Meta का VR Headset लीक हुआ,  ब्लू ओरिजिन का फेलियर कैप्सूल सेफली लैंड हुआ ?

 1. कैसे ब्लू ओरिजिन का फेलियर कैप्सूल सेफली लैंड हुआ ?

दोस्तों ब्लू ओरिजिन ( Blue Origin ) के बारे में आपको पता ही होगा कि कैसे यह स्पेस ट्रैवल करता है । लेकिन हाल ही में ब्लू ओरिजिन का एक अनक्रू मिशन हुआ था जिसमें यह पृथ्वी के एटमॉस्फियर में सुरक्षित लैंड हो गया । दरअसल हाल ही में ब्लू ओरिजिन ने एक मिशन किया था जिसमें इनका कैप्सूल अपने एक रॉकेट के साथ में कुछ रिसर्च इक्विपमेंट लेकर गया था लेकिन जैसे ही यह फेल हुआ इसका यह कैप्सूल अपने आप ही इजेक्ट हो गया और उसके तुरंत बाद ही उस कैप्सूल में जितनी एनर्जी थी ऊपर की साइड आने लगी और उसके बाद यह सेफली लैंड हो गया।लेकिन बाद में पता चला कि यह सब इसके लैंड होने का तरीका है चाहे इस कैप्सूल को कितनी ही ऊंचाई में लेकर क्यों ना जाओ लेकिन यह हर बार ऐसे ही लैंड करेगा।पहले यह बूस्ट होगा और उसके बाद अपने आप ही सेफली लैंड हो जाएगा । यह एक अनक्रू मिशन था और अगर यह क्रू मिशन होता तो शायद इस तरह के फेलियर में इसके साथ कोई भी हादसा हो सकता था ।

2. मेटा का VR Headset लीक हुआ 

हाल ही में मेटा का unreleased नेक्स्ट जेन-वीआर हेडसेट ( Next-gen VR Headset ) लीक हो गया । दरअसल कोई व्यक्ति होटल के अंदर आया था और अपना कुछ सामान होटल में ही छोड़ कर चला गया और जब बाद में देखा गया तो यह मेटा का VR Headset था जो अगले महीने लॉन्च होने वाला था । अब सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो लीक हो चुकी है और आप भी देख सकते हो यह कैसा दिखता है ।

3. गुजरात सरकार ने वेदांता और फॉक्सकॉन के साथ मिलकर एक समझौता साइन किया 

दोस्तों इंडिया के अंदर बहुत सारे लोगों को सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का बेसब्री से इंतजार था और यह बहुत जल्द गुजरात के अंदर शुरू होने वाला है ।13 सितंबर को गुजरात सरकार ने सेमीकंडक्टर सेटअप करने और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए वेदांता और फॉक्सकॉन के साथ एक मेमोरेंडम ( MoU ) साइन किया था। वेदांता और फॉक्सकॉन दोनों ने मिलकर इस सेमीकंडक्टर के प्लांट के ऊपर 1,54,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है जिससे राज्य के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।

4. बरेली में लावा फोन फटने की वजह से 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई 

दोस्तों हाल ही में दिल्ली एनसीआर में रहने वाली एक महिला के साथ बहुत बुरा हादसा हुआ था जिसमें Redmi 6A स्मार्टफोन एक्सप्लोड ( Explode ) होने की वजह से उसकी जान चली गई थी ।ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के फरीदपुर में हुआ जहां लावा फोन की बैटरी फटने से एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गईं।दरअसल यह बच्ची चारपाई पर थी और लावा कीपैड फोन को सोलर पैनल से चार्ज किया जा रहा था तभी ओवरहीटिंग की वजह से यह फोन फटा और यह बच्ची आग की चपेट में आ गई लेकिन इसे उसी समय हॉस्पिटल लेकर जाया गया है लेकिन डॉक्टर ने इसको मृत घोषित किया।

5. रात के समय कैसे सोलर एनर्जी को प्रॉड्यूस किया जा सकता है ?

