मेटा ने 11,000 एंप्लॉयीज को किया फायर , रिसर्चर ने तैयार किया दुनिया का पहला Lab-grown blood


1. मेटा ने अपने 11,000 एंप्लॉयीज को फायर किया

दोस्तों एलोन मस्क ने ट्विटर से 3500 एंप्लॉयीज को फायर कर दिया और यह इनका करीबन 50% वर्कफोर्स था लेकिन इंडिया के अंदर तो इन्होंने करीबन 90% एंप्लॉयीज को फायर कर दिया ।  यही पर मेटा ने अब एलोन मस्क का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि मेटा ने अपने 11,000 एंप्लॉयीज को फायर कर दिया है जोकि उनके वर्कफोर्स का करीबन 13% हैं लेकिन मार्क जकरबर्ग ने अपने सभी एंप्लॉयीज को कहा है कि आपको 16 हफ्ते की सैलरी मिलेगी , इसी के साथ-साथ 1 साल तक आपका और आपकी फैमिली का हैल्थ केयर के ऊपर जो भी खर्चा होगा वो हम करेंगे और आपको नई जॉब दिलवाने में भी हम हेल्प करेंगे। जितने भी लोग यहां पर जॉब वीजा पर टिके हुए थे हम उनकी भी हेल्प करेंगे , ऐसा नहीं है कि जॉब वीजा खत्म होते ही उनको अपनी कंट्री में वापस भेजा जाएगा बल्कि आपको कही दूसरी जगह जॉब दिलवाएंगे । फिलहाल के लिए मेटा एक ऐसी सिचुएशन में हैं, जिसमें उन्हें उतना रेवेन्यू नहीं हो रहा हैं तो थोड़ी सी कॉस्ट-कटिंग करने के लिए यह इन्होंने अपने कुछ एंप्लॉयीज को फायर कर दिया। मेटा के जिस तरह के हालात चल रहे है वह इतने सारे एंप्लॉयीज को अफोर्ड नहीं कर सकते है । मार्क जकरबर्ग का कहना है कि यह जिम्मेदारी मेरी है कि मैं आप लोगों को सैटल होने में हेल्प करु लेकिन हम बहुत जल्द कमबैक करेंगे ।

2. यूरोपियन यूनियन ने माइक्रोसॉफ्ट के Activision Blizzard डील पर डीप इन्वेस्टीगेशन शुरू किया

दोस्तों यूरोपियन यूनियन ने माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर “in-depth investigation” बिठा दी है क्योंकि अभी रिसेंटली माइक्रोसॉफ्ट ने करीबन 70 बिलियन डॉलर में Activision Blizzard को परचेस किया था । लेकिन अब इसके ऊपर इन्वेस्टिगेशन चल रही है क्योंकि Call of Duty: Modern Warfare 2 ने सिर्फ 10 दिन के अंदर ही 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है । European Commission ने अब इस पर इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें शक है कि मार्केट में Xbox consoles और PC Games के कंपटीशन को कम करने के लिए ऐसा किया गया है ।माइक्रोसॉफ्ट के पास एक पावर आ गई है जिससे वे अपनी गेम को प्रमोट कर सकते है क्योंकि किसी गेम को 70 बिलियन यूएस डॉलर देना जायज है ? अब यूरोपीयन कमीशन इस बात की इन्वेस्टिगेशन करना चाहती है कि माइक्रोसॉफ्ट ने Activision Blizzard को 70 बिलियन में क्यों खरीदा किया है ?


3. ओकुलस के फाउंडर ने बनाया एक ऐसा VR हेडसेट जो आपको असल जिंदगी में भी मार सकता है

दोस्तों रिसेंटली Oculus के फाउंडर Palmer Luckey ने एक ऐसा VR हेडसेट बनाया है जो असल जिंदगी में किसी को मार सकता है जैसे अगर कोई गेमर इस हेडसेट को लगाकर गेम खेलता है और वे उस गेम के अंदर मर जाता है तो वह असल जिंदगी में भी मर जाएगा । यह हेडसेट उसे ऐसे shock waves देगा जिससे वह मर जाएगा। इस तरह का हेडसेट बनाने की वजह से अब Palmer Luckey को कम्पनी से फायर कर दिया गया है । पहले सभी को लगा कि यह शायद मिलिट्री का कोई प्रॉजेक्ट होगा लेकिन नहीं क्योंकि नॉर्मल लाइफ में इसका यूज़ नहीं किया जा सकता ।शायद यह हेडसेट डार्क वेब के लिए बनाया जा रहा था । जिस तरह का यह हेडसेट है इसको सिर्फ डार्क वेब जैसी दुनिया में ही यूज़ किया जा सकता है किसी व्यक्ति को टॉर्चर करने के लिए और उसे मारने के लिए ।

4. UK रिसर्चर ने तैयार किया दुनिया का पहला Lab-grown blood
दोस्तों UK के साइंटिस्ट एक ऐसा क्लिनिकल ट्रायल करने वाले है जो आज तक कभी

नहीं हुआ हैं। इन्होंने दुनिया का पहला Lab-grown blood बनाया है जिसे बहुत जल्द 2 डोनर्स को देने वाले हैं । दरअसल इन्होंने किसी डोनर से एक बूंद ब्लड लेकर उससे फ्लेक्सिबल stem cells निकाला है जिससे कि रेड ब्लड सेल बनाया जा सके और 3 हफ्ते के अंदर ही इन्होंने एक मिलियन टन स्टेम सेल बनाया और उससे फिर 50 बिलियन रेड ब्लड सेल तैयार किया और यह करीबन 2 चम्मच ब्लड है ।इस ब्लड को यह बहुत जल्द दो पेशेंट डोनेट करने वाले है कि इससे बॉडी में क्या-क्या चेंजेस आते है ? यह क्लिनिकल ट्रायल इसीलिए नहीं किया गया कि इस दुनिया में ब्लड डोनेशन बंद हो जायेंगे , ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । दरअसल यहब्लडसिर्फ उन लोगों के लिए बनाया जा रहा है जिनका ब्लड ग्रुप काफी ज्यादा रेयर होता है और कई बार उनको ब्लड मिलना इतना आसान नहीं होता है और इमरजेंसी की सिचुएशन में तो उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है । ऐसी कोई सिचुएशन फेस ना करनी पड़े इसीलिए इस तरह की रिसर्च की जा रही है ।

5. एस्ट्रोनोमर्स ने एक ऐसे ब्लैक होल को ढूंढा जो पृथ्वी के बहुत ज्यादा नजदीक है

दोस्तों हाल ही में एस्ट्रोनोमर ने एक ऐसा ब्लैकहोल डिटेक्ट किया है जो पहले मिले ब्लैकहोल से तीन गुना ज्यादा नजदीक है धरती के। यह Dormant Black Hole पृथ्वी से करीबन 1,600 light-years दूर है लेकिन यह  एक्टिव नहीं है और यहसूरज से करीबन 10 गुना ज्यादा बड़ा है । अब सवाल यह आता है कि इसे डिटेक्ट कैसे किया गया ? डोरमेंट ब्लैक होल को डिटेक्ट करना इतना आसान नहीं होता लेकिन जिस टेलिस्कोप से यह डाटा चेक किया गया था उसका साइज थोड़ा बड़ा था जिससे यह पता चला कि कोई ना कोई एक्टिविटी चल रही है जो एक डोरमेंट ब्लैक होल है । हालांकि यह अभी एक्टिव नहीं है लेकिन यह सभी को अपनी ओर अट्रेक्ट कर रहा है ।

Leave a Comment