Stanford University ने तैयार किया एक Exoskeleton Boot,Turbine Prototype ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. Elon Musk ने 1 घंटे में 10,000 परफ्यूम सेल किया

दोस्तों आज के टाइम में एलोन मस्क को हर कोई जानता है यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी है और इन्होंने कई सारी चीज़ें बनाई है जैसे _ SpaceX , स्टारलिंक सैटेलाइट , और अभीन्यूरोलिंक के ऊपर काम कर रहे है । इनके हमेशा कोई न कोई प्रोजेक्ट चलते रहते है लेकिन इन्होंने कई अजीबो- गरीब चीज़ें भी बेची है जैसे बोरिंग कम्पनी का Flamethrowers , यहां तक की whisky की बोतल भी बेचनी शुरू कर दी थी और वो खाली बोतलें भीहजारों यूएस डॉलर में सेल हुई थीं क्योंकि वो एक लिमिटेड एडिशन में थी । हाल ही में एलोन मस्क ने ” Burnt Hair ” नाम से एक परफ्यूम सेल किया था । इन्होंने एक घंटे के अंदर ही 10,000 परफ्यूम सेल कर दी जिसमें एक परफ्यूम 100 डॉलर की थी । दरअसल एलोन मस्क ने अपने ट्विटर में अपना बायो चेंज करके Perfume Salesman लिखा था जिसके बाद उनकी 10,000 परफ्यूम एक घंटे में ही सेल हो गई और इससे 1 मिलियन की कमाई हुई हालांकि एलोन मस्क के लिए 1  मिलियन इतना ज्यादा मायने नहीं रखता होगा क्योंकि इनकी नेटवर्थ बिलियंस ऑफ यूएस डॉलर है । लेकिन फिर भी इन्होंने अपने बोरिंग कम्पनी में इस परफ्यूम को बनाकर सेल किया और ऐसी बहुत सी चीज़ें की जो आपको बेकार लगेंगी ।

2. Stanford University ने डेवलप किया एक Exoskeleton Boot

दोस्तों जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है तो हमारे चलने की स्पीड भी कम हो जाती है । यही पर यूएस के स्टैनफोर्डयूनिवर्सिटी के रिसर्च ने एक ऐसा Exoskeleton Boot तैयार किया है जिसको पहनने के बाद 17% कम एफर्ट लगाने पर भी आपकी नॉर्मल स्पीड से 9% तेज हो जाएगी । यह एक तरीके से आपका आर्टिफिशियल मसल है जो आपकी टांगों को अगला स्टेप लेने में थोड़ा सा push करेगा । यह बूट उन लोगों के लिए है जो स्लो चलते या फिर बूढ़े-बुजुर्ग भी इसका इस्तेमाल कर सकते है या फिर वह लोग जिनके पैरों में कोई चोट लगी हो और वह सही से चल नहीं पा रहे है तोयहउनके भी काम में आ सकता है ।

3. एक Turbine Prototype ने एक दिन में इतना ज्यादा पावर जनरेट किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया 

दोस्तों इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस करने के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन अब सारी दुनिया रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ आगे बढ़ रही है और यही पर विंड टरबाइन प्रोटोटाइप ने  Siemens Gamesa नाम से एक प्रोटोटाइप तैयार किया है । इस टरबाइन ने एक घंटे में 359 मेगावाट पावर जनरेट करके World Record बना दिया है । यहइतनी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है जिससे एक दिन में 18,000 घरों को लाईट मिल सकती हैं ।

4. Us आर्मी ने माइक्रोसॉफ्ट को 22 बिलियन यूएस डॉलर की नेटवर्थ का एक प्रॉजेक्ट दिया

दोस्तों यूएस आर्मी नेमाइक्रोसॉफ्ट को हेडसेट्स बनाने के लिए 22 बिलियन यूएस डॉलर का एक कॉन्ट्रैक्ट दिया था जिससे कि उनके सोल्जर और भी ज्यादा स्मार्ट हो सके । सोल्जर एक ऐसा हेडसेट्स चाहते थे जिसमें वह उसे पहनते ही अपने दुश्मन को ट्रैक कर पाए चाहे वह कही भी छुपा हो । दरअसल इस स्मार्ट हेडसेट्स के अंदर कई सारी चीज़े एड की गई थी लेकिन यह यूएस आर्मी के टेस्ट के अंदर फेल हो गई । इसी के साथ-साथ इसमें परफार्मेंस को लेकर भी कुछ इश्यू है और कई एक्सपर्ट ने तो यह तक कह दिया है कि इससे तो हमारे सोल्जर मारें जायेंगे क्योंकि इस हेडसेट्स में जिस तरह के डिसप्ले का इस्तेमाल किया गया है उसकी रोशनी से दूर बैठा दुश्मन भी अलर्ट हो जाएगा । यानी बड़े आराम से तुम अपनेसोल्जर की लोकेशन दिखा रहे हो इस स्मार्ट हेडसेट्स से तो इसको फेल करार दिया गया ।यह पूरा प्रॉजेक्ट 22 बिलियन यूएस डॉलर की नेटवर्थ का था हालांकि  Microsoft दुबारा से इस गोगल में कोई न कोई बदलाव जरूर करेगा ।

5. बेंगलुरू के एक व्यक्ति ने अपनी कार को चूहों से बचाने के लिए ऐसे कवर किया

दोस्तों कई बार चूहों की वजह से कार केअंदर कुछ इलेक्ट्रिकल खराबी आ जाती है क्योंकि आपकी कार के अंदर चूहे घुस जाते हैं और उसकी इलेक्ट्रिकल वायर काट देते हैं । इसी प्रॉबलम का सोल्यूशन निकाला है बेंगलुरू के एक व्यक्ति ने , यह अपनी कार को कुछ इस तरीके से पार्क करता है जिसके आस-पास स्टील का फ्रेम लगा हुआ जहां यह चूहे दिखाई भी नहीं देंगे ।

6. क्या आपने किसी cheater को एग्जाम में ऐसे चीटिंग करते देखा है ?

दोस्तों एग्जाम चाहे कोई भी हो लेकिन वहां कोई ना कोई चीटर जरूर मिल जाता है । Cheater भी कोई ना कोई ट्रिक निकाल लेते है ताकि किसी भी तरह से वह एग्जाम में पास हो जाए । पुराने टाइम में लोग छोटी फोटोकॉपी करके चीटिंग करते थे लेकिन इस ट्रिक को अब कोई पसंद नहीं करता । अब तो चीटिंग के लिए भी हाईटेक तरीके यूज होते है जैसे _ कानों में कोई माइकफोन स्पीकर लगा लिया । क्या आपने कभी इस तरीके का भी ट्रिक देखा है जिसमें एकपेन के ऊपर ही इस तरीके से कढ़ाई सी कर दी गई है जिसे देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि कोई डिजाइन है लेकिन यह डिजाइन नहीं बल्कि आंसर शीट हैं ।







Leave a Comment