तो आपको समझ आ जाता है कि फायदा किसमें है? कौन सा निर्णय लेने से आपको भविष्य में पछतावा नहीं होगा। इसीलिए जब भी जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय ले सबसे पहले उसके फायदे और नुकसान की लिस्ट अवश्य बना लीजिए।

5. महत्वपूर्ण निर्णय में परिवार को शामिल करें

सही फैसला कैसे ले
सही फैसला कैसे ले

जब आपको जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेना हों और उस समय आप जीवन के ऐसे मझधार में खड़े में हों जहां आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि क्या करे और क्या ना करें। हमारा दिल और दिमाग चाहकर भी हमारा साथ नहीं दे रहा हो तो ऐसे समय में अपने माता-पिता या फिर करीबी रिश्तेदार या दोस्त को भी इस निर्णय में शामिल कर लीजिए ।जो परिस्थिति आज आपके जीवन में आई है वह शायद आपके माता-पिता के जीवन में बरसों पहले आई हो। जीवन का जो अनुभव हमारे माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पास होता है वह अनुभव शायद आपकी अंदर ना हो ।

इसलिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों में हमेशा अपनी माता-पिता या करीबी रिश्तेदारों को अवश्य शामिल कीजिए।यही लोग आपको एक सही निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकते हैं। एक सही निर्णय ही आपको जीवन में सफल व्यक्ति बना सकता है।

6. निर्णय लेने से पहले समस्या को समझे

कोई भी निर्णय लेने से पहले उस समस्या को अच्छे से समझने की कोशिश करें। समस्या की जड़ को जाने। उसे हर दिशा से देखे ।जब आप उस समस्या को समस्या ना समझकर जीवन की एक चुनौती समझ लेते हो तो आपके लिए एक सही निर्णय लेना आसान हो जाता है । समस्या का समाधान ढूंढने से पहले समस्या का कारण जाने और उस समस्या को अच्छे से टटोले। उसी समस्या में आपको कब समाधान मिल जाएगा आपको खुद पता नहीं चलेगा।

7. भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय ले

निर्णय लेते समय भविष्य को ध्यान में अवश्य रखें। कई बार हम जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले लेते हैं जिससे हमें भविष्य में इसका पछतावा होता है । भविष्य में हम चाह कर भी अपने गलत निर्णय को सही नहीं कर सकते। इसीलिए वर्तमान में लिया गया निर्णय ही आपके भविष्य को संवार भी सकता हैं और बर्बाद भी कर सकता है । यह निर्णय बस आप पर निर्भर करता कि आप आज क्या निर्णय लेते हो।

8. एक बार दिल की आवाज जरुर सुने

कभी-कभी हम समस्याओं में इतने ज्यादा उलझे हुए होते हैं कि हमें अपने दिल की आवाज भी सुनाई नहीं देती। निर्णय लेने से पहले एक बार आंखें बंद करके एक गहरी सांस ले और कुछ समय तक अपने मन में चिंतन कीजिए। आपके दिल से एक आवाज़ आएगी उसे ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश कीजिए । कभी-कभी हम बाहरी समस्या में इतने ज्यादा उलझे हुए होते हैं कि हमें अपने दिल की आवाज भी सुनाई नहीं देती ।इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार दिल की आवाज जरूर सुने।

निष्कर्ष
दोस्तों आज हमनें जाना कि हम एक सही निर्णय कैसे ले सकते हैं ? आज का निर्णय कैसे हमारे भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है । कोई भी निर्णय लेने से पहले जल्दबाजी ना करें , शांत दिमाग से निर्णय ले। महत्वपूर्ण निर्णयों में अपने घर के बड़ों को शामिल कीजिए। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार समस्या की जड़ को खोजें ।दोस्तों कभी भी भावनाओं में बहकर निर्णय ना ले क्योंकि भावनाओं में बह कर लिया गया निर्णय ज्यादातर गलत ही होता है । कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार सोच विचार अवश्य कीजिए।

अन्य पढ़े –

Leave a Comment