• Privacy Policy
  • Disclaimer
  • About Us
  • Contact Us

Best In Hindi

Best In Hindi

  • home
  • Airport Gyan
  • Top Best
  • Self Improvement
  • Top Gyan
  • Contact Us

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप 2022

15/05/2022 Best In Hindi Leave a Comment

कैसे आप घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप से पैसा कमा सकते हो जी हां दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे मोबाइल ऐप और वेबसाइट के बारे में जिनसे आप घर बैठे काम कर सकते हों और साथ ही साथ एक अच्छी कमाई भी कर सकते हो। आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर/ लैपटॉप जरूर होता है इसके साथ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आज के समय में ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स है जिनके जरिए आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो । जैसे आप फ्रीलांसिंग (Freelancing) , एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) , ब्लॉगिंग (Blogging) , ऑनलाइन ट्रांसलेशन जॉब (Online Translation Job), इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि के जरिए पैसा कमा कर भी अपना भविष्य बना सकते हो।

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप

लेकिन ऐसा नहीं कि अचानक से पैसा आने लगेगा क्योंकि ऑनलाइन काम के कमाई तभी शुरू होती है जब आपको उस चीज की अच्छी खासी जानकारी हो। कोई भी काम शुरू होने के बाद उस काम को चलने में थोड़ा समय लगता है। बाकी आप पर निर्भर करता है कि आप उस काम को कितना समय देते हो और उस काम को कैसे करते हो। जैसे आप फ्रीलांसिंग या फिर एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू किया हैं और आप रोज एक आर्टिकल तैयार करते हो तो उस काम को चलने में थोड़ा समय तो लगता है । आप ऐसे आर्टिकल तैयार करे जो SEO के अनुसार हो और जिसमें आपकी और लोगों की भी रूचि हो । धीरे-धीरे आपका काम चलने लगेगा और आप घर बैठ कर अच्छी कमाई कर सकते हो ।

Table of Contents

  • 1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
  • 2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  • 3. ब्लॉगिंग (Blogging)
  • 4. ऑनलाइन ट्रांसलेशन जॉब (Online Translation Job)
  • 5. यूट्यूब (youtube)
  • 6. ऑनलाइन फोटो बेचने का काम (Online Photo selling Job)

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप


यह शब्द तो आपने सुना ही होगा। यह एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे कर सकते हो । आज के में बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स है जहाँ से आप आसानी से पैसा कमा सकते हो पर आपको उस काम की बेसिक जानकारी होनी चाहिए | काफी सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स हैं जैसे फ्रीलांसर, अपवर्क (upwork) , fiverr इत्यादि I सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपकी रुचि किस काम है और आपको कौन सा काम बहुत अच्छे से आता है। फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर बहुत सारे काम होते हैं जैसे- Video editing, Photo editing, logo making etc हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो ।अगर आपको यह सब काम नहीं आता है तो आप यूटयूब पर जाकर आसानी से यह काम सीख सकते हो । जब आपको इन कामों की बेसिक जानकारी हो जाए तो सबसे पहले आप इन वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाए और काम शुरू करें। अगर आपको डाटा एंट्री का काम बहुत अच्छे से आता है तो आप fiverr और upwork जैसी फ्रीलांसिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

इसमें आपको किसी कम्पनी का कोई प्रोडक्ट बिकवाना है जिससे आपको एक अच्छा कमीशन मिलेगा । दोस्तों इस काम के लिए भी आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठ कर ही आपको यह काम करना है । एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ऐसा कोई ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है जैसा कि आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर लेते हो। काफी सारी एफिलिएट मार्केटिंग हैं जैसे Amazon, Skillshare, Leadpages, Unbounce, Big Commerce इत्यादि जिनसे आप घर बैठ कर भी एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो ।

3. ब्लॉगिंग (Blogging)

