Motivational Speech in Hindi (प्रेरणादायक भाषण) (Motivational Speech) क्या है? इसका हमारे जीवन में इतना महत्व क्यों है ? प्रेरणादायक भाषण के बिना क्यों हम जीवन में सफल नहीं हो सकते? दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं प्रेरणादायक भाषण के बारे में।
क्या आपको पता है मोटिवेशन का मतलब क्या है ? मोटिवेशन का असली मतलब बहुत कम लोग जानते हैं। इसके बारे में वही बता सकते हैं जो अपने जीवन में सफल हो गए या फिर जो अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं।

मोटिवेशन का मतलब होता है एक ऐसी ऊर्जा ( energy) जो मरे हुए इंसान में भी जान डाल दे । सुनने में यह बहुत अजीब लगता है पर यही सच्चाई है । मोटिवेशन में बहुत ऊर्जा होती है बहुत ज्यादा । किसी को मोटिवेट करने का काम इतना भी आसान नहीं है पर जिंदगी में सभी लोग सफल होना चाहते हैं। मोटिवेशन भी तभी काम करता है जब कोई इंसान अपने लक्ष्य से भटक जाए, ऐसी परिस्थिति में प्रेरणा ही उसे एक सही राह दिखा सकती है और उसे उसकी मंजिल तक भी पहुंचा सकती है । मोटिवेशन एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता बल्कि किसी इंसान के अंदर पैदा किया जा सकता है।
दोस्तों जिंदगी में कुछ भी हो जाए बस कभी अपनी हिम्मत मत हारना ।अगर जीवन में असफलता को गले लगाना पड़े तो खुशी-खुशी गले लगा लेना परंतु कभी हिम्मत मत हारना क्योंकि जब हमें जीवन में असफलता मिलती है तो इस असफलता के साथ एक नई सीख मिलती है। जीवन में परिस्थिति कैसी भी हो बस कभी हिम्मत मत हारना।

सर्वप्रथम जीवन में अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें। उस लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ प्लान A रखें इसमें प्लान B नहीं होना चाहिए अर्थात “करो या मरो “(do and die) का विकल्प रखो मतलब कुछ भी हो जाए मैंने बस इस काम को करना है तो करना है।
असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है अर्थात जीवन में हम काफी बार असफल होते हैं पर इस असफलता से हमारा जीवन खत्म नहीं होता बल्कि इस असफलता से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।जो ज्ञान हमें किताबों से नहीं मिलता वह ज्ञान हमें जीवन के सफ़र से मिलता है।
अब हम बात करने जा रहे हैं कुछ महान लोगों के बारे में जिनके प्रेरणादायक भाषण ने लोगों की दुनिया ही बदल दी
Motivational Speech in Hindi
1. स्वामी विवेकानंद
स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक गुरु तथा समाज सुधारक थे। इनका प्रभाव सिर्फ भारत तक ही नहीं था बल्कि विदेशों तक भी इनका प्रभाव था । यह आज भी युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक है । इन्होंने अमेरिका में एक छोटा सा भाषण दिया था जिस वजह से यह विश्व प्रसिद्ध हो गए। यह सिर्फ भारत की युवाओं के लिए नहीं बल्कि विश्व के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत है।
2. अब्राहम लिंकन( Abraham Lincoln)
यूनाइटेड स्टेट(US) के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 में अमेरिकन सिविल वार के समय एक भाषण दिया था जिसके बाद अमेरिका के इतिहास में इस भाषण को सबसे महान भाषणों में से एक माना जाता है । यह भाषण आज भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
3. महात्मा गांधी
इन्हें कौन नहीं जानता । इन्हे भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रीय पिता है। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है ।यह एक वकील ,राजनीतिज्ञ और औपनिवेशिक शासन के विरोधी थे। इनकी वजह से आज हमारा भारत आजाद है । इन्होंने ही भारत को अंग्रेजों के चंगुल से बाहर निकाला था ।अगर गांधीजी ना होते तो शायद हमारा भारत आज आजाद ना होता और आज भी हमें अंग्रेजों की गुलामी करनी पड़ती है।
4. संदीप माहेश्वरी
आज के समय में संदीप माहेश्वरी को कौन नहीं जानता। आज के समय में युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा के स्रोत हैं। इनके मोटिवेशनल भाषण की वजह से ही काफी सारे युवाओं को जीवन की एक नई दिशा मिली है। यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने ही आज की असफल लोगों में एक नई जान डाल दी है।
5. APJ अब्दुल कलाम
“मिसाइल मैन”(Missile Man) कहे जाने वाले अब्दुल कलाम को आज सब जानते हैं । यह भारत के 11वे राष्ट्रपति थे और युवाओं में जान डालने वाले मोटिवेशनल स्पीकर भी थे। इन्हीं की वजह से भारत के विज्ञान को एक नई दिशा मिली।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सबसे पहले सूरज की तरह जलना सीखो ।
यह अब्दुल कलाम के महान विचारों में से एक महान विचार है।
6. नरेन्द्र मोदी
यह भारत के 14वे प्रधानमंत्री हैं । यह भी हमारे लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं । इनके लगभग सभी भाषण हमेशा प्रेरणा से भरे होते हैं । यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके जीवन में पीछे पलटकर देखा जाए तो हमें कोई ना कोई सीख अवश्य मिलेगी। इन्होंने भी भारत के भविष्य को एक नई दिशा दी।
अन्य पढ़े
- Short motivational story in Hindi for success
- Self respect kaise banaye | सेल्फ रिस्पेक्ट कैसे बनाये