.jpeg)
Fact no. 1
1978 की Halloween मूवी में लीड एक्टर Michael Myers को दिन में बस 2000 रुपए दिए जाते थे। इस फिल्म में भूत के लिए जिस मास्क का इस्तेमाल किया गया था वो लोकल शॉप में दो डॉलर में खरीदा गया था लेकिन हैरानी को बात तो यह है कि इस फिल्म ने 70 मिलियन डॉलर की कमाई की।
Fact no. 2
.jpeg)
क्या आपको पता हैं नोकिया फोन बनाने से पहले बुलेट बनाया करती थी जी हां वही बुलेट जो गन में इस्तेमाल होती है शायद अभी भी आपको नहीं पता होगा कि नोकिया आज भी बुलेट बनाती है। शायद एक कारण यह भी है कि नोकिया के फ़ोन इतने मजबूत होते है।
Fact no. 3
.jpeg)
यह एक ऐसा कीड़ा है जो अपने पैरों से आवाज़ें सुनता है इसका नाम है Katydid यह कीड़ा देखने में किसी ग्रास जैसा लगता है पर यह अपने पैरों से सुनता है। इसके पैरों में होल होते हैं जिसके जरिए आवाज इसके अंदरूनी कानों तक जाती है ।
Fact no. 4
.jpeg)
वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान जिप्स को इस तरीके से डिसमेंडल करके एक बॉक्स में डालकर भेजा जाता था और हेडक्वार्टर में पहुंचने के बाद वहां के जो आर्मी वाले थे वो इसे दुबारा से अरेंज कर देते थे ताकि इसका फिर से इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे ट्रांसपोर्ट करना ज्यादा आसान था।
Fact no. 5

एक ओलंपिक स्विमर है जिन्होंने लोगों की जान बचाने के चक्कर में अपना ओलंपिक करियर खत्म कर दिया इनका नाम था Shavarsh Karapetyan इन्होंने 1976 में 20 लोगों की जान बचाई थी। यह बस पानी के अंदर डूब गई थी यह एक समय में सिर्फ एक व्यक्ति को ही बाहर निकाल सकते थे इसीलिए एक एक करके इन्होंने 20 लोगों को बाहर निकाला।इनके शरीर में काफी सारी चोटे लगी और इनका इलाज भी करवाया लेकिन कोई फर्क नही पड़ा और अंत में इनका ओलंपिक करियर खत्म हो गया क्योंकि वह ओलंपिक के लेवल जितना तैर नहीं पा रहे थे।
Fact no. 6
.jpeg)
USA और कनाडा में एक ऐसी सर्विस है जो ऐसे लोगों के घर फ्री में साफ करते है जिनको कैंसर है। इसी के साथ जो आदमी सिंगल है और अगर उसको भी कैंसर है तो उनके भी घर को साफ करते है ताकि वह अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दे सके और जल्दी से रिकवर हो सके। इस सर्विस का नाम है “Cleaning for A Reason”
Fact no. 7

अफ्रीका में एक ऐसी नेचुरल जगह है जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यह किसी मूवी का सेट है। अफ्रीका के किलिमंजारो पहाड़ों पर अजीब से पेड़ मिलते हैं जिन्हें Giant Groundsels कहा जाता है। कमाल की बात तो यह है कि ये सिर्फ किलिमंजारो पहाड़ों के ऊपर ही पाए जाते है इसके अलावा यह दुनिया के किसी भी हिस्से में नहीं उगते है।
Fact no. 8

जिस महिला ने चॉकलेट के कुकी का इनवेंशन किया था उसने सारी रेसिपी और राइट्स को Nestle को बेच दिया इसके बदले में बिल्कुल भीं पैसे नहीं लिए। बल्कि उसने कहा था कि उसे लाइफटाइम तक फ्री चॉकलेट का सप्लाई चाहिए यानी वह nestle से कभी भी किसी भी प्रकार का चॉकलेट ले सकती है वो भी फ्री में। और आज nestle इतनी ज्यादा फेमस है जिस देख कर इस महिला को झटका तो लगा होगा कि इसने nestle को अपनी रेसिपी फ्री में दे दी।