आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Khud ko kaise badle उससे पहले बात यह आती है कि हम खुद को क्यों बदलना चाहते हैं। जी हां दोस्तों हम अपने जीवन में एक ठहराव की जिंदगी चाहते हैं कोई भी यह नहीं चाहता कि हम अपने आप को बदलें लेकिन परिवर्तन ही संसार का नियम होता है किसी भी दुख से या अच्छी जिंदगी जीने के लिए बदलाव आपको लाना ही होगा और उसके लिए आपको कुछ नियम और कुछ आदतें का पालन करना होगा।

1. पहले निर्धारित करें आप क्या बदलाव चाहते हैं
अगर आपको लगता है आपके जीवन मे कोई विकास नहीं हुआ है और बदलाव की आवश्यकता है तो आप खुद में क्या बदलाव चाहते हैं। इसका फैसला करें एक pen और paper उठाएं और लिखिए क्या आप अपने आप में क्या क्या बदलाव की आवश्यकता चाहते है जैसे कि सुबह जल्दी उठना या अपने गुस्से को काबू करना, दूसरों से अच्छे से बात करना काम में मन लगाना, आलस को दूर करना ऐसे बहुत से जो आप बदलाव चाहते हो तो उन्हें लिखिए और धीरे-धीरे उसको पूरा कीजिए तभी जीवन में कामयाबी मिलेगी।
2. अपना दिन निर्धारित करें
जी हां दूसरा जो पॉइंट है अपना दिन निर्धारित करें सुबह जल्दी उठकर अपने दिन को निर्धारित करें और ऐसे कार्यों(to do list) की योजना बनाएं जिससे आप पूरे दिन में करना चाहते है एक बार जब आपका लक्ष्य पूरा हो जाए तो खाली समय मैं आप आराम कर सकते हैं या कुछ मजा कर सकते हैं।
3. किसी कार्य को पूरा करने के लिए खुद को push करें
जी हां हम किसी भी कार्य को करने के लिए अपने आप को push करें जो आपको पसंद नहीं है लेकिन आपके लिए अच्छा है उस कार्य को करने के लिए अपने आप को force करें चाहे वह सुबह जल्दी उठना क्यों ना हो, जो कार्य आपके लिए मुश्किल हो उसको रोज थोड़ा थोड़ा करें और आप पाओगे कुछ दिन के बाद आपको एहसास होगा कार्य ही नहीं बल्कि आप की यह आदत बन गई है।
4. आगे बढ़ें
यदि आप खुश स्वस्थ हैं और अधिक रहना चाहते हैं तो जिंदगी में आपको हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए आगे बढ़ने का मतलब है कि संसार के साथ नई नई तकनीक के साथ जुड़े और अपने जीवन का विकास करें लोगों से घुल मिलकर रहना, परिवार और दोस्तों को समय दीजिए।
4. खुद को समय सीमा दे
जो भी लक्ष्य आपने पूरा करने की ठानी है उसको एक समय सीमा दीजिए और उस लक्ष्य (target) को उस सीमा के अंदर करने की ठाणे, इससे आपको अपने काम करने की गुणवत्ता का पता लगेगा समय के साथ आपको काम पूरा करने की हौसला मिलेगी।
5. उत्तर देने से पहले हमेशा विराम लें
जब भी आप किसी से मिलते हैं तो आप अपनी तारीफ करने लगते हैं और दूसरों की बात नहीं सुन पाते हैं इससे आपका नेगेटिव इंप्रेशन पड़ता है जब भी आप किसी से मिले तो सबसे पहले दूसरों की बातें सुने और जब भी आप कुछ बोले तो थोड़ा सा विराम ले और सोच समझकर ही बोले जितना पूछा गया है उतना ही बोले।
6. खुद को पहचाने
जी हां दोस्तों जिंदगी में कामयाब होने के लिए आपको खुद को पहचानने की जरूरत है आप जिंदगी से क्या चाहते हैं आपका जिंदगी में क्या मकसद है, इसीलिए जरूरी है खुद को पहचानना इसे आपकी ही जिंदगी आसान होगी और आपके जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कामयाबी मिलेगी।
7. खुद में विश्वास रखें
जी हां दोस्तों जिंदगी में कामयाब होने के लिए आपको बदलाव की जरूरत है और बदलाव के लिए आपको खुद में विश्वास होना चाहिए खुद में विश्वास रखोगे तभी आप कोई कार्य संपूर्ण कर पाओगे आपको विश्वास होना चाहिए कि आप अपनी फ्यूचर में एक कामयाब इंसान बनेंगे।
8.अपने skill को improve करें
जी हां दोस्तों जिंदगी में सफल बनने के लिए आपको अपने स्किल (Skill) को improve करना होगा सबसे पहले एक गोल निर्धारित करें कि आपको एक काम करना है और उसमें जो जो skill हैं उस skill को improve कीजिए और जिंदगी की कामयाबी बेहतर skill होना बहुत जरूरी है और इसी के साथ साथ यह आपको सफलता की ऊंचाई पर ले जाएगा और आपका जीवन बदल जाएगा।
Conclusion
दोस्तों सच बात यह है बदलाव हमारी जिंदगी में बहुत ही जरूरी है इसके बिना हम अपनी जिंदगी का विकास नहीं कर सकते हम समय के साथ बदलते रहते हैं इसीलिए बदलाव भी बहुत जरूरी है और खुद को कैसे बदले (Khud ko kaise badle )आशा करते हैं कि आप यह कुछ नियम और कुछ आदतें अपने जीवन में लागू करेंगे।
अन्य पढ़े
- Self respect kaise banaye | सेल्फ रिस्पेक्ट कैसे बनाये
- Apne aap ko khush kaise rakhe | अपने आप को खुश कैसे रखे