
आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Air hostess kaise bane और केबिन क्रु क्या होता है केबिन क्रु और एयर होस्टेस बनने के लिए क्या-क्या योग्यता क्या गुण और क्या qualifications होनी चाहिए। साथ ही साथ भारत के चुनिंदा इंस्टिट्यूट और कॉलेज के बारे में भी जानकारी देंगे और इन से जुड़े सभी सवालों का जवाब भी देंगे।
Air Hostess कौन होते है | Cabin Crew Kya Hota Hai In Hindi
एयर होस्टेस हवाई जहाज में काम करते हैं जो कि यात्रियों के चढ़ने और उतरने तक उनका ध्यान रखते हैं जैसे कि उनको भोजन उपलब्ध कराना और एमरजैंसी पर उनकी सहायता करना और उनको सीट की और फ्लाइट से जुड़ी नियमों की जानकारी देना।
वैसे तो एयर होस्टेस लड़का हो या लड़की दोनों ही बन सकते हैं लेकिन लड़कों में नाम अलग-अलग होते हैं लड़कों में स्टीवर्ड (steward) बोलते हैं और एयर होस्टेस लड़कियों को पुकारने के लिए होता है इसके कई अन्य प्रकार के नाम भी है जैसे कि केबिन क्रु (cabin crew) केबिन क्रु भी एयर होस्टेस का ही नाम है लड़का हो या लड़की आप दोनों को cabin crew भी पुकार सकते हैं और साथ ही साथ फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) भीमबोल सकते हैं और आप एयर होस्टेस के नाम से भी जानते हैं।
एयर होस्टेस के लिए योग्यता

Minimum requirement
महिलाओं में मिनिमम हाइट 157 सेंटीमीटर और पुरुषों में मिनिमम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
Female Height – 157 cm, Male Height – 170 cm
BMI of female – 18-22, BMI of Male – 18-25 हाइट के अनुसार आपका बीएमआई बॉडी मास इंडेक्स भी सही होना चाहिए आइए जानते हैं कि कैसे बीएमआई नापा जाता है ।
Calculate BMI (Body Mass Index)
BMI = Weight(Kg) / Height(m)2 If Height is 1.57 m and Weight is 45kg then
BMI = 45/(1.57*1.57) = 45 / 2.46 = 18.3 kg/m2
नीचे दिए गए लिस्ट मैं height के अनुसार आप अपना weight देख सकते हैं ।
5′ 0″(152 cm) | F(40.8/49.9) | M(43.1/53 kg) |
5′ 1″(155 cm) | F(43.1/52.6 kg) | M(45.8/55.8 kg) |
5′ 2″(157 cm) | F(44.9/54.9 kg) | M(48.1/58.9 kg) |
5′ 3″(160 cm) | F(47.2/57.6 kg) | M(50.8/61.6 kg) |
5′ 4″(163 cm) | F(49/59.9 kg) | M(53/64.8 kg) |
5′ 5″(165 cm) | F(51.2/62.6 kg) | M(55.3/68 kg) |
5′ 6″(168 cm) | F(53/64.8 kg) | M(58/70.7 kg) |
5′ 7″(170 cm) | F(55.3/67.6 kg) | M(60.3/73.9 kg) |
5′ 8″(173 cm) | F(57.1/69.8 kg) | M(63/76.6 kg) |
5′ 9″(175 cm) | F(59.4/72.6 kg) | M(65.3/79.8 kg) |
हाइट और वजन के साथ-साथ आपको एक 90kg किलो के सम्मान को धकेल सके इतनी क्षमता strength होनी चाहिए ।
एक एयर होस्टेस यह भी सुनिश्चित करें कि आपके शरीर में कोई टैटू ना हो अगर हो भी तो ऐसी जगह हो कि आप यूनिफॉर्म पहनने के बाद वह ढक जाए कुछ कंपनियां आपको बिल्कुल भी अलाउड नहीं करती टैटू बनाने के लिए ।
Qualification |Air Hostess Kaise Bane
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है आप कोई भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर सकते हैं केवल आपको minimum मार्क्स 50% चाहिए होते हैं ।
12वीं करने के बाद आप कोई भी कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या तो आप डिप्लोमा (Diploma) कर सकते हैं क्या डिग्री कोर्स (Degree course) जो कि 3 साल का होता है वह भी कर सकते हैं कोई भी कोर्स (course) जॉइनिंग करने के लिए age limit 18 से 25 के बीच होनी चाहिए यह लिमिट एकेडमी पर निर्भर करती है कि वह age limit कितनी रखते हैं ।
Top institutes
- Chennai and Bangalore Indira Gandhi Institute of Aeronautics, Jaipur
- पुणे Delhi, Bangalore Frankfinn Institute ऑफ़ एयर होस्टेस
- Jaipur Air Hostess Academy
- Etiquette & Grooming (IPEG India) Avalon Academy, Dehradun
- Chandigarh Institute for Personality
- Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics
Degree Course