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप


ब्लॉगिंग भी घर बैठे पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है। ब्लॉगिंग के लिए कंटेट राइटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपको SEO के अनुसार आर्टिकल लिखना है । लेकिन इसके लिए आपको किसी भी विषय को लेकर एक अच्छी पकड़ होनी चाहिए | आर्टिकल में कभी भी व्याकरण की गलती न करे | ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले SEO कीवर्ड रिसर्च की जानकारी होनी चाहिए। आप हमेशा ऐसे ब्लॉग तैयार करे जिस फील्ड में आपको अच्छा खासा ज्ञान हों । जब धीरे-धीरे आपका ब्लॉग चलने लगेगा और उसमें ट्रैफिक आने लगेगा तब आप एडसेंस ( Adsense) से अनुमति (Approval )लेकर अपने लिए कमाई का एक जरिया खोज सकते हो ब्लॉगिंग में आप एडसेंस अप्रूवल इत्यादि के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी कमाई कर सकते हो ।

4. ऑनलाइन ट्रांसलेशन जॉब (Online Translation Job)

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप


यह जॉब वही लोग कर सकते हैं जिनकी किन्हीं 2 या उससे ज्यादा भाषाओं में पकड़ काफी अच्छी है। इसमें भी आप घर बैठ कर कर ऑनलाइन ट्रांसलेशन का काम करके भी अच्छी पैसा कमा सकते हो।

5. यूट्यूब (youtube)

मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप

यूट्यूब से भी आप कमाई कर सकते हो। इसके लिए सिर्फ आपको यूट्यूब की बेसिक जानकारी लेनी और ऐसी वीडियो डाले जो ट्रेंडिंग ( trending) में भी और उसमें लोगों की रूचि भी हो।आप ऐसी वीडियो डालें जिसमें आपकी अच्छी जानकारी हो जैसे आप Cooking, Dancing, Cricket, Health इत्यादि किसी भी विषय से संबंधित वीडियो बना सकते हो ।आज के समय में यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफोर्म है। आपको बस निरंतर रूप से काम करना होगा और कोई भी कंटेट कॉपीराइट नही होना चाहिए । इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन जब आपका यूट्यूब चैनल चल जाएगा तो आपको काफी फायदा होगा।

6. ऑनलाइन फोटो बेचने का काम (Online Photo selling Job)

अगर आपका शौक है फोटो खिंचना तो आप इसके जरिए भी आसानी से पैसा कमा सकते हो। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी फोटो को बेचकर भी पैसा कमा सकते हो। बहुते सारी वेबसाइट है जैसे shutterstock , Alamy , istock , 500 Px इत्यादि। सबसे पहले आपको उन वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और यह देखना है कि वह किस तरह की फोटो को खरीदते है उसके बाद ही उसमे फोटो डाले। जब आपकी फोटो को कोई खरीद लेगा तो आपको एक अच्छा खासा कमीशन मिलेगा।

निष्कर्ष
इस तरह से हमने जाना कि कैसे हम घर बैठकर भी अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है। बस आपको सबसे पहले उस चीज की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, थोड़ा से धैर्य रखे, और मेहनत बहुत सारी करें । मेहनत और धैर्य आपको तब तक रखना होगा जब तक आपको उस काम में सफलता न मिल जाए।

अन्य पढ़े

  • Attitude development in hindi 2022
  • अपने लक्ष्य को खेल-खेल में कैसे हासिल करें
  • kisi pe depend mat raho
  • गुस्से पर काबू कैसे पाएं | क्रोध कम करने का उप

Top Best, Top Gyan

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Connect With Us

  • Email
  • Facebook

Recent Posts

  • Chudail ki kahani | चुड़ैल की कहानी
  • Business Motivational Story in Hindi 2022
  • Short motivational story in Hindi for success 2022
  • About life in Hindi 2022
  • मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप 2022

Categories

  • Airport Gyan (15)
  • Self Improvement (13)
  • Top Best (10)
  • Top Gyan (9)

यह साइट DMCA द्वारा संरक्षित है

DMCA.com Protection Status

© 2022 Best in Hindi - All Rights Reserved.