Best Life Thoughts in hindi

Best Life Thoughts in hindi

1) खुद को किसी से कम मत समझना
तुममें भी कुछ बात है
कुछ करने के जज़्बात है
ठान लिया तो नामुमकिन कुछ नहीं
बदल दो जो हालात है।

Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi

2) पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों
पीठ पीछे से ही मिलते हैं।

Best Life Thoughts in hindi

3) अपनी उम्र और पैसों पर
कभी घमंड मत करना
क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके
वो यकीनन खत्म हो जाती है।

Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi

4) आधी जिंदगी गुजार दी
हमने पढ़ते-पढ़ते
और सीखा क्या
एक दूसरे को नीचा दिखाना ।

Best Life Thoughts in hindi

5) अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो जिंदगी में
सही फैसलों को चुनता है।

Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi

6) जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए
कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े।

Best Life Thoughts in hindi

8) मां बाप की नसीहत सबको बुरी लगती है
लेकिन मां बाप की वसीयत सबको अच्छी लगती है।

Best Life Thoughts in hindi

9) जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ
कि दो कोड़ी के लोग
खेल कर चले जाएं।

Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi

10) किसी ने क्या खूब कहा है
मैं पसंद तो बहुत हूं सबको
लेकिन जब उनको मेरी जरूरत होती है तब।

Best Life Thoughts in hindi

11) कोई भरोसा तोड़े तो
उसका भी धन्यवाद करें
वह हमें सिखाते हैं कि
भरोसा बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

Best Life Thoughts in hindi

12) इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि
उसी जानवर कहो तो नाराज हो जाता है
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

Best Life Thoughts in hindi

13) हमारी आंखें अक्सर
वही लोग खोलते हैं
जिन पर हम आंख बंद
करके भरोसा करते हैं।

14) मुफ्त में सिर्फ मां-बाप का प्यार मिलता है
इसके बाद इस दुनिया में हर रिश्ते के लिए
कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है।

Best Life Thoughts in hindi
Best Life Thoughts in hindi

15) बेज्जती का जवाब
इतने इज्जत के साथ दीजिए
कि सामने वाला भी
शर्मिंदा हो जाए।

16) जिंदगी एक ऐसी किताब है
जिसके हजारों पन्ने
अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं।

Leave a Comment