- BA (Aviation )
- B.sc in Airlines
- Tourism and Hospitality BBA with Airport Management
- cabin crew training MBA (Aviation )
- Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality Services
- Post Graduate Diploma in Airport Ground Services
- Post Graduate Diploma In Aviation
Diploma Course
- Diploma in Airport Ground Staff Training with On-job Training
- Diploma in Airlines Management Aviation Hospitality
- Diploma in Air Cargo Practices
- Travel Management Aviation
- Hospitality Management Diploma in Airlines
- Travel Management Diploma in Ground handling
- Cargo Management Air Hostess Training
- Diploma in Professional Cabin Crew Services
- डिप्लोमा इन एयरपोर्ट Management Documentation
- Diploma in Professional Ground Staff Services
- Customer Care Diploma in Hospitality
Air Hostess / Cabin Crew
Certificate Course
- Aviation Hospitality & Travel Management
- International Airlines and Travel Management
- Aviation and Hospitality Services Hospitality
- Travel and Customer Service Aviation Management
- Airport Ground Management
- Air Hostess/Flight Purser
- Private Pilot Training
- Commercial Pilot Training
- Air Ticketing & Tourism Air RT / Radio
- Flight Officer International Air Cargo
- Certificate Course in Fare Ticketing Virgin Atlantic
- Certificate Courses in Personality Development
- Certificate in Aviation Security and Safety
एयर होस्टेस में क्या गुण होने चाहिए

एक एयर होस्टेस में क्विक डिसीजन Quick decision लेने की क्षमता होनी चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में या एमरजैंसी पर डिसीजन ले सके और यात्री को सुरक्षित कर सके ।
Communication skills कम्युनिकेशन स्किल एक बहुत ही खास स्किल है जो कि इस लाइन में बहुत ही जरूरी है और एक एयर होस्टेस को 3 भाषाएं आनी चाहिए एक फॉरेन लैंग्वेज एक लोकल लैंग्वेज और एक इंग्लिश जिसके माध्यम से वह यात्रियों की मदद कर सके ।
एक एयर होस्टेस को long hour working की habits भी होनी चाहिए क्योंकि फ्लाइट में मौसम की वजह से देरी होने की वजह से एक घंटा दो घंटा देर हो सकती है तो उन्हें लंबे समय तक काम करने की आदत भी होनी चाहिए ।
एक एयर होस्टेस को हाइट और वेट के साथ-साथ फिजिकल फिट Physical fit भी होना जरूरी है ।
एयर होस्टेस को Helping nature होना आवश्यक है जिससे वह यात्रियों की मदद कर सके
एक एयरहोस्टेस को स्विमिंग Swimming भी आनी चाहिए इससे यह पता चलता है उन्हें water sickness, water phobia की समस्या तो नहीं है अगर ऐसा कुछ दिक्कत पाई जाती है तो आपका एयर होस्टेस में सिलेक्शन नहीं हो सकता ।
Medical standard
मेडिकल स्टैंडर्ड की बात की जाए तो एक एयरहोस्टेस की विजन vision 6 x6 होनी चाहिए अगर नंबर भी है है तो कांटेक्ट लेंस contact lens भी पहन सकते हैं ।
मेडिकल टेस्ट में यह भी सुनिश्चित किया जाता है की past time मैं कोई mental illness ना हो अगर किसी को हो तो उसे सेलेक्ट नहीं किया जाता ।
मेडिकल टेस्ट में night blindness & colors blindness भी चेक किया जाता है कि किसी प्रकार की कलर ब्लाइंडनेस एंड नाइट बैलेंस ना हो अगर इस प्रकार की दिक्कत है तो आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता ।
Salary package
सैलरी की बात की जाए तो एयर होस्टेस जो फ्रेशर (fresher) join करते हैं उनकी की सैलरी 25,000 से लेकर 40,000 तक होती है ।
यही अगर एक एयर होस्टेस इंटरनेशनल और सीनियर के पद पर है तो उसकी सैलरी 50,000 से लेकर लाख lakh तक होती है ।
नीचे दी गई list airline कंपनी में आप अप्लाई कर सकते हैं सीधा उनकी वेबसाइट में जाकर ।
Airlines Companies
For your journey Buy now an Airhostess trolley bag and handbag and Accessories.
For your journey Buy now cabin crew training manual books & Accessories.
FAQ
1. एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए
Female Height – 157 cm, Male Height – 170 cm
2. एयर होस्टेस सैलरी
यही अगर एक एयर होस्टेस इंटरनेशनल और सीनियर के पद पर है तो उसकी सैलरी 50,000 से लेकर लाख lakh तक होती है ।
3. एयर होस्टेस सैलरी इन इंडिया
यही अगर एक एयर होस्टेस इंटरनेशनल और सीनियर के पद पर है तो उसकी सैलरी 50,000 से लेकर लाख lakh तक होती है ।
4. एयर होस्टेस जॉब एप्लीकेशन फॉर्म
Airlines Companies
Vistara
Air India
IndiGo
SpiceJet
Qatar Airways
British Airways
Lufthansa
Virgin Atlantic
Emirates Airlines
5. एयर होस्टेस की फीस कितनी होती है
6. एयर होस्टेस भर्ती
Airlines Companies
Vistara
Air India
IndiGo
SpiceJet
Qatar Airways
British Airways
Lufthansa
Virgin Atlantic
Emirates Airlines
7. Age limit for air hostess in india
8. Age limit of air hostess
अन्य पढ़े
- Pilot Meaning In Hindi | Pilot कितने प्रकार के होते है
- लड़की को गिफ्ट मैं क्या देना चाहिए
- Flight Me Kitna Weight Le Ja Sakte Hai 2022