सरकार मैसेजिंग ऐप से चैट और कॉल एक्सेस करना चाहती है and news update

1. ” Great Indian Festival ” और ” The Big Billion Days ” में मिलने वाला है बहुत अच्छा डिस्काउंट

दोस्तों अभी एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ऊपर ” Great Indian Festival ” और ” The Big Billion Days ” चल रहा है जिसका मजा आप सब भी ले रहे होंगे । यहां पर आपको कई सारी चीजें सस्ती मिल रही है यानी कि आपको बहुत ही अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है जैसे Galaxy S21 फैन एडिशन 55,000 में रिलीज किया था और अब आपको डिस्काउंट के साथ 35000 के आसपास का मिल जाएगा ।इसी के साथ-साथ आईफोन 12 और आईफोन 13 के प्राइस भी काफी ज्यादा ड्रॉप हो गए है। ऐसी बहुत सी चीजें है जिस पर बहुत ही अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है और यही सही मौका है कि आप अपनी पसंदीदा चीजें ख़रीद सकते हो ।

2. क्यों इंडियन गवर्नमेंट व्हाट्सअप और दूसरे मैसेजिंग एप्स के चैट और कॉल को एक्सेस करना चाहती है ?

दोस्तों इंडियन गवर्नमेंट भी अब चाइना के रूल को फॉलो कर रही है क्योंकि हाल ही में सरकार एक बिल लेकर आई है जिसमें वह व्हाट्सअप जैसे ही दूसरे मैसेजिंग एप्स के चैट और कॉल को एक्सेस करना चाहती है । लेकिन यहां पर बात सिर्फ व्हाट्सएप की नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप तो कई सालों से केस लड़ रहा है क्योंकि वह किसी भी हालत में सरकार को ” End-to-end encryption ” नहीं देना चाहती ।इंडियन गर्वनमेंट का कहना है कि हम मैसेज और कॉल को एक्सेस करना चाहते है क्योंकि यह हमारी इंडिया की Sovernity और Integrity के लिए बहुत जरूरी है कभी भी कुछ भी हो सकता है तो इस वजह से हमारे पास पावर होनी चाहिए कि हम किसी भी मैसेजिंग ऐप को एक्सेस कर पाए और इसके लिए बिल भी पेश किया गया है । यह ना सिर्फ व्हाट्सएप के लिए है बल्कि सभी मैसेजिंग एप्स के लिए जहां पर End-to-end encryption मौजूद है जिससे कि सिर्फ Sender और Recevier को ही मालूम होता है कि उनके बीच क्या बातें हो रही है तो अब गवर्नमेंट इन दोनों के बीच में आना चाहती है । यही पर अगर हम चाइना की बात करे तो वहां प्राइवेसी बिल्कुल भी नहीं है और वहां पर End-to-end encryption पूरी तरीके से खत्म हो चुका है ।

3. आईफोन 14 का डायनेमिक आइलैंड फीचर बहुत जल्द एंड्रॉयड फोन में भी देखने को मिलेगा

दोस्तों जब एप्पल ने अपना आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च किया था तो अपना Dynamic Island दिखाकर मार्केट में सभी को चौंका दिया था और अब सभी कंपनिया भी अपने स्मार्टफोन में इस डायनेमिक आइलैंड के फीचर को एड करना चाह रही है । यह हालत है कि iPhone 14 की परचेसिंग इतनी ज्यादा नहीं हो रही जितनी ज्यादा वेटिंग में चल रही है और वही दूसरी ओर iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की परचेसिंग वेटिंग में चल रही है क्योंकि इसके अंदर डायनेमिक आइलैंड है जो बिल्कुल ही अलग अपडेट है । इसी तरह की अपडेट शायद बहुत जल्द आपको एंड्रॉयड फोन और नॉच वाले फोन के अंदर भी देखने को मिलेगा जिससे कि आप भी डायनेमिक आइलैंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो हालांकि यह डायनेमिक आइलैंड होगा या सुनामी होगी अभी कुछ कह नहीं सकते वो आपको लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा ।

4. Google Play Store : चाइनीज लोन एप्लिकेशन से बचकर रहे

दोस्तों गूगल ने फाइनली अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उसने Google Play Store के बारे में बताया है कि इसमें बहुत सी लोन एप्लिकेशन है जो इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा फ्रॉड कर रही है लेकिन फिलहाल के लिए इसका कोई क्विक सॉल्यूशन नहीं है जिससे यह पता चल सके कि यह एप्लीकेशन असली है या नकली है । जब यूजर इसको डाऊनलोड करके रिव्यू शेयर करते है तभी पता चला है कि यह असली है या नकली है। हो सकता है कि Google Play Store पर 5% एप्लीकेशन ऐसी है जो कि Genuin काम कर रही है लेकिन 95% ऐसी हैं जो लोगों के साथ फ्रॉड कर रही है और उन्हें ब्लैकमेल कर रही है ।पहले तो यह लोन एप्लिकेशन आसानी से आपको 1000 रूपए का लोन दे देते है और फिर आपके सामने अलग-अलग तरह की डिमांड रखते है जैसे 7 दिनों में 5,000 चाहिए और अगर पैसे नहीं दिए तो काफ़ी ज्यादा दिक्कतें आने लगती है क्योंकि हमारे फोन का सारा डाटा_ फोटो , वीडियो , सारी डिटेल्स इनके पास में चली जाती है जिसका यह लोग गलत इस्तेमाल करते है । दोस्तों आप भी इन लोन एप्लीकेशन से बचकर रहे हालात कुछ भी हो गुजारा कर ले पर इन लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की गलती कभी ना करें क्योंकि यह एक बहुत बड़ा चक्रव्यू है जिसके अंदर आप जा तो सकते है लेकिन कभी भी बाहर नहीं निकल पाएंगे।

