1. 65 साल की जैपनीज़ महिला के साथ 24 लाख का फ्रॉड हुआ

दोस्तों इन्टरनेट पर स्कैम करने के 1000 से भी ज्यादा तरीके है । अभी हाल ही में एक 65 साल की जैपनीज़ महिला के साथ भी ऐसा ही एक स्कैम हुआ है । दरअसल उस महिला को एक रशियन एस्ट्रोनॉट से प्यार हो गया जो इंस्टाग्राम पर अपने स्पेसशूट की फोटो डालता रहता था और उसका कहना था कि वह हमेशा स्पेसशूट के अंदर ही रहता है । अब जैपनीज़ महिला को उस एस्ट्रोनॉट से प्यार हो गया जिसके बाद में इस रशियन ऐस्ट्रनॉट ने यह कहकर इस महिला से पैसे मांगे कि मैं अभी स्पेस में हूं और स्पेस से धरती पर आने के लिए रॉकेट के पैसे लगते हैं जिसकी वजह से मुझे बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होगी।फिर इस महिला ने इस 19 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के बीच तक इस ऐस्ट्रनॉट को 4.4 million yen ( 24 लाख रूपये) भेजे । इस महिला ने यह सोचा कि जब यह एस्ट्रोनॉट स्पेस से वापस धरती पर आयेगा तो दोनों शादी करके सैटल हो जायेंगे लेकिन अब इसे धीरे-धीरे शक होने लगा था यह व्यक्ति कोई एस्ट्रोनॉट नहीं है क्योंकि रशिया और नासा ही एस्ट्रोनॉट को स्पेस पर भेज सकते है और अगर कोई भी एस्ट्रोनॉट स्पेस पर जाएगा तो वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रहेगा तो इसको अपने पर्सनल रॉकेट के लिए पैसे क्यों चाहिए? जिसके बाद इस महिला को पता चला कि जिस व्यक्ति से यह बात कर रही है यह एस्ट्रोनॉट नहीं बल्कि कोई और है तो इसने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई और अब इस मामले की इन्वेस्टिगेशन हो रही है ।
2. नासा ने तैयार किया एक ऐसा कूलिंग सिस्टम जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी चार्ज कर सकते है

दोस्तों नासा ने अपने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक टेक्नोलॉजी तैयार की है और इसका फायदा उनको भी होगा जिनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है । इस टेक्नोलॉजी की हेल्प से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को सिर्फ पांच मिनट में चार्ज किया जा सकता है । दरअसल यह टेक्नोलॉजी इन्होंने अपने Electrical System के लिए तैयार किया है जो कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ऊपर है । स्पेस के ऊपर कई सारी चीजें होती है जिसके लिए प्रॉपर टेंपरेचर चाहिए और उस टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए नासा ने कॉम्प्लेक्स कूलिंग सिस्टम ( Complex cooling system ) तैयार किया है ।फ्यूचर में जब नासा मून मिशन में इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस करने के लिए माइनिंग करेगा तब यह कूलिंग सिस्टम वही इस्तेमाल होगा । जब आप ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस करते है तो उससे बहुत ज्यादा हिट जेनरेट होती है तो उस हिट को कम करने के लिए यह कूलिंग सिस्टम तैयार किया गया है और इसी कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल व्हीकल को चार्ज करने के लिए भी किया जाएगा ।
3. रशिया ने मेटा को Terrorist and Extremist लिस्ट में डाल दिया

दोस्तों फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंटल कंपनी मेटा को रशिया ने अब ” Terrorist and Extremist ” ग्रुप में डाल दिया है । दरअसल मेटा के ऊपर कुछ केस चल रहे है कि यह अपनी वेबसाइट के ऊपर extremist activity करते है जिसके बाद रशिया ने इसे रिमूव करने के लिए भी कहा लेकिन यह एक्टिविटी कम होने की बजाय यह बढ़ती ही जा रही थी । दरअसल कई बार यूज़र भी ऐसी एक्टिविटी को एड करते चले जाते है जिसको डिलीट करने में मेटा को टाइम लग रहा था ।कई बार तो मेटा ने भी इन एक्टिविटी को डिलीट करने से मना कर दिया तो इस वजह से मेटा को ” Terrorist and Extremist ” लिस्ट के अंदर डाल दिया । इसके बाद मेटा ने भी कोर्ट में अपील किया जिसको रिजैक्ट कर दिया गया हैं।
4. एक्टर विलियम शैटनर स्पेस ट्रैवल करने वाले दुनिया के सबसे ओल्डेस्ट पर्सन बन गए

दोस्तों Star Trek के एक्टर William Shatner स्पेस ट्रैवल करके वापस धरती पर आ चुके है । दरअसल 90 साल की उम्र में विलियम शैटनर Blue Origin Rocket से स्पेस में गए थे और वह स्पेस ट्रैवल करने वाले और कार्मन लाइन ( Kármán line ) को पार करने वाले दुनिया के सबसे Oldest Person बन गए है लेकिन विलियम शैटनर ने अपनी इस अचीवमेंट को इतना ज्यादा सेलिब्रेट करने का नहीं सोचा । इन्होंने अपनी बुक के अंदर भी लिखा है कि स्पेस ट्रिप मेरे लिए एक अचीवमेंट थी जिसको मुझे सेलिब्रेट करना चाहिए था लेकिन मुझे वह एक funeral की तरह लग रहा था । इनका कहना था कि स्पेस की coldness और धरती पर वापस आते वक्त मुझे जो warmness मिली उसने मुझे उदास कर दिया ।
5. इंडियन गवर्नमेंट ने दिया जवाब : VLC Media Player को क्यों बैन किया गया था ?

दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि इन्डियन गर्वनमेंट ने VLC Media Player को बैन कर दिया है । इस ऐप को आप सिर्फ मोबाइल फोन में ही एक्सेस कर सकते हो लेकिन कम्प्यूटर में आप इस ऐप की वेबसाइट पर भी नहीं जा सकते ।अब VLC media player ने भी इंडियन गवर्नमेंट को एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमे उसने जवाब मांगा है कि क्यों हमें बैन किया गया । पहले हमें यह बताया गया था कि इस ऐप से हैकर बड़ी आसानी से हमारा डाटा हैक कर सकते है लेकिन सच अब सामने आया है । इस ऐप को इस वजह से बैन किया गया था क्योंकि यह hostile country को डाटा भेज रहे थे यानी की हमारे शत्रु कंट्री को डेटा भेज रहे थे जहां पर इस डाटा को स्टोर किया जा रहा है ।
6. पहली बार मच्छर के जीन को मॉडिफाई किया

दोस्तों आज तक मच्छरों के काटने की वजह से लाखों लोगों की जान गई है लेकिन आने वाले वक्त में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि UK Science Translational Medicine के रिसर्चर्स ने एक crisper नाम की टेक्नोलॉजी तैयार किया है जिसमें मच्छर के जीन को मॉडिफाई किया जा सकता है । दरअसल यह टेक्नोलॉजी कुछ मलेरिया की वैक्सीन की तरह काम करेगी जब भी कोई मच्छर किसी इंसान को काटेगा तो उस व्यक्ति के अंदर वैक्सीन ऑटोमैटिकली इंजेक्ट हो जाएगी । रिसर्चर्स ने कुछ मच्छरों के ऊपर इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है ।