यूक्रेन से 1300 स्टारलिंक टर्मिनल को बंद किया गया , Cloudtail पर लगा एक लाख रूपये का जुर्माना , H1B Visa वर्कर को अपने देश वापस जाना होगा

1. SpaceX ने यूक्रेन से 1300 स्टार लिंक टर्मिनल को बंद किया

दोस्तों अब तक यूक्रेन का इन्टरनेट स्टारलिंक की वजह से चल रहा था लेकिन अब वहां से 1300 स्टारलिंक बंद कर दिए गए है ।यूक्रेनियन अब इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि US गवर्नमेंट और SpaceX के बीच में इसकी फंडिंग को लेकर बातचीत चल रही थी । दरअसल इस 1300 स्टारलिंक टर्मिनल को ब्रिटेन ने खरीदा था ताकि वह यूक्रेन की हेल्प कर सके और इन्होंने हेल्प की भी लेकिन इसका हर महीने का खर्चा 3.25 मिलियन यूएस डॉलर है । अब ब्रिटेन इनकी हेल्प नहीं कर पा रहे क्योंकि इनका कहना है कि हमारे यहां मिलिट्री से रिलेटेड कोई इश्यू चल रहा है इसीलिए अभी हम इसी को प्रायोरिटी देना चाहते है जिसकी वजह से स्टार लिंक का खर्चा हम अफोर्ड नहीं कर पा रहे है ।SpaceX ने 1300 स्टार लिंक टर्मिनल को बंद कर दिया है और अब इन्होंने यूएस गवर्नमेंट से बात करी है कि क्या आप इसका खर्चा उठाएंगे या नहीं या फिर इन स्टार लिंक टर्मिनल को बंद कर दिया जाए ?

2. एलोन मस्क ने ट्विटर से ह्यूमन राइट्स टीम को भी टर्मिनेट कर दिया

दोस्तों एलोन मस्क ने जिस तरह से ट्विटर के एम्प्लॉई को टर्मिनेट किया है उसके लिए इंडियन गवर्नमेंट ने भी बहुत कुछ कहा है क्योंकि ट्विटर ने बहुत से इंडियन एम्प्लॉई को भी निकाला है । इंडियन गवर्नमेंट का कहना है कि ट्विटर ने जिस तरह से बिना कोई नोटिस दिए एम्प्लॉई को टर्मिनल किया है वो सही नहीं है ।एलोन मस्क ने करीबन 90% एम्प्लॉई को निकाल दिया है और UN ने भी इस बात की काफी निंदा की है । एलोन मस्क ने ट्विटर के ऊपर से ह्यूमन राइट्स टीम को ही निकाल दिया है और अब एलोन मस्क की जिम्मेदारी है कि कोई भी ट्विटर के ऊपर एब्यूजिंग लैंग्वेज का यूज़ ना करें । यही पर एलोन मस्क ने भी कहा है कि एम्प्लॉई को निकालना हमारी जरूरत बन चुकी थी क्योंकि इससे हमें हर दिन का 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था इसीलिए हमें ट्विटर के स्टाफ को टर्मिनेट करना पड़ा।

3. अलर्ट: हैकर भी अब ट्विटर ब्लू टिक के लिए भेज रहे है फेक ईमेल

दोस्तों ट्विटर ने जब से ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने की बात की है तब से हैकर्स को एक अच्छा मौका मिल गया । अब हैकर भी उन यूजर को ब्लू टिक के लिए फेक ईमेल कर रहे है कि अगर आप चाहते है कि आपका ब्लू टिक आपके पास रहे तो आप इस नंबर पर हमसे कॉन्टैक्ट करे । जिस तरह से यह हैकर बात करते है आपको सच में लगेगा कि ट्विटर का कोई स्टाफ है लेकिन ऐसा नहीं है इसीलिए आप भी इन हैकर्स से थोड़ा सावधान रहे ।