5. एप्पल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट जिससे आप Invisible Object को भी देख सकते है

दोस्तों कुछ साल पहले हमें पता चला था कि एप्पल एक खास तरह के हेडसेट के ऊपर काम कर रहा जो मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ( Apple’s Mixed Reality Headsets ) से जुड़ा हुआ होगा और इसकी खासियत यह होगी कि इस हेडसेट से आप Invisible object को भी देख सकते हो जैसे Mr India फिल्म में अनिल कपूर वॉच पहनने के बाद गायब हो जाता था इसमें गायब तो नहीं हो सकते लेकिन हां गायब चीज़ को जरूर देख सकते हैं। इस हेडसेट में एक खास तरह का सेंसर लगा हुआ है जो हार्मफुल गैसेस को दिखा पाएगा जिससे आप इन गैस से बचकर रह सकते है । दरअसल यहां पर साइंटसिट ने एक खास तरह का एक्सपेरीमेंट किया था जिसमें चूहों को इस गैसेस के 2.5 pm particles के आस पास रखा गया था जिससे कि उनके अंदर कैंसर सेल डिवेलप होने शुरु हो गए थे । साइंटसिट का मानना है कि Lung Cancer सिर्फ स्मोक करने से नहीं होता बल्कि जो स्मोक नहीं करते उनको भी हो सकता है और ऐसा होता भी है ।

6. स्ट्रेस में ओवरइटिंग करने से आपका वजन बढ़ सकता है इसीलिए ऐसी सिचुएशन में म्यूजिक सुनकर खुद को करे टेंशन फ्री

दोस्तों बहुत से लोग जब टेंशन या डिप्रेशन में होते है तो उनको भूख नहीं लगती सारा सारा दिन वह भूखे रहते है लेकिन यही पर कई लोगों के साथ इसका उलटा होता है । जब वह किसी टेंशन या डिप्रेशन में होते है तो उनको बहुत ज्यादा भूख लगती है और वह चाह कर भी अपनी भूख को कंट्रोल नही कर सकते और धीरे धीरे वह Overeating करने लगते है जिसकी वजह से उनका फैट परसेंटेज काफी ज्यादा बढ़ जाता है वह काफी ज्यादा मोटे भी हो जाते हैं। उनकी सिचुएशन ही कुछ ऐसी होती है कि वह भूख पर काबू नहीं कर पाते और यही पर साइंटिस्ट ने इसका उपाय भी बताया है । अगर आप कभी भी टेंशन या स्ट्रेस में हो और ऐसी सिचुएशन में आपको बहुत ज्यादा भूख लगे तो अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए म्यूजिक सुनना चाहिए । म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो आपकी सारी टेंशन को दूर कर देता है और अब यह बात रिसर्च में भी प्रूफ हो चुकी है ।

7. Voxer का मिस यूज करने पर Meta पर लगाया गया 174 मिलियन यूएस डॉलर का फाइन

दोस्तों मेटा ने एक छोटी कंपनी का पेटेंट यूज किया था जिसके बाद यूएस कोर्ट ने उस पर 174 मिलियन यूएस डॉलर का फाइन लगाया है । दरअसल walkie talkie messenger voxer नाम की एक ऐप मेकर कंपनी है जिसके दो पेटेंट का यूज किया गया था । वोक्सर का सीईओ और इसका फाउंडर भी रह चुका है । दरअसल वह Instagram Live और Facebook Live दोनों के साथ काम कर चुका है शायद इसी वजह से इसको 2 पेटेंट मिल गए थे । इसका फाउंडर पहले यूएस आर्मी का सोल्जर भी रहा चुका है जिसकी पोस्टिंग अफगानिस्तान के अंदर हुई थी वहां कम्युनिकेशन को लेकर कुछ प्रॉब्लम रहता था जिसकी वजह से इन्होंने यह कंपनी डिवेलप करी थी ।इसलिए इन्होंने वोक्सर और इसी तरीके की कुछ टेक्नोलॉजी निकाली थी जिसका मेटा ने मिस यूज किया और अब मेटा के ऊपर 174 मिलियन यूएस डॉलर का फाइन लगाया गया है ।


8. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक नया रूल : इस ट्रैफिक रूल को फॉलो नहीं किया तो आपका लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है

दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि रोड पर बस की एक अलग से Lane होती है लेकिन अब दिल्ली के अंदर एक नया रूल लाया गया है जो भी इस रूल को फॉलो नहीं करेगा उसको पनिशमेंट दी जाएगी। अगर आप तीन बार बस की Lane में चलते हुए पकड़े जाते हो तो आपका लाइसेंस कैंसल हो सकता है । इसी के साथ-साथ अगर बस वाले भी लेफ्ट साइड में ही बस चलाएंगे अगर वो भी रोड के राइट साइड या फिर बीच में बस चलाते हुए पकड़े जाते है तो उनको भी सजा मिलेगी । दरअसल यह रूल लोगों की सेफ्टी के लिए और रोड डिसिप्लिन को बनाए रखने लिया बनाया गया है । अगर आप भी दिल्ली में रहते है और इस रूल को फॉलो नहीं करते है तो आपका लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है ।अगर 3 बार आप इस लाइन में पकड़े जाते है तो आपका लाइसेंस ले लिया जाएगा और उसके बाद फिर एक महीने का रिफ्रेश कोर्स करना पड़ेगा तब जाकर आपको आपका लाइसेंस मिलेगा ।

Leave a Comment