बस एसिडेंट को रोकने के लिए चाइना ने बनाया Wristband, Dystopian Company ने बनाया एक रोबोटिक-डॉग

1. iPhone 14 का Crash Detection feature आपके लिए मुसीबत बन सकता है

दोस्तों iPhone 14 के अंदर Crash Detection नाम का एक फीचर है जो आजकल बहुत ज्यादा हाइलाइट हो रहा है ।लेकिन यही फीचर अब लोगों के लिए एक मुसीबत बन गई है दरअसल एक एम्यूज़मेंट पार्क में लोग Roller Coaster की राइड ले रहे थे और वहां पर जितने भी लोगों के पास iPhone 14 था ।उसने सभी इमरजेंसी सर्विस को यह अलर्ट भेजा कि यहां पर एक्सीडेंट हुआ है जिसके बाद वहां सभी इमरजेंसी टीम आ गई iPhone 14 के अंदर Gyroscope fix Sensor और high low meter का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी एक्सीडेंट को जल्दी डिटैक्ट कर लेता है और इसको क्रैश डिटेक्शन समझ लेता है और उसी वक्त वह इमरजेंसी नंबर पर कॉल- मैसेज करके अलर्ट भेजने लगता है ।अगर यह फीचर गलती से किसी को एलर्ट भेज देता है तो उसको डिसेबल करने के लिए भी 20 सेकंड का टाइम दिया जाता है लेकिन ऐसी सिचुएशन में 20 सेकेंड बहुत कम है । अब एप्पल अपने क्रैश डिटेक्शन फीचर के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देने वाला है ताकि इस तरह की घटना दुबारा ना हो ।

2. चाइना : बस एसिडेंट को कम करने के लिए अब ड्राइवर को दिया जाएगा एक Wristband

दोस्तों चाइना में Bus Accident को रोकने के लिए अब वहां के bus drivers को एक Wristband पहनाया जा रहा है । दरअसल यह बैंड उस ड्राइवर की feelings , emotions और health को ट्रैक करेगी कि ड्राइवर को किसी तरह की कोई प्रॉबलम ना हो ।इस चीज़ का रिकॉर्ड वहां के अथॉरिटी रखेगी कि ड्राइवर बिल्कुल हेल्थी हो , उसका हार्ट रेट , बॉडी टेमरपेचर , SPO2 सब सही हो । अगर किसी ड्राइवर को किसी भी तरह की कोई प्राब्लम होगी तो एक्सीडेंड के चांसेस बहुत ज्यादा होते है इसीलिए उस ड्राइवर को उस दिन काम करने नहीं दिया जाएगा बल्कि उसकी जगह कोई और ड्राइविंग करेगा ।

3. Alert : इलेक्ट्रिसिटी कट करने के नाम पर हो सकता है scam

दोस्तों इस दुनिया में स्कैम करने के 1000 ऑनलाइन तरीके है । हाल ही में एक नया स्कैम आया है जहां पर आपको एक मैसेज आएगा कि बहुत जल्द आपकी इलेक्ट्रिसिटी कट कर दी जाएगी क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल भरा नहीं है या हमारे सिस्टम में अंदर बिल अपडेट नहीं हुआ है और अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इस नम्बर पर कॉन्टैक्ट कर लीजिए। वह पिरामिड स्कीम शुरू कर देंगे और आपसे बहुत सी सर्विस के चार्जेस मांगने लगेंगे।अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज आता है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह भी स्कैम का एक नया तरीका है ।

4. अगर आप भी Clone WhatsApp यूज़ करते है तो अभी से सावधान हो जाइए

दोस्तों आपने कभी न कभी Clone WhatsApp का यूज़ जरूर किया होगा और कई लोगों तो GB WhatsApp का भी यूज़ करते होंगे जो बिल्कुल भी सेफ नहीं है। यही पर NOD32 Antivirus टीम ने इस बात का खुलासा किया है कि इस इस तरह के व्हाट्सएप में मैलवेयर हो सकता है और इसमें आपकी कोई भी प्राइवेसी नहीं होती। यह आपकी चैट को अपने पास रिकॉर्ड करके रखता है और यह end to end encryption वाला व्हाट्सएप नहीं है । इसी वजह से कई सारे लोग इसका यूज़ करते हैं जैसे किसी का मैसेज देख लिया , किसी का स्टेटस देख लिया और सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलता क्योंकि यह तब भी सिंगल टेक दिखाता रहेगा । इसके अलावा इसके अंदर कई सारे फीचर है लेकिन यह आपका अकाउंट बैन कर सकता है और इसी के साथ- साथ आपकी सारी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकता है तो यह व्हाट्सएप बिल्कुल भी सेफ नहीं है ।

5. Dystopian Company ने पेश किया अपना रोबोटिक-डॉग

दोस्तों हाल ही में चीन ने अपना एक ड्रोन डिसप्ले किया है जोकि एक रोबोटिक-डॉग को भी लिफ्ट करवाकर लेकर जा सकता है। यह Supportive Robot नहीं है बल्कि चीन की डायस्टोपियन कंपनी ( Dystopian Company ) का एक रोबोटिक-डॉग है जिसको यह ड्रोन कैरी करके लेकर जा रहा है । दरअसल इस रोबोट को war field के अंदर उतार दिया जाएगा जिसके बाद में इस डॉग के ऊपर जो गन मशीन लगी हुई है उससे यह अटैक भी कर सकता है । हालांकि यह कितना सेफ रहेगा अभी कुछ कह नहीं सकते और इसके पीछे से भी अटैक किया जा सकता है । इसी के साथ-साथ जो छोटे साइज के ड्रोन होते है वो इतना ज्यादा आवाज़ करते है तो यह तो बहुत बड़ा ड्रॉन है । इस रोबोटिक-डॉग को वॉर फील्ड के अंदर देखना का नज़ारा ही कुछ और होगा ।

Leave a Comment