4. एलोन मस्क की वजह से H1B Visa वाले वर्कर को अपने देश वापस जाना होगा

दोस्तों ट्विटर के ऊपर जितने भी H1B Visa वाले वर्कर थे उनकी हालत खराब हो रही है क्योंकि जिस तरह से एलोन मस्क ने बिना कोई नोटिस दिए ट्विटर स्टाफ को टर्मिनेट किया है उसका असर इन वर्कर पर भी पड़ने लगा है । अगर इन वर्कर के पास जॉब नहीं है तो उनको वो देश छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उन्हें किसी तरीके से उस देश में रुकने के लिए जॉब वीजा मिला हुआ है । अगर वह 2 साल और उस देश में रुक जाते तो शायद उन्हें ग्रीन कार्ड भी मिल जाता लेकिन एलोन मस्क ने आकर सारा काम खराब कर दिया तो यहां पर इन वर्कर को 60 दिन का टाइम मिला है कोई जॉब ढूंढने का और अगर इन्हें कोई जॉब नहीं मिलती तो इन वर्कर को वापस अपने देश जाना होगा ।

5. ट्विटर पर एलोन मस्क की नकल करने वाले अकाउंट्स को टर्मिनेट किया जा रहा है

दोस्तों ट्विटर पर उन अकाउंटस को टर्मिनेट किया जा रहा है जो एलोन मस्क की नकल कर रहे है । हालांकि यूज़र नेम को कोई चेंज नहीं कर सकता, लेकिन ज्यादातर यूजर अपने ट्विटर हैंडल के नाम को चेंज कर देते है जिससे कई लोगों को लगता है कि एलोन मस्क ने ट्वीट किया है । हाल ही में एक व्यक्ति एलोन मस्क बनकर भोजपुरी में कोई ट्वीट कर रहा था जिसके बाद में उसका अकाउंट टर्मिनेट कर दिया गया। ट्विटर के ऊपर बहुत से अकाउंट टर्मिनेट हो रहे हैं हालांकि वह वैरिफाइड है लेकिन इस तरह की कोई हरकत मत करना वरना आपका ब्लू टिक वाला अकाउंट भी टर्मिनेट हो सकता है ।
एलोन मस्क ने भी एक बात क्लियरली कह दी है कि अगर कोई व्यक्ति नेम चेंज करता है तो उसका ब्लू टिक छीन लिया जाएगा और उसके लिए उसको दुबारा से अप्लाई करना पड़ेगा , फिर से एक वेरिफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरना होगा और 8 डॉलर चार्ज दुबारा से देना होगा ।

6. CCPA ने Cloudtail पर लगाया एक लाख रूपये का जुर्माना

दोस्तों प्रेशर कुकर का यूज़ सभी के घरों में होता है और अगर वह सही स्टैंडर्ड का ना हो तो कोई भी हादसा हो सकता है । BSI ने उसका एक स्टैंडर्ड सेट कर रखा है कि उससे कम क्वालिटी का कुकर नहीं होना चाहिए क्योंकि इसमें रिस्क ज्यादा होता है । आप कोशिश कीजिए कि प्रेशर कुकर हमेशा अच्छी कंपनी और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए । लेकिन अमेज़न का Cloudtail India घटिया क्वालिटी के कुकर बेच रहा था, जिसके बाद जैसे ही यह बात Central Consumer Protection Authority (CCPA) के पास पहुंची तो Cloudtail के ऊपर 1 लाख रूपये का फाइन लगाया गया। Cloudtail अमेज़न की एक सब्सिडियरी है जो BSI का Mandatory Standards से बेकार क्वालिटी का प्रेशर कुकर बेच रही थी और पिछले 45 दिनों में 1023 कुकर बेच भी चुके थे और अब CCPA ने इन्हें रिकॉल करने के लिए कहा है ।

7. बहुत जल्द स्टीम के ऊपर सभी गेम्स एक्सपेंसिव होने वाले है

दोस्तों बहुत जल्द Steam के ऊपर 85% तक गेम्स महंगी होने वाली है और यही पर PS5 तो महंगा कर दिया गया है जो गेम पहले 50,000 रूपये का आता था अब वह 55,000 रूपये का कर दिया गया है । PS5 Digital Edition जो पहले 40,000 रूपये का आता था, उसका रेट 45,000 रूपये कर दिया गया हैं । इसी के साथ-साथ Xbox Console के प्राइस भी 2000 रूपये बढ़ने वाले है ।

8. हब्बल स्पेस और वैब स्पेस टेलिस्कोप में क्या डिफरेंस है ?

दोस्तों नासा ने Pillars of Creation को दिखाया कि किस तरह से हमने Hubble Space Telescope से लेकर James Webb Space Telescope तक कैसे उसे कैप्चर किया है । आप इन दोनों इमेजेस को कंपेयर करके देख सकते है कि दोनों में क्या अंतर है ?


Leave a Comment