
दोस्तों आज की न्यूज में हम बात करने जा रहे है Drinik Android Trojan के बारे में , यह एक ऐसा मैलवेयर है जिसने 18 इंडियन बैंक को टारगेट किया हैं। अगर आपका भी अकाउंट SBI या फिर 17 और बैंको में है तो आपके अकाउंट से भी पैसे खाली हो सकते हैं । बहुत से लोगों का सवाल होता है कि यह मैलवेयर कहां से आया ? इससे कैसे बच सकते है ? हालांकि यह मैलवेयर बहुत पहले से है लेकिन अभी यह एक ऐन्ड्रॉइड ट्रोजन के रूप में सामने आया है।यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एप्लीकेशन के रूप में आपके फोन में आता है और फिर आपके बैंक के सारे पैसे खाली कर देता है। अब हम इस मैलवेयर के बारे में डिटेल में बात करेंगे ।
यह मैलवेयर कैसे काम करता हैं?
सबसे पहले आपके पास एक SMS आता है जो दिखने में ऐसा लगेगा जैसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से या फिर आपके बैंक से आया है। आपको शायद पता ना हो जब भी आपके पास इनकम टैक्स या फिर बैंक की तरफ से SMS आता हैं उनमें नंबर नहीं होता । इनमें कुछ छोटे-छोटे से वर्ड लिखे हुए आते है जैसे TM RBI , TM SBI ऐसे कुछ भी लिखा आता है , पूरा नंबर कभी नहीं होता । इसी चीज़ का फ़ायदा उठाते हैं हैकर और अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आए जिसमे कोई लिंक हो उसे कभी भी क्लिक ना करें । अगर आप इस लिंक को क्लिक करते हो तो आपके फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है औरएक वेबपेज खुलता है जो आपको यह कहता है कि बहुत जल्द आपके यहां रेड पड़ने वाली है क्योंकि आपका इनकम टैक्स पेंडिंग हैया फिर यह मैसेज आ सकता है कि आपके बैंक का KYC पेंडिंग है तो किसी भी तरह से वह आपके फोन में वो एप्लीकेशन डाउनलोड करवा देंगे। अब जैसे ही आप उस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करोगे करके इन्स्टॉल करोगे, आपके पूरे सिस्टम का एक्सेस उस हैकर के पास चला जाएगा और आपके फ़ोन में एक ऐसा वायरस आ जाएगा जो लगातार आप पर नजर रखेगा ।यह इतना ज्यादा खतरनाक है कि यह गूगल के प्ले प्रोटेक्ट को भी डिसेबल कर देता है
ज्यादातर यूजर को पता नहीं होता कि उसके फोन में जो एप्लीकेशन है वो सेफ एंड सिक्योर हैं या नहीं? वो तो यही सोचते है कि यह मैसेज मुझे इनकम टैक्स या फिर बैंक की तरफ़ से आया है वो एप्लीकेशन जैसे ही आपके फोन में इंस्टॉल होगा सारा स्क्रीन रिकॉर्ड उस हैकर के पास चला जाएगा और आपके फोन में जितनीभी बैंक ऐप्लिकेशन और UPI हैं सबका एक्सेस उसके पास चला जाएगा । यह काफी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह 18 बैंक की एप्लीकेशन को आसानी से भेज सकते है और इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है ।
कैसे आप इस मैलवेयर से बच सकते है ?
अगर आपके पास किसी ईमेल या SMS के द्वारा कोई भी लिंक आए तो उसे क्लिक नहीं करना है और ना ही किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है । आजकल हरेक इंसान को आइडिया लग जाता है कि क्या सेफ है और क्या नहीं? अगर आपको बैंक से रिलेटेड कोई भी काम कराना है तो आप ब्रांच में जाकर कराओ। किसी भी छोटे-मोटे काम जिसमें आपको अपना पिन शेयर करना पड़े या फिर अपनी कोई पर्सनल डिटेल्स जैसे CVV शेयर करना हो , इस मामले में किसी पर भी ट्रस्ट ना करें यहां तक के बैंक के अधिकारियों को भी नहीं देनी चाहिए ।अगर आप भी इस मैलवेयर से बचना चाहते हो तो बैंक में जाकर काम करवाओ और अगर टैक्स पेंडिंग हैं तो इनकम टैक्स ऑफिस में जाकर कम्युनिकेट करो यानी आपके फोन में कोई भी लिंक आए तो उसे क्लिक नहीं करना है ।
अगर आपने अपने फोन को Route किया है तो उसमें बैंक से रिलेटेड कोई भी एप्लीकेशन मत डालो । अगर आपके घर में कोई बच्चा या बहुत से लोग आपका फोन इस्तेमाल करते हैं तो उसमें बैंक की ऐप्लिकेशन नहीं डालनी हैं । आपको सावधान रहना है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन में ऐसी कोई एप्लीकेशन ना डालें क्योंकि यह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है ।Drinik नाम का यह मैलवेयर बहुत ज्यादा खतरनाक है इसीलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और आरबीआई की जितनी भी अथॉरिटी है यह लोगों को सचेत कर रही है कि इससे बच कर रहिए। I assist नाम की कोई भी ऐप्लिकेशन एपी के फॉर्मेट में नहीं डालनी है ।अगर कोई भी आपको sms के जरिए लिंक भेजे तो उस पर विश्वास मत करना क्योंकि अभी हाइअलर्ट का दौर चल रहा है।
Drinik Android trojan एक ऐसा मैलवेयर है जो आपके फोन का फाइल एक्सेस भी ले लेता है ।जब तक ट्रस्ट ना हो किसी भी फालतू लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें । चाहे वह मैसेज आपके किसी दोस्त ने भेजा हो विश्वास मत करो क्योंकि क्या पता वह मैसेज आपके दोस्त ने नहीं बल्किउस हैकर ने भेजा हो जिसने आपके दोस्त का अकाउंट भी हैक कर रखा हों। आपके दोस्त के अकाउंट के जरिए आपको sms कर रहा हो ताकि आप उस लिंक को क्लिक करो और आपके अकाउंट में जितना भी पैसा है वो किसी और के पास चला जाएगा।
किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले सोचे कि कही यह किसी हैकर का बिछाया हुआ कोई जाल तो नहीं तो इस मैलवेयर से बचकर रहे।