Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi

Inspirational stories of great Indian. Personalities in Hindi दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है भारत के ऐसे महान हस्तियों बारे में जिनके व्यक्तित्व ने हमारे जीवन को एक नई दिशा दी है और यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि अगर यह लोग कर सकते है तो हम क्यों नहीं कर सकते । जब आप इन महान लोगों के जीवन के बारे में जानोगे तो आपको अपनी समस्या बहुत छोटी लगने लगेगी। जीवन है तो उसमें कठिनाइयाँ भी होंगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप कोशिश करने से पहले ही हार मान लो।

Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi
Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi

अगर आप सफलता को गले लगाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको जिंदद को गले लगाना होगा । अगर जिदद अपने लक्ष्य के लिए हो तो सफलता भी आपके कदमों में आ जाएगी। जिंदगी का सफर बहुत लंबा भी है और कठिन भी है बस आपने रूकना नहीं है धीरे-धीरे चलते चले जाना है । जब तक आप अपनी मंजिल को पा नहीं लेते आपको खुद पता नहीं चलेगा कि आप कब अपनी मंजिल तक पहुंच गए हो। कब तक आप दूसरों से प्रेरणा लेते रहोगे खुद भी इतने सफल हो जाओ कि आपसे भी कोई प्रेरणा ले। आइए अब हम ऐसे महान लोगों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने मेहनत और कोशिश के बल पर इस पूरी दुनिया में नाम कमाया और आज हम सभी के लिए यह एक प्रेरणा के स्त्रोत है।

Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi

1. रतन टाटा

Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi
Inspirational stories of great Indian Personalities in Hindi


रतन टाटा को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जानता है। इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को गुजरात के सूरत में हुआ था । आज यह एक बहुत ही सफल कारोबारी है। जब भी किसी व्यक्ति ने इनका विरोध किया तो इन्होने जुबान से नहीं बल्कि अपने काम से उस इंसान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। जब रतन टाटा ने Jaguar and Land Rover को टेकओवर किया था तो लोग उन पर बहुत हंसे थे और यह भी कहा था कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती है। जैसे ही रतन टाटा ने इसे टेकओवर किया स्टॉक्स मार्केट एकदम से गिरा जिससे रतन टाटा रातों रात सड़क पर आ गए।

शायद यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल निर्णय था लोग उन्हें पागल कह रहे थे। रत्न टाटा की एक लाइन बहुत प्रसिद्ध है ” मैं कोई भी निर्णय सही या गलत समझ कर नही लेता बल्कि उस निर्णय को लेने के बाद सही साबित करता हूँ “। उस समय लोग रतन टाटा पर बहुत हंस रहे थे और आज Jaguar & Rover टाटा कंपनी को राजस्व (Revenue) देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

जीवन में लोग हंसेंगे भी और ताना भी मारेंगे क्योंकि जीवन मे क्रांतिकारी लोगों के साथ ही ऐसा होता है ।आम लोगों को तो दया की नजरो से देखा जाता हैं। रतन टाटा ने टाटा ग्रुप का राजस्व 40 गुना बढ़ाया, प्रोफीट 50 गुना बढ़ाया।भारत मे 90% स्टार्टअप पाँच सालों में फेल हो जाते हैं और जो बचे हुए 5% है वो अगले दस सालों तक चल पाते हैं लेकिन टाटा ऐसी कंपनी है जो 150 सालों से चली आ रही है।

आज टाटा कंपनी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है पूरे विश्व में इसकी 100 से ज्यादा कंपनियां हैं और टाटा ग्रुप एक ऐसी कंपनी है जो अकेले भारत को 50,000 करोड़ का टैक्स देती है। इतना टैक्स असम, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, गोवा मिलकर भी नहीं दे सकते जितना टैक्स अकेला रतन टाटा देता है। रतन टाटा की एक खासियत यह है इनको जितना तंग करो यह उतना ही ज्यादा तरक्की करते जाते है।आज रतन टाटा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

2. स्वामी विवेकानन्द


स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के लिए एक आदर्श बने हुए हैं।इनका जन्म 12 जनवरी 1863 में कलकत्ता ,पश्चिम बंगाल में हुआ था।स्वामी विवेकानन्द का वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। इन्हें बचपन से ही वेद, रामायण, भगवत गीता, वेदान्त, महाभारत इत्यादि जैसे धार्मिक ग्रंथ पढ़ने का शौक था। बचपन से ही इनकी यादाश बहुत तेज थी जिसे देखकर बड़े बड़े लोग भी हैरान हो जाते थे।

1893 में अमेरिका के शिकागो में स्थित विश्व धर्म महासभा में इन्होंने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था। इनके भाषण की पहली लाइन थी “Sisters and Brothers of America” इस लाइन ने अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का दिल जीत लिया। इस लाइन से वो हमे यह समझाना चाहते थे कि उनकी नजर में किसी भी देश, धर्म, जाति, रंग के लोग हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उनके लिए सभी एकसमान है। इससे यह पता चलता है कि उनकी विचारधारा कैसी हैं वो सामने वाले व्यक्ति को अपना समझते है । इस तरह से इन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर में पहचान दिलाई थी।

भारत में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को ” राष्ट्रीय युवा दिवस “ के रूप में मनाया जाता है । इनके जीवन से प्रभावित होकर कई महान हस्तियों ने जैसे नरेंद्र मोदी , निकोला टेस्ला इत्यादि ने विवेकानंद के जीवन शैली को अपनाया और एक सन्यासी की तरह जीवन जीना शुरू किया। एक इंसान जिसने सारे सांसारिक सुख और बंधनों को त्याग कर स्वयं को बंधन मुक्त किया जिसका एक ही प्रेम था उसका देश वो और कोई भी बल्कि स्वामी विवेकानंद है।

निष्कर्ष


इस तरह से हमने ऐसे दो महान हस्तियों के बारे में जाना जिन्होंने जीवन में कभी हार नही मानी और तब तक कोशिश करते रहे जब तक कि इनको मंजिल नहीं मिल गई। उनके जीवन में कठिनाइयाँ भी बहुत आई यहां तक कि लोगों ने उनको पागल भी कहा लेकिन दुनिया को अनसुना करके उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया और आज आप सभी देख सकते हो पूरी दुनिया अब उन्हें एक आदर्श के रूप में देखते है और उनके जीवन से काफी ज्यादा प्रेरित भी है। अगर यह लोग उस समय दुनिया की परवाह करते तो शायद आज इन्हे कोई भी नहीं जानता। इस दुनिया में अपनी पहचान खुद बनानी पड़ती है भले ही यह पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो आपका मजाक उड़ाएं फिर भी आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ आपके लक्ष्य पर होना चाहिए।

Leave a Comment