1. क्यों एलोन मस्क ट्विटर एम्प्लॉई को बिना कोई नोटिस दिए निकाल रहे है ?

दोस्तों एलोन मस्क ने बिना कोई नोटिस दिए जिस तरह से ट्विटर के एम्प्लॉई को जॉब से निकाला है सभी को हैरान कर दिया है । किसी भी कम्पनी में एम्प्लॉई को निकालने से पहले एक नोटिस दिया जाता है लेकिन एलोन मस्क ने ऐसा कुछ नहीं किया । इसी के साथ-साथट्विटर के सभी स्टाफ से कंपनी का ई-मेल एक्सेस भी ले लिया गया है ताकि वे ट्विटर के अंदर एक्सेस ना कर पाए और यूजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह सब किया गया । जिस तरह से एलोन मस्क ट्विटर एम्प्लॉई को निकाल रहे है उनको इस बात का डर है कि कही यह एम्प्लॉई गुस्से में यूजर का डाटा लीक ना कर दे इसीलिए इन सभी से अब स्क्रीनशॉट भी लिए जा रहा है कि अब इनके पास ट्विटर का कोई ई-मेल एक्सेस नहीं है ।दुनियाभर में ट्विटर के जितने भी ऑफिस थे सभी जगह से एम्प्लॉई को निकाला जा रहा हैं । इतना ही नही बल्कि ट्विटर के मार्केटिंग डिपार्टमेंट को भी फायर्ड कर दिया गया किकोई जरूरत नहीं है मार्केटिंग की ऐसे ही काम चल जाएगा । बहुत से कंपनिया अब एलोन मस्क के खिलाफ हो गए है और अब वह उनके खिलाफ एक्शन भी ले रहे है कि अब से वे ट्विटर की कोई भी ऐडस नहीं चलायेंगे। एलोन मस्क जिस तरह से एक के बाद एक फैसले ले रहे है तो अब सभी लोग उनके खिलाफ़ हो गए है।
2. शाओमी ने रॉयल्टी एग्रीमेंट के नाम पर ड्यूश बैंक को गुमराह किया

दोस्तोंशाओमी ने पहले भी इंडिया के अंदर करोड़ों रुपये की टैक्स की चोरी की थी जिसका खुलासा ईडी ने किया था ।हाल ही में शाओमी ने Deutsche Bank के साथ भी इलीगल एग्रीमेंट किया है ।दरअसल शाओमी और ड्यूश बैंक के बीच Royalty Agreement हुआ था जिसमें शाओमी ने विदेश में पैसा भेजने के नाम पर Deutsche Bank से पैसे लिए थे लेकिन शाओमी ने उन्हें कई सालों तक गुमराह करके रखा था और अब जाकर शाओमी पकड़ा गया है ।
3. चीन क्यों अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन के साथ बंदरों को भेजना चाहते है ?

दोस्तों चीन अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन के साथ बंदरों को भेजने की प्लानिंग कर रहे है । दरअसल यह इस बात की स्टडी करना चाहते है कि क्या Zero-Gravity Environment में रिप्रोडक्शन सिस्टम और ग्रोथ पॉसिबल है ? क्या बंदर ऐसे एनवायरनमेंट में रह सकते है ? जब इन बंदरो को वापस धरती पर लाया जाएगा तो यह कैसे ग्रो करते है । दरअसल यह मून पर इंसानों को भेजने कीप्लानिंग कर रहे हैं तो वहां पर इस तरह की चीज़ें हो सकती है जिसका ट्रायल अब यह बंदरों पर करेंगे ।
4. चीन का Space Debris सीधा पैसिफ़िक ओसियन में जाकर गिरा

दोस्तों चीन के स्पेस प्रोग्राम की वजह से कई बार ऐसी हालत हो जाती है कि पता नहीं चलता कि रॉकेट कहाँ पर गिरेगा।हाल ही में चीन ने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन के फाइनल मॉड्यूल के साथ Long March 5B Rocket को भी लॉन्च किया था और यह सीधा पेसिफिक ओसियन में जाकर गिरा । स्पेन को पहले ही सावधान कर दिया गया था कि वहां पर आउट ऑफ़ कंट्रोल Space Debris गिर सकती है और अब जाकर यह 23 टन का मलबा सीधा पैसिफ़िक ओसियन में जाकर गिरा है ।चीन ने यह हरकत चौथी बार करी है लेकिन अगर यह मलबा किसी देश के ऊपर गिरता तो बहुत नुकसान होता लेकिन यह पैसिफिक ओसियन में जाकर गिरा है ।
5. कॉल ऑफ़ ड्यूटी ने 3 दिन में ही 800 मिलियन की कमाई की

दोस्तों विडियो गेम पब्लिशर Activision ने 28 अक्टूबर को ” Call of Duty: Modern Warfare II ” रिलीज़ की थी और सिर्फ 3 दिन के अंदर ही इसने 800 मिलियन की धमाकेदार कमाई कर ली और अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है । रिकॉर्ड ब्रेक करके इसने उन लोगों को जवाब दिया है जो इस गेम को क्रिटिसाइज कर रहे थे।
6. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में एक स्कूल चोरी हुआ , वहां अब एक ईंट तक नहीं है

दोस्तों साउथ अफ्रीका का केपटाउन बहुत ज्यादा फेमस है कार हाइजैकिंग और चोरी-चकारी के लिए लेकिन कॉविड के टाइम जब वहां लॉकडाउन लगा था तब 6 महीने के अंदर ही एक स्कूल को पूरी तरीके से चोरी कर लिया गया । अब आप कहोगे कि क्या चुराया होगा ? ब्लैकबोर्ड, कुर्सी-टेबल या फिर डेस्क ही चुरा लिया होगा लेकिन वहां पर पूरा का पूरा स्कूल ही चुरा लिया गया । चोरों ने इस तरह से चोरी की है कि अब पूरा स्कूल ही गायब कर दिया गया , यहां तक कि वहां एक ईंट भी नहीं है ।अगर आप गूगल मैप के ऊपर इस स्कूल को सर्च करोगे तो वहां आपको खाली जगह दिखाई देगी ।
7. Binance CEO का कहना है कि हाई टैक्स इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है

दोस्तों फेमस Crypto Exchange Binance के सीईओ Changpeng Zhao का कहना है किइंडिया के अंदर क्रिप्टोकरेंसी टैक्स इतना ज्यादा है जिसकी वजह से यहां क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी । अगर इंडियन गवर्नमेंट 30% का टैक्स लगाती है जैसे अगर आपने क्रिप्टोकरेंसी से 100 रूपये कमाए तो इसमें से 30 रूपये टैक्स कटेगा और फिर क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट वाले भी अपने थोड़ा बहुत पैसा लेते है तो आपको पास क्या बचेगा ?अगर आज के हालात देखा जाए तो लोगों के 100 रूपये अब 5 रूपये में बदल चुका हैं।