स्वीजरलैंड में10:00 बजे के बाद टॉयलेट नहीं जा सकते and more intersting facts

Fact no. 1

अगर हम लोग पूरे बॉडी को एनालाइज करें तो आपको पता चलेगा कि आपके शरीर में जितने भी हड्डी है उसका 25% बोन आपके फीट में ही है। आपके फीट वाले एरिया में पूरे बॉडी का 25 % बोन मौजूद है क्योंकि वहां बोर्न का कोंसेंट्रेशन और कंपलेक्सिटी बहुत होता है।

Fact no. 2

क्या आपको पता है डिक्शनरी में इतने सारे वर्ड हैं कि हर साल इसमें 1000 से भी ज्यादा न्यू वर्ड डिक्शनरी में एड होते हैं यानी डिक्शनरी लगभग डेली बेसिस पर अपडेट होता रहता है।

Fact no. 3

स्पेस एक्स के मालिक एलोन मस्क एक ऐसी चीप डिजाइन कर रहे हैं जो हमारे म्यूजिक को सीधे हमारे दिमाग पर स्ट्रीम करेगा । इसी के साथ वह एक ऐसी तकनीक पर भी काम कर रहे हैं जो इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ देगी जिससे दुनिया ही बदल जाएगी।

  Fact no. 4

आज कई वैज्ञानिक मानते हैं की बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य लगभग सुलझ चुका है। क्योंकि सैटलाइट के इमेजेस के अध्ययन से पता चला है कि बरमूडा ट्रायंगल में अचानक से बहुत ही खतरनाक तूफान आता है और हगजन्नेल बादल उत्पन्न हो जाते हैं जोकि एयर ब्लूमर की तरह काम करते हैं ।इनसे हुए ब्लास्ट की तूफान की गति लगभग 170 मील प्रति घंटा हो जाती है । दुनिया का कोई भी हवाई जहाज इतनी तेज तूफान में नहीं टिक सकता।

Fact no. 5

आपको पता है जापान में अगर कोई लड़की किसी लड़के को पसंद करती है तब वह सीधा जाकर उससे ये नहीं कहती कि वह उसे पसंद करती है बल्कि उस लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती है क्योंकि जापान में ऐसा माना जाता है कि शर्ट का दूसरा बटन आपके दिल के बहुत ही ज्यादा करीब होता है और ऐसे में अगर कोई आपसे यह बटन मांगता है तब वह आपसे बटन नहीं बल्कि आपका दिल यानी कि प्यार मांग रहा है।

Fact no. 6

स्वीजरलैंड देश का नाम तो आपने सुना ही होगा पर क्या आपको पता है वहां रात के 10:00 बजे के बाद टॉयलेट नहीं जा सकते क्योंकि 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार की आवाज लोगों की नींद खराब कर सकती है और ऐसे में टॉयलेट फ्लश पूरे अपार्टमेंट में शोर मच सकता है ।अगर गलती से भी आपने यह नियम तोड़ा तो वहां के लोग को जेल में डाल देते हैं।

Fact no. 7

आप सभी ने अक्सर मूवी एंड टीवी सीरियल में देखा होगा कि जब भी कोई जज किसी मुजरिम को मौत की सजा देता है तब वह पेपर पर जिस पेन से लिखता है उसकी निब तोड़ देता है । यह एक प्रतीकात्मक कार्य होता है जोकि इसीलिए किया जाता है क्योंकि जिस पेन से किसी व्यक्ति की मौत लिखी गई हो उसे कभी दुबारा ऐसे काम के लिए इस्तेमाल ना किया जा सके।

Fact no. 8

जब भी हमारे अपनों के साथ कुछ बुरा होने वाला होता है तब हमें कभी कभी उसका पूरा अभास हो जाता है ।ऐसा ही 2016 में एक परिवार के साथ भी हुआ था, जब उस परिवार की 5 साल की बच्ची अपने बिस्तर पर लेटी-लेटी अचानक रोने लगी जिसके बाद उसकी मां ने पूछा आखिर वह क्यों रो रही है? तब उसने रोते हुए जवाब दिया दादी मां गुजर गई जिसे सुनकर उसकी मां को थोड़ी हैरानी हुई लेकिन सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह थी कि इस घटना के महज एक घंटे बाद उस बच्ची की मां के पास एक फोन आया कि दादा मां सच में गुजर गई जिसे सुनकर उसकी मां शोक रह गई ।

Leave a Comment