शरीर को फिट और सक्रिय कैसे बनाएं

दोस्तों आज की लाइफ में हर कोई अपने बॉडी को फिट और एक्टिव रखना चाहता है लेकिन आजकल का खान-पान और रहन-सहन ऐसा है कि हम चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते।कई लोग फिटनेस का ज्यादा ध्यान रखना चाहते हैं लेकिन समय ना मिलने के कारण अपना ख्याल नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से वह कई सारी बीमारियों का शिकार होने लगते है। अगर आप किसी भी बीमारी से बचना चाहते है तो सबसे पहले अपने बॉडी का ध्यान रखे।बहुत से लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए मेहनत भी करते हैं लेकिन अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं जिसके वजह से वह अपने डाइट प्लान को अच्छे से फॉलो भी नहीं कर पाते। जिन लोगों के पास टाइम नहीं होता उन्हें अपनी डाइट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और एक्सरसाइज करनी चाहिए। आप रोज अपनी डाइट में हरी सब्जियां और ताजा फलों को शामिल करें ।जब आप फल और सब्जियों का सेवन करते है तो आप कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते है और इस तरह से आप हमेशा स्वस्थ और फिट रह सकते है। यह बात तो आप भी जानते होंगे कि हमारे खानपान का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है जब हम जंक फ़ूड का सेवन करते हैं तो ऐसे में हमारे शरीर में धीरे-धीरे मोटापा बढ़ने लगता है और हर बीमारी की शुरुआत मोटापा से ही होती है।जब हम लोग जंक फ़ूड का सेवन करते हैं तो कुछ पलों के लिए हमें वो बहुत टेस्टी लगता है मानो इसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी हो लेकिन जब हम बीमार होते है तब हमें याद आता है काश उस दिन मैंने अपने मन को मना लिया होता तो आज मैं बीमार ना पड़ता।हम खुद ही अपने शरीर को बीमारियों के मुंह में धकेल देते हैं । हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है व्यायाम करता है। आप रोज सुबह उठकर व्यायाम की आदत डालें और कोशिश कीजिए कि दिन में एक से दो घंटे तक व्यायाम जरूर करे । कई लोगों को तो व्यायाम करने में भी आलस आता है और वह अपना ज्यादातर टाइम सिर्फ सोने में ही निकाल देते है।लेकिन वह लोग यह भूल जाते हैं कि हमारी बढ़ती उम्र के लिए व्यायाम बहुत ज्यादा जरूरी है ।व्यायाम करने से हमारी बॉडी के साथ-साथ हमारा माइंड भी फ्रेश और फिट रहता है।

अब हम बात करते है कुछ ऐसे प्वाइंट के बारे में जिससे हम अपनी बॉडी को फिट एंड एक्टिव रख सकते है _

1. रोज सुबह व्यायाम करें

एक अच्छी नींद और अच्छी डाइट के साथ आपको रोजाना व्यायाम भी करना चाहिए । व्यायाम करने से आपका शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। आपको रोजाना योगा , रनिंग, जोगिंग इत्यादि करना चाहिए क्योंकि इससे ही आपके शरीर को एक नई ऊर्जा मिलती है। रोजाना व्यायाम करने से हमारे शरीर से तनाव कम होता है और हम खुद को बहुत ज्यादा रिलैक्स फील करते ही। दोस्तों अगर आपको स्वस्थ रहना है तो रोजाना व्यायाम जरूर करें।

2. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें

हमारे शरीर की हर कोशिकाओ को अपना काम सही से करने के लिए पानी की जरूरत होती है। अगर आपको स्वस्थ रहना है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। हर इंसान को रोजाना 12 से 14 गिलास पानी ज़रूर पीना चाहिए। अगर आप सुबह उठकर सबसे पहले खाली पेट पानी पीते हैं तो इससे हमारा पाचन सिस्टम तंदुरुस्त रहता है । रोज सुबह उठते ही एक गिलास पानी जरूर पिया करें।

3. अपने नाश्ते में ड्रायफ्रूट को शामिल करें

जब आप खाली पेट 7 से 10 बदाम खाएंगे तो इससे हमारी बॉडी में कुछ एंजाइम्स बनते हैं जो हमारी बॉडी को जरूरी पोषक तत्व देते हैं। कई लोग तो सुबह नाश्ता भी नहीं करते हैं खाली पेट सीधे काम पर चलें जाते हैं ।मैं उन लोगों को यही कहूंगी कि हमारी बॉडी के लिए नाश्ता करना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि नाश्ता करने से ही हमें दिन भर के काम करने के लिए ऊर्जा मिलती हैं । ऐसा करने से हमारे शरीर को कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिलता है जो हमारी बॉडी के लिए जरूरी है। इसीलिए रोज सुबह खाली पेट ना रहे नाश्ता जरूर करें और साथ में ड्रायफ्रूट का सेवन भी करें।
4. अपने घर का खाना खाए
कई लोगों की लाइफ इतनी ज्यादा व्यस्त होती है कि उन्हें घर पर भोजन बनाने के लिए भी समय नहीं मिलता इसीलिए वह ज्यादातर बाहर ही खाना खा लेते है। अगर आपको स्वस्थ रहना है तो आपको बाहर का खाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है।
5. हमेशा खुश रहे
आपको स्वस्थ रहना है तो इसके लिए आपको खुश रहना होगा । हर इंसान की लाइफ में प्रोब्लम्स आती है जिसकी वजह से वह इंसान जरूरत से ज्यादा सोचने लगता है। ना जाने कब वह प्रोब्लम बीमारी का रूप ले लेती है हमें पता भी नहीं चलता। दोस्तों टेंशन लेने से अच्छा है आप उस समस्या का हल ढूंढो तभी आप लाइफ में आगे बढ़ सकते हो और एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि कैसे हम अपनी बॉडी को फिट और एक्टिव रख सकते है । एक इंसान के लिए स्वस्थ रहना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसका असर हमारे रोजाना के काम पर भी पड़ता है। कौन चाहेगा कि वह बीमार रहे और सुस्त रहे ? दोस्तों ऐसा कोई नहीं चाहेगा हर कोई चाहता है कि वो अपनी लाइफ को अच्छे से एंजॉय करे , फिट और एक्टिव रहे लेकिन इन सबके लिए भी मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी । शरीर आपका है तो उसका ध्यान कैसे रखना है यह जिम्मेदारी भी आपकी है। दोस्तों आपको अपने शरीर का ख्याल खुद रखना होगा क्योंकि हर यह हर इंसान के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment