1. LG ने अनवील किया दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिवाइस

दोस्तोंडिस्प्ले बनाने के मामले में LG का कोई मुकाबला नहीं कर सकता अभी हाल ही में इन्होंने टीवी के साथ रोलेबल डिस्प्ले लॉन्च किया था और अब एलजी ने एक ऐसा डिसप्ले बनाया है जिसे स्ट्रेच भी किया जा सकता है । इस डिसप्ले को 12 इंच से 14 इंच तक फोल्ड , ट्विस्ट और स्ट्रैच किया जा सकता है हालांकि यह काफी ज्यादा एक्सपेंसिव हैं।यह डिसप्लेफोल्डेबल डिवाइस के अंदर बहुत ज्यादा काम आने वाला है और अगर किसी को कोई फ्लैक्सिबल डिवाइस बनाना है तो इसके अंदर यह स्ट्रेचेबल डिवाइस भी यूज़ किया जा सकता हैं । कोई भीवेरिएबल डिवाइस हो गया और ज्यादातर लोग शायद शूज़ में या फिर कपड़ों में इसका यूज़ करने वाले हैं ।
2. Call Of Duty Modern Warfare II : अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर को म्यूट कर दिया जाएगा

दोस्तों Call Of Duty Modern Warfare II ने10 दिन के अंदर ही एक बिलियन यूएस डॉलर की कमाई कर ली है। इसी के साथ-साथ इन्होंने एक ऐसी अपडेट दी हैं जिसके अंदर अगर कोई प्लेयर किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है जैसे कोई voice or text chats करता है तो उसे गेम से म्यूट कर दिया जाएगा । हालांकि उन्हें हमेशा के लिए म्यूट नहीं किया जाएगा लेकिन अगर उस गेम के अंदर गाली-गलौच करते हैं तो वे म्यूट हो जायेंगे। इसी तरह का अपडेट बहुत जल्द Call of Duty Warzone 2.0 में भी आने वाला है ।
3. Deloitte India ने अपने एक एम्प्लॉय को कम्पनी से फायर किया क्योंकि वो एक हैकिंग ग्रुप चलाता था

दोस्तों Deloitte India ने अपने एसोसिएट डायरेक्टर आदित्य जैन को कम्पनी से फायर कर दिया । दरअसल यह WhiteInt नाम से एक हैकिंग ग्रुप चला रहा था इस बात का खुलासा ‘द संडे टाइम्स’ और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन से किया । जब यह बात डेलॉयट इंडिया को पता चली तो उसने तुरंत आदित्य जैन को कम्पनी से फायर कर दिया ।यह इलीगल तरीके से हैकिंग करते थे जिसे hack-for-hire कम्पनी के नाम से भी जाना जाता है और यह ज्यादातर VIP लोगों को टारगेट करते थे ।यह उनका ईमेल , CCTV , कंप्यूटर , मोबाइल बहुत सी चीज़ें हैक करने में यह माहिर थे जिसके लिए यह 3000 यूएस डॉलर से 20,000 यूएस डॉलर भी चार्ज किया करते थे ।इस ग्रुप ने ब्रिटेन के कई सारे लॉयर्स और वहां के VIP लोगों को हैक किया था , इसी के साथ-साथ पाकिस्तान के एक्स पीएम परवेज़ मुशर्रफ़ , BMW के फाउंडर स्टीफन वांटेड का भी के सिस्टम को भी हैक किया था । इसके अलावा इन्होंने बहुत सारे VIP विक्टिम्स को टारगेट किया था इसीलिए डेलॉयट इंडिया ने इसे फायर कर दिया ।
4. AquaVault ने बनाया अल्ट्रा-थिन क्रेडिट-कार्ड-साइज़ का पोर्टेबल चार्जर है

दोस्तों AquaVault ने हाल ही में ChargeCard नाम का एक इन्वेंशन किया है । इसे बाहर के देशों में बहुत ज्यादा यूज किया जाता है हालांकि यह इंडिया के अंदर अभी नहीं आया हैं।यह ultra-thin credit-card-size का पोर्टेबल चार्जर हैं जिसे पोर्टेबल पावर बैंक भी कहा जाता है । यह साइज में क्रेडिट कार्ड जितना ही पतला है जिसे आप अपने पर्स में आसानी से रख सकते हैं। साइज़ में यह 0.25 इंच मोटी हैं और इसमें 2,700 mAhकी बैटरी मौजूद है जिसे आप पर्स में रखकर भी घूम सकते है लेकिन एक चीज का डर होता है कि कही यह पर्स में फट ना जाए इसीलिए थोड़ी सावधानी जरूर रखें।
5. ओकुलस के फाउंडर पामर लक्की ने बनाया एक रियलिस्टिक हेड्सेट

दोस्तों VR Headset पहनकर गेम खेलने का मजा ही कुछ और होता है लेकिन अगर आप एकदम रियलिस्टिक गेमिंग का मजा लेना चाहते है तो इसके लिए Oculus का हैडसेट बहुत ही बढ़िया रहेगा ।अगर गेम के अंदर कोई गेमर मर जाता है तो इस हेडसेट के अंदर से Explosive Charges निकलेगा जो उसी टाइम उसे मार देगा । इस हेडसेट को ओकुलस के फाउंडर Palmer Luckey ने बनाया है फिलहाल के लिए इन्होंने इस हेडसेट की पूरी जानकारी नहीं दी लेकिन Oculus को मेटा ऑन करता है और मेटा इस तरह के प्रॉडक्ट को बिल्कुल भी लॉन्च नहीं करेगा । शायद यह मिलिट्री का कोई प्रॉजेक्ट होगा जिसके लिए यह प्रॉडक्ट बनाया जा रहा है लेकिन अभी इसकी कंप्लीट इनफॉर्मेशन नहीं मिली है ।
6. जॉम्बी एंजेलिना जोली के नाम से फेमस ईरान की इस लड़की ने अपने रीयल फेस का खुलासा किया

दोस्तों इस लड़की को तो आप जानते ही होंगे इस लड़की की फोटो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी और एक वक्त में इसको Zombie Angelina Jolie भी कहा जाता था । ईरान की इस लड़की का नाम सहर तबर है जो जॉम्बी एंजेलिना जोलीजैसी बनना चाहती थी और इसने अपने फेस की करीबन 50 सर्जरी करवाई थी ताकि यह और ज्यादा सुंदर दिख सकें ।ईरान के सख्त कानूनों की वजह से इसे 10 साल की जेल की सजा दी गई थी लेकिन अब इसको रिहा कर दिया गया है हालांकि इसकी सजा पूरी नहीं हुई हैं । अब जेल से बाहर आकर इसने अपना एक इंटरव्यू दिया था जिसमें इसने बताया कि पहले सोशल मीडिया पर जो पिक्चर वायरल हुई थी उस फोटो में गलत लाइटिंग, गलत मेकअप और एडिटिंग की गई थी जिसकी वजह से उनका लुक ऐसा था लेकिन रीयल में इनका लुक अलग हैं।