दोस्तों सोलर पैनल की एक सबसे बड़ी प्रोब्लम यह है कि यह सिर्फ दिन के टाइम ही एनर्जी प्रॉड्यूस कर सकता है इसीलिए कई इंडस्ट्री इसके ऊपर इनवेस्टमेंट करने से बचती है । लेकिन यही पर एक 26 साल के इनोवेटर और एंटरप्रेन्योर ( entrepreneur ) बेन नोवाक ने दावा किया है जिससे रात के टाइम भी सोलर एनर्जी को प्रॉड्यूस किया जा सकता है ।Ben Nowack इससे पहले SpaceX में काम कर चुके है और अभी वह ” Tons of Mirrors Company “ के CEO हैं।नोवाक का कहना है कि अगर हम स्पेस में मिरर लगा दे और सूरज की रोशनी को डिफ्लेक्ट कर दे तो इससे रात के समय भी सोलर एनर्जी को प्रॉड्यूस किया जा सकता है लेकिन यह आइडिया काम नही करेगा क्योंकि अगर स्पेस में मिरर लगा दिया जाए तो पृथ्वी में कभी रात नहीं होगी बल्कि दिन ही दिन रहेगा और यह हमारे वाइल्ड लाइफ के लिए खतरा हो सकता है ।

6. अमेरिका का कहना है चीन के पास है बोरॉन पावर सुपरसोनिक मिसाइल 

दोस्तों अमेरिका का कहना है कि चीन के पास बोरॉन पावर सुपरसोनिक मिसाइल ( Boron Power Supersonic Missile ) हैं जिसके ऊपर वह काफी टाइम से एक्सपेरिमेंट कर रहा है ।यह मिसाइल बहुत ज्यादा पावरफुल है क्योंकि अमेरिका का कहना है कि यह मिसाइल पानी में भी चलती है और हवा में भी चलती है ।

7. एलोन मस्क की कॉलेज गर्लफ्रेंड जेनिफर ग्विन ने एक साल के रिश्ते में इकठ्ठा हुए फोटो और चीज़ों को बेचकर कमाए 1.3 करोड़ रुपये

दोस्तों एलोन मस्क के बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे इस वक्त यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं और इनको गर्लफ्रेंड रखने का शौक कॉलेज टाइम से ही था ।जब एलोन मस्क पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में थे तब वहां जेनिफर ग्विन नाम की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी और 1994 से 1995 तक यह दोनों साथ में थे ।अपने एक साल के रिश्ते में इन्होंने कई फोटो और चीज़ों को अभी तक संभाल कर रखा था लेकिन अभी इनकी फाइनेंशियल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं है इसीलिए इन्होंने इस फोटो और चीज़ों को एक नीलामी में बेचकर $165,000 (1.3 करोड़ रुपये) कमाए ।

8. टीचर ने एक ट्रिकी सवाल से 14 स्टूडेंट्स को पकड़ा जो मोबाइल से चीटिंग करके एग्जाम दे रहे थे 

दोस्तों आजकल के बच्चे स्कूल में फोन लेकर जाते है लेकिन कई बार वह इसका गलत इस्तेमाल भी करते है जैसे एग्जाम टाइम में फोन से चीटिंग करना। और ऐसे बच्चे एग्जाम में अच्छे मार्क्स लेकर क्लास में टॉप भी कर जाते है ।लेकिन एक टीचर ने ऐसे बच्चों को पकड़ने के लिए एक ऐसा ट्रिकी क्वेश्चन पेपर ( Question paper ) तैयार किया ताकि इन बच्चों को पकड़ा जा सके । उस टीचर ने 6th क्लास के बच्चे से 11th क्लास का सवाल पूछ लिया और यही पर जिस स्टूडेंट को पता है यह क्वेश्चन आउट ऑफ़ सिलेब्स है वो इसे स्किप कर देगा और जिसको नहीं पता वो गूगल में जाकर सर्च करेगा और इसी ट्रिकी सवाल के वजह से 14 ऐसे स्टूडेंट को पकड़ा गया है जो हर बार चीटिंग करके पास होते थे ।

Leave a Comment