इलेक्ट्रिक कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, Tata Power पर साइबर अटैक हुआ

1. नेटफ्लिक्स ने लॉन्च किया अपना नया प्लान

दोस्तों पहले जब इतने सारे वेब सीरीज प्लेटफॉर्म नहीं थे तब नेटफ्लिक्स की बहुत ज्यादा डिमांड थी हर कोई इसका  सब्सक्रिप्शन लेना चाहता था ताकि इसके कंटेंट को देख सके लेकिन कॉविड के बाद इसके सब्सक्रिप्शन धीरे-धीरे करके कम होते चले गए और अब इन्होंने किसी तरीके से ऐडस वाला प्लान निकालने का फैसला किया हैं । इन्होंने UK , USA और कैनेडा के अंदर प्लान लॉन्च किया है जिसमें 60 डॉलर का  एक प्लान लॉन्च किया है  जिसके अंदर आप 720p का कंटेंट देख पाओगे । लेकिन इसके अंदर आप कोई भी मूवीज और वेब सीरीज डाउनलोड नहीं कर पायेंगे आपको सब कुछ लाइव देखना होगा जैसे आप यूट्यूब पर देखते है हालांकि उसमे भी डाउनलोडिंग का ऑप्शन होता है लेकिन इस प्लान के अंदर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।इसके अंदर दूसरा प्लान 10 डॉलर का जिसके अंदर ऐडस तो नहीं होंगी लेकिन बाकी सारी चीजें सेम ही होंगी यह 60 डॉलर वाले प्लान जैसा ही होगा । नेटफ्लिक्स के लिए यह प्लान सस्ता हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं है ।
नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड प्लान भी 15 डॉलर का है जो हमारे लिए बहुत महंगा है क्योंकि जब हमारे पास ऑलरेडी 150 रूपये वाला प्लान है तो हम यह प्लान क्यों ले जो करीबन 600 रूपए का है । अब देखना यह ही कि इंडिया के अंदर यह प्लान कितने का होगा

2. इस साल स्मार्टफोन की वजह से धरती पर 5.3 बिलियन  e-waste बढ़ेगा

दोस्तों जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी चेंज होती है हमें भी अपडेट होना अच्छा लगता है लेकिन आप एक चीज भूल जाते हो क्योंकि इसकी वजह से e-waste भी बढ़ता है ।अब 5G आने वाला और अगले साल तक 5G इतना ज्यादा एक्सपैंड हो जाएगा कि हम सभी 4G फोन से 5G फोन की तरफ चले जायेंगे क्योंकि अगर हमें सेम प्राइस में अच्छी स्पीड मिले तो कौन पीछे रहना चाहेगा ।अफोर्ड करने वाले लोग 5G फोन और प्लान दोनों लेंगे लेकिन इसकी वजह से और भी ज्यादा e-waste बढ़ने वाला है । 2019 और 2020 के मुकाबले में इस साल टेक्नोलोजी बहुत ज्यादा अपग्रेड हुई है । एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल सिर्फ मोबाइल फोन से 5.3 बिलियन वेस्ट बढ़ने वाला हैं । यह e-waste सिर्फ स्मार्टफोन का ही नहीं होगा बल्कि टेबलेट , लेपटॉप , इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे टूल्स भी होंगे ।इस साल धरती पर e-waste बढ़ने वाला है और जब रिसाइकिल होगा तो उसमें से गोल्ड  , कॉपर , सिल्वर , प्लेटिनम जैसे मेटेरियल बाहर निकलेंगे। लेकिन इस प्रोसेस से बहुत ज्यादा ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने वाला है जिसमें 5.3 बिलियन e-waste सिर्फ स्मार्टफोन के ही होंगे बाकी के आइटम तो अभी तक हमने गिने नहीं है ।

3. जर्मनी की इस इलेक्ट्रिक कार ने  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया

दोस्तों कई लोगों का मानना होता है की इलेक्ट्रिकल व्हीकल इतनी फास्ट नहीं होती लेकिन जर्मनी के University of Stuttgart के 20 स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई जो1.4 सेकेंड के अंदर जीरो से 100 किलोमीटर / h की स्पीड से दौड़ सकती हैं हालांकि यह कोई नार्मल कार नहीं है जैसे टेस्ला की होती है ।यह एक ट्रैक रेसिंग कार की तरह लगती है जिसके अंदर फाइबर की बॉडी लगाई गई है और यह कार बहुत छोटी है । दरअसल यह कार सिर्फ रेस के लिए और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बनाई गई है ।  1.4 सेकंड की इस स्पीड के लिए अब इन्होंनेगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है

4. रोड ट्रांसपोर्ट ने सभी इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर   पेनलिटी लगाई

दोस्तों अगर हम इलेक्ट्रीकल व्हीकल की बात करें तो हमे पता होगा कि इस साल गर्मियों के दिनों में अलग-अलग जगह पर बहुत सी इलेक्ट्रीकल व्हीकल जल रही थे, चाहे ओकीनावा  है चाहे टेस्ला है । हाल ही में  Ministry of Road Transport and Highways ने इन कंपनियों पर एक पेनलिटी लगाई है । हमें ऐसा लगता है कि यहां पर जो पेनलिटी लगाई गई है इसका कंपेनशन उन परिवारों को मिलना चाहिए जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है इसमें से कई परिवार तो ऐसे भी है जिसके घर में कमाने वाला कोई दूसरा नहीं है ।

5. Tata Power पर साइबर अटैक हुआ

दोस्तों हाल ही में Tata Power के ऊपर बहुत बड़ा साइबर अटैक हुआ था जिसके बारे में टाटा ने ज्यादा जानकारी नहीं दी । अभी तक उन्होंने नहीं बताया कि उनके ऊपर अटैक किसने  किया था लेकिन हां इन्होंने यह जरूर बताया है कि हमारे जो क्रिटिकल ऑपरेटिंग सिस्टम है अभी तक वह सही से काम कर रहे हैंलेकिन बाकी के जो सिस्टम है उनके अंदर मौजूद  बैकअप को restore किया जाएगा । Tata Power ने भी अब अपने पोर्टल पर थोड़ी सी रिस्ट्रिक्शन लगा दी है जिसे कुछ एम्प्लॉय ही एक्सेस कर पाएंगे क्योंकि इस अटैक के बाद पोर्टल पर बहुत सी चीज़ें चेंज कर दी गई है

6. Startship Rocket से मून पर जाने वाली दुनिया की पहली  महिला

दोस्तों आप सभी जापान के  बिलियनेयर Yusaku Maezawa को जानते ही होंगे जो स्पेस स्टेशन पर गए थे लेकिन अब यह moon पर जाने वाले है जिसमें SpaceX के starship Rocket का यूज़ किया जाएगा और इस मिशन का नाम Dear Moon है।
Moon पर जाने वाले दूसरे व्यक्ति Dennis Tito हैं जो 2001 में भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जा चुके हैं और इस बार यह मून पर भी जाने वाले है । इनके साथ इनकी वाइफ Akiko Tito भी जायेंगी जो दुनिया की पहली ऐसी महिला बनेगी जो कि स्टारशिप रॉकेट का यूज करके मून पर जायेंगी । इस मिशन में लैंडिंग नहीं होगी बल्कि ऑर्बिट करवा कर इन्हें वापस धरती पर लेकर आयेंगे।

Leave a Comment