आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि घरेलू हवाई यात्रा के क्या नियम होते हैं और आपको बताएंगे कि एयरपोर्ट पर कोरोना कॉल पर क्या नियम का पालन करना होता है वैसे तो lockdown खत्म हो चुका है, फिर भी हमें करोना काल के नियम को follow करना है।

हवाई यात्रा के नए नियम 2022
Rule no 1
आप जिस state पर जा रहे हैं उस state का आपको rule and regulation or guidelines को फॉलो करना होगा ना कि जिस state से आप जा रहे हैं कुछ स्टेट्स पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी नहीं है पर आपको हर स्टेट वाइज गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा और आजकल हर जगह वैक्सीनेशन की भी मान्यता जरूरी हो गई है अच्छी बात यह है कि अगर आपने वैक्सीनेशन dose लग चुके हैं तो आपको कुछ स्टेट में RT-PCR की रिपोर्ट carry करना जरूरी नहीं होगा।
आप निचे दिए गए लिंक में जा कर एयरलाइन्स द्वारा स्टेट वाइज गाइडलाइन्स चेक कर सकते है।
Rule no 2
आपको एयरपोर्ट से आने से पहले आपको वेब चेक web check इन करा लेना चाहिए जिससे कि आपको एयरलाइंस द्वारा ऑनलाइन टिकट प्राप्त हो जाएगी और आपको लाइन में बोर्डिंग पास के लिए लगना नहीं होगा या तो आप कियोस्क मशीन पर भी अपनी बोर्डिंग पास बाय self खुद निकाल सकते हो।
एयरपोर्ट पर आने से पहले आपका स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जिसमें कि आपका टेंपरेचर चेक किया जाएगा आप निश्चित रूप से जांच लें कि आप को बुखार या कोई लक्षण ना हो क्योंकि अगर आप का तापमान ज्यादा होगा तो आपको एयरपोर्ट पर आने नहीं दिया जाएगा।
Rule no 3
जब भी आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आप डबल मास्क का प्रयोग करें और आपको फ्लाइट में बीच की सीट मिलती है तो पीपीई किट पहनना जरूरी है अगर आपको साइड की सीट मिलती है तो आपकी मर्जी है कि आप पी पी किट पहने या ना पहने।
अपने पास हैंड सैनिटाइजर hand sanitizer bottle जरूर रखें और जरूरत पढ़ने पर sanitize करते रहे हर चीज को।
Medical condition ka koi bhi information nahi hai ki kon se condition ka patient Allow hai ya nai kya koi jakhmi patient travel flight me kar sakta hai ya nai mere pair me jakham ban gya hai or use cover bhi nahi kar sakta to kya mai travel kat sakta hun
bilkul aap travel kar sakate ho par jo bhee airline se aap treval kar rahe ho us airline ko aap ek baar inform zarur kar dena.