किसी भी विशेष Flight की स्थिति या किसी भी फ्लाइट को ट्रेस करना (Flight Radar 24) के रूप में ज्ञात Application के उपयोग से आप आसानी से Flight को ट्रैक कर सकते हो । यह ऐप्पल स्टोर (Apple Store) और प्ले स्टोर(Play Store) दोनों पर उपलब्ध है। flightradar24.com में जा कर click कर के आप आसानी से वेबसाइट में जा कर फ्लाइट को ट्रैक(Track ) कर सकते है।
एप्लिकेशन न केवल ऑनलाइन उड़ानों का विवरण प्रदान करती है, बल्कि यह भी कि दुनिया भर में किसी भी हवाई अड्डे के सभी आगमन (Arrival) और प्रस्थान (Departure) को भी देख सकते है। Flight को Live और किस समय तक वो आने वाली है यह सब जानकारी फ्लाइट राडार की मदद से आप देख सकते हो।

फ़्लाइट राडार को 2006 में स्वीडिश द्वारा एक इंटरनेट-आधारित सेवा द्वारा लॉन्च किया गया था, जो वाणिज्यिक (Commercial) विमानों की लाइव ट्रैकिंग प्रदान करता था , जिसमें उड़ान की जानकारी, विमान का प्रकार, विमान पंजीकरण संख्या शामिल थी। मार्च 2020 ADS-B data जो भी सॅटॅलाइट द्वारा लिया जाता था वो सभी लोगो के लिए उपलब्ध कराया गया जिससे कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है।
अब आप यह सोचोगे की यह काम कैसे करता है तो दुनिया के सभी विमानों में एक पावरफुल GPS लगा होता है जिस से विमान की लाइव लोकेशन फ्लाइट राडार द्वारा ट्रेस कर ली जाती है, जो की कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी जगह से कर सकता है।
Step 1
Flight Radar की वेबसाइट में जा कर आप सीधा फ्लाइट को सर्च कर सकते है। या तो निचे दिए लिंक से आप direct Flight Radar की वेबसाइट पर जा सकते है Flightradar.com और आप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से भी भी उपलब्ध एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो।

Step 2
Flight Radar को ओपन करने के बाद आप Right corner में सर्च बटन में आप Flight No या तो IATA CODE 3 डिजिट जो की एयरपोर्ट का कोड होता है, वह लिख कर Enter कर के फ्लाइट को सेलेक्ट कर ले सेलेक्ट करने के बाद आपको Flight की पूरी जानकारी मिल जाएगी की वो कहा से चली है, और कितने बजे तक पहुंचगी और उसकी लाइव लोकेशन आप मैप में देख सकते है।
यदि आपके आपके पास कोई फ्लाइट नंबर नहीं है तो आप randomly भी दुनिये के किसी भी एयरपोर्ट में क्लिक कर के भी दिन भर की फ्लाइट को ट्रैक कर सकते है। मेनू सेक्शन में आपको Data/History में जा कर एयरपोर्ट को सेलेक्ट करना है तो आप Country सलेक्ट कर के एयरपोर्ट में सभी फ्लाइट को ट्रैक कर सकते है।
Step 3
जैसे की आपको map में दिख रहा होगा की जो आपने फ्लाइट सर्च की है उसकी लाइव लोकेशन आपको मैप में दिख रही होगी की फ्लाइट कब तक आने वाली है। किसी भी particular फ्लाइट को ट्रैक करने के लिए वस आपको बस फ्लाइट नंबर डाल के फ्लाइट को सेलेक्ट कर के ट्रेस करना है ।

फ्लाइट राडार में आप एयरपोर्ट wise भी search कर सकते है या तो map में शो हो रहे एयरपोर्ट डेस्टिनेशन वाइज भी सलेक्ट कर सकते हो। इसमें आपको Aircraft info, Flight info, Arrival flight, Departing flight, सभी का विस्तार से डिटेल मिल जाएगी।
आशा करता हु की आप सीख पाए होंगे की लाइव फ्लाइट की लोकेशन का पता कैसे करते है और किसी भी फ्लाइट को ट्रैक करना कितना आसान है।