स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस (Smart dressing sense)

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस के बारे में जिसकी आज की समय में बहुत ज्यादा वैल्यू है। आज के समय में फैशन इतनी तेजी से बदल रहा है कि अब हमे हर सेकंड अपडेट रहना पड़ता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका ड्रेसिंग सेंस अच्छा हो और लोग उन्हें देखकर अट्रेक्ट हो। स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनेलिटी को दिखाता हैं कि आप अंदर से कैसे हो ? इसका मतलब यह नहीं कि आप कोई भी ड्रेस पहन लो दोस्तों आपको ऐसी ड्रेस पहननी है जो ट्रेंड के अनुसार भी हो और आपको वो ड्रेस सूट भी करना चाहिए। कई बार क्या होता है कि हम बिना सोचे समझे अपने लिए ड्रेस तो ले लेते है लेकिन कई बार वह ड्रेस हमारे ऊपर सूट नही करता। आप जो भी ड्रेस पहने वह आपकी शरीर में फिट होना चाहिए और ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जिससे आप कंफर्टेबल फील कर सको।
वैसे तो आपने स्टाइल के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आपने स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस के बारे में सुना है ? स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस उसे कहते है जोकि सही कपड़ों को चुनने में हमारी मदद करता है।दोस्तो आप जब भी किसी से मिलने जाते हो तो सबसे पहले सामने वाले की नजर आपके कपड़ो पर पड़ती है और आपके फुटवेयर पर पड़ती है। तब वह लोग आपके कपड़ों से ही आपको जज करते है कि आपके साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए और यह बात आपकी पर्सनालिटी पर भी प्रभाव डालती है। इसीलिए आपको ड्रेसिंग सेंस की इतनी समझ होनी चाहिए कि किस माहौल में किस तरह के कपड़े पहनने है और क्या नहीं पहनना है?यह जरूरी नहीं कि सभी ड्रेस हर माहौल में अच्छे लगे आपको इस बात का भी ध्यान रखना है।
कैसे हम अपनी ड्रेसिंग सेंस को सुधार सकते है ? आइए अब हम बात करते है कुछ पॉइंट्स के ऊपर _
1. अपने कपड़ों को साफ सुथरा रखें
आप जो भी कपड़े पहनते हो चाहे घर पर पहनते हो या फिर ऑफिस में या बाहर जाते समय पहनते हो वह साफ-सुथरे और आयरन किए हुए होने चाहिए।जब आप साफ-सुथरे और आयरन किए हुए कपड़े पहनते हो तब आप लोगों के ऊपर अपनी एक अलग से छाप छोड़ते हो कि हमारा लाइफ स्टाइल कैसा है?हमारी पर्सनैलिटी कैसी है ? हमारे कपड़ो से सामने वाला व्यक्ति हमारे बारे में बहुत कुछ जज कर लेता है।
2. कपड़ों के साथ-साथ हेयर स्टाइल का ध्यान दो
हेयर स्टाइल हमारे शरीर की रूपरेखा को तय करती है । यदि आप अच्छे कपड़े पहनते हो तो उसके साथ-साथ आपका हेयर स्टाइल भी अच्छा होना चाहिए। अगर आपका हेयर स्टाइल अच्छा नहीं है तो आप जितने मर्जी अच्छे और महंगे कपड़े क्यों ना पहन लो वह आपके ऊपर सूट नही करेगा। इसीलिए आप वही हेयर स्टाइल करे जो आपके चेहरे और कपड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगा दे।
3. हमेशा सही कपड़ों को पसंद करें
आप जब भी कपड़े खरीदने जाते हो तो आपकी पसंद सही होनी चाहिए। अक्सर मैंने ऐसे लोगों को देखा है जब वह कपड़े लेने के लिए किसी मॉल या दुकान में जाते हैं तो उन्हें वहां पर सारे कपड़े पसंद आते हैं उन्हे उस समय कुछ भी समझ नहीं आता कि क्या ले और क्या ना ले ? लेकिन ऐसा नहीं होता है जब भी आप अपने लिए कपड़े खरीदने जाओ तो पहले से ही यह सोच लो आपको कैसी ड्रेस चाहिए और कौन से कलर में चाहिए ? लेकिन हमें इस बात पर भी ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस जगह पर रहते हैं और वहां का पहनावा किस तरह का है?इन सभी बातों का हमें विशेष रुप से ध्यान में रखना चाहिए।
4. कपड़े फिटिंग के होने चाहिए
आजकल के लोग खुले कपड़ों को पहनना पसंद नहीं करते हैं। वैसे तो खुले कपड़े पुराने समय में चलते थे क्योंकि उस समय लोगों को ड्रेसिंग सेंस के बारे में इतना ज्ञान नहीं था उनका जीवन एकदम सिंपल होता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे ही लोग भी बदल रहे है । अब हर कोई खुद को अपडेट और मॉडर्न दिखाना चाहता है इसीलिए वह खुद के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस को भी समय-समय पर अपडेट करते है ताकि वह बाकी लोगों से अलग दिख सके।
5. सही कलर कॉम्बिनेशन का चुनाव करे
कई लोग ट्रेंड के अनुसार ड्रेस लेते है लेकिन दोस्तों हमें ट्रेंड के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखना होगा । यह एक ऐसी चीज़ है अगर आप अपडेट नही भी हो फिर भी आप अपनी ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक दे सकते हो। यानी कि आप अपनी ड्रेस के डिजाइनर खुद बन सकते हो।अगर आपने यह सीख लिया तो आपको स्टाइल के मामले में कोई भी नहीं हरा सकता है।
6. कपड़ों के साथ-साथ अपने जूतों पर भी ध्यान दें
दोस्तों फैशन के साथ-साथ आपको अपने फुटवेयर का भी ध्यान रखना होगा ।जब भी आप कही जाते हो तो लोगों की नजर आपकी ड्रेस पर बाद में पड़ती है बल्कि सबसे पहले आपके फुटवेयर पर नजर पड़ती है। आपके फुटवेयर के अनुसार सामने वाला व्यक्ति आपको जज करता है। इसीलिए आप जब भी कोई ड्रेस लेते हो तब आप कुछ ऐसे फुटवेयर भी लेने होंगे जो आपकी ड्रेस में भी अच्छे लगे और सबसे अलग भी हो ।
निष्कर्ष
दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस क्या है ? हमारे जीवन में इसका महत्व क्यों है ? कैसे हम अपनी ड्रेसिंग सेंस को सुधार सकते है ? दोस्तों आज के समय में ड्रेसिंग सेंस का बहुत ज्यादा महत्व है अगर आप कही पर भी जाते हो तो लोग आपकी ड्रेसिंग सेंस से ही आपको पर्सनैलिटी का अंदाजा लगा लेते है। ड्रैसिंग सेंस का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी पहन लो आपको ऐसी ड्रेस पहननी है जो आपके ऊपर सूट करे और जिसमे आप कंफर्टेबल फील करते हो।