1. ओवरहीटिंग की वजह से पहली बार Apple Watch Series 7 ब्लास्ट हुआ

दोस्तों एप्पल एक बहुत बड़ी कम्पनी है जिस पर हर कोई विश्वास करता है और इसके समार्टफोन को हम बहुत ही ज्यादा सुरक्षित मानते है । हमें ऐसा लगता है कि इनके साथ में कभी भी बैटरी को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती जैसे दूसरे स्मार्टफोन के बारे में सुनने को मिलता है कि ओवरहीटिंग की वजह से ब्लास्ट हो गया तो एप्पल के बारे में अभी तक ऐसी कोई खबर सुनने को नहीं मिली थी । लेकिन हाल ही में Apple Watch Series 7 ब्लास्ट हो गया और अगर आपने भी यही वॉच पहनी है तो आप भी थोड़ा संभल कर रहिए। 9To5 Mac के एक आर्टिकल अनुसार , एप्पल के एक यूजर ने आपबीती बताई है जिसमें उसने कहा है कि उसकी एप्पल वॉच पहले ओवरहीट हुई , उसके बाद उसमे से धुआं निकला और फिर वो ब्लास्ट हो गई । दरअसल सबसे पहले इस वॉच में वार्निंग साइन आया था , उसके बाद यह वॉच ओवरहीट होने लगी जिसके बाद इस यूजर ने वॉच को अपने से दूर कर दिया और उसके बाद इस वॉच का डिसप्ले क्रैक होने लगा और फिर यह वॉच ब्लास्ट हो गया ।इसके बारे में एप्पल सपोर्ट टीम को भी बताया गया और उसके बाद इसको रिप्लाई भी आया कि इस वॉच को पिकअप करेंगे और उसके बाद में एप्पल की लैब में इस वॉच को इन्वेस्टिगेट किया जाएगा ।लेकिन इसी के साथ-साथ इस व्यक्ति को एक डॉक्यूमेंट भी साइन करने के लिए कहा गया जिसमें कहा गया था कि इसके साथ जो भी हादसा हुआ इसके बारे में वह किसी को नहीं बताएगा और ना ही किसी सोशल मीडिया में इसे शेयर करेगा लेकिन इस व्यक्ति ने साइन करने से मना कर दिया जिसके बाद यह वॉच एप्पल की टीम ले गई । इसी के साथ-साथ इस व्यक्ति ने इस मामले का खुलासा किया कि किस तरह से इसकी एप्पल की वॉच ब्लास्ट हुई और किस तरह से एप्पल की टीम इससे लीगल डॉक्यूमेंट्स पर साइन करवाना चाहती थी । दोस्तों एप्पल यहां पर इस बात को दबाना चाहती थी क्योंकि वह एक बहुत ही रिप्यूटेड कंपनी है और उसके साथ कभी भी ऐसा इंसिडेंट नहीं हुआ है लेकिन एप्पल वॉच सीरिज 7 के साथ में पहली बार ऐसा हुआ है जो हाइलाइट में आया है ।
2. Jio Welcome offer : सभी को दिया जाएगा 1 Gbps का 5G इंटरनेट कनेक्शन

दोस्तों जिओ ने दशहरे के दिन ही 5G का ट्रायल्स लॉन्च कर दिया हैं जिसकी शुरुआत की गई है _ दिल्ली , मुंबई , कोलकाता और वाराणसी के अंदर जहां पर आपको 5G का 1 gbps का कनेक्शन मिल जाएगा। इसके लिए आपको कोई भी नया सिम लेने की जरूरत नहीं है , आपके पास जिओ 4G सिम होना चाहिए और आपका फोन 5G कनेक्शन के लिए कंपैटिबल होना चाहिए। आपको इस वेलकम ऑफर के लिए कुछ करने की ज़रूरत नहीं है अगर आपका फोन इस 5G कनेक्शन के लिए कंपैटिबल हुआ तो यह ऑफर अपने आप आपके पास आ जाएगा । दरअसल यह वेलकम ऑफर इसीलिए दिया जा रहा है ताकि लोगों को इसकी आदत डाली जाए और इसके बाद वह दुबारा से 4G कनेक्शन की तरफ ना जा पाए ।
3. एटलस वीपीएन 2022 की लिस्ट : गूगल क्रोम सबसे ज्यादा Riskiest browser हैं

दोस्तों हाल ही में एटलस वीपीएन ( Atlas VPN ) ने 2022 की सबसे ज्यादा Riskiest browser की लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा Riskiest browser है गूगल क्रोम इसमें 303 कमजोरियां ( vulnerabilities ) पाई गई है ,इसके बाद Mozilla’s Firefox browser में 117 है , Microsoft Edge में 103 लूफोल ( loophole ) है , एप्पल के सफारी में 26 लूफोल है और सबसे सेफ ब्राउज़र Opera हैं जिसमे अभी तक एक भी लूफोल नहीं पाया गया है ।
4. IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने मेड इन इंडिया मोबाइल का ड्रॉप टेस्ट किया

दोस्तों जब भी आप कोई मोबाइल खरीदते होंगे तब उसका रिव्यू ज़रूर देखते होंगे जहां पर उसका ड्रॉप टेस्ट , बैंड टेस्ट , कई सारी चीज़ें चेक करते है कि वह मोबाइल सही है या नहीं। अभी हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट हुआ था जहां पर IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव जिन्होंने मेड इन इंडिया मोबाइल का ड्रॉप टेस्ट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी ।
5. डोमिनोज के एक सुपरफैन ने फ्री पिज़्ज़ा के लालच में अपनी leg पर डोमिनोज का टैटू बनवाया

दोस्तों आपने ऐसे बहुत से फैन भी देखे होंगे जो उनसे रिलेटेड कोई टैटू बनवा लेते हैं। इसी तरह से डोमिनोज का एक सुपरफ़ैन है जिसने डोमिनोस का ही टैटू बनवा लिया कि इससे मुझे फ्री का पिज़्ज़ा मिलना शुरू हो जाएगा ।ब्रिटेन के ज़क टकर ने यह सोचकर अपने Leg पर टैटू बनवा लिया कि उसे डॉमिनोज फ्री में पिज़्ज़ा देगा और इस टैटू के लिए उसने 8000 रूपये खर्च किए । ज़क टकर हर साल डोमिनोस के पिज़्ज़ा पर करीबन 1 लाख रुपए खर्च करता है लेकिन डोमिनोज इतना पागल नहीं है कि सिर्फ इसके 8000 रूपये के टैटू के लिए इसे पिज़्ज़ा ही फ्री दे देगा तो कोई भी बिजनेसमैन ऐसा नहीं करेगा ।अभी तक इस सुपरफ़ैन को डॉमिनोज की तरफ से कोई भी रिप्लाई नहीं आया है ।