1. मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक पर 118 मिलियन फॉलोअर्स कम हो गए

दोस्तों हाल ही में फेसबुक के ऊपर बहुत से यूजर्स के फॉलोअर्स धीरे-धीरे करके कम होते जा रहे थे । उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है जिसके बाद उन्होंने फेसबुक से भी इस बात की कंप्लेंट की थी लेकिन फेसबुक ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया । लेकिन जैसे ही मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक पर 118 मिलियन फॉलोअर्स गायब हो गए और अब उनके करीबन 10,000 से भी कम फॉलोअर्स रह चुके है तब जाकर फेसबुक को थोड़ा सा होश आया कि हमें कुछ करना चाहिए। FB टीम ने रीज़न तो नहीं बताया कि यह प्रॉबलम क्यों आई है लेकिन इतना ज़रूर कहा है कि जल्द ही हम इसे नॉर्मल कर देंगे ।
2. टॉम क्रूज पहले ऐसे एक्टर है जो स्पेस में जाकर मूवी शूट करेंगे

दोस्तों अमेरिकन एक्टर Tom Cruise एक ऐसी मूवी को भी शूट कर रहे है जिसके लिए उन्हें कुछ दिनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भी जाना होगा । वो रियल में वहां पर शूट करना चाहते है और इसी के साथ-साथ एक सीन ऐसा भी होगा जिसमें वह स्पेस वॉक भी करेंगे। वैसे ये सारी शूटिंग एक सेट बनाकर भी किया जा सकता था लेकिन टॉम क्रूज़ हर चीज़ रीयल में करते है । एक बार तो उन्होंने सिर्फ एक परफेक्ट शॉट के लिए 30,000 फ़ीट की उचाई से 106 बार रीटेक दिए थे । अब वह स्पेस वॉक भी करने वाले है और स्पेस वॉक में आप ज्यादा समय तक बाहर नहीं रह सकते तो बॉडी के साथ बहुत सी चीज़ें हो सकती है । यह दरअसल 200 मिलियन डॉलर वर्थ की मूवी के लिए किया जा रहा है जिसमें एलोन मस्क की SpaceX भी हेल्प करेगी ।
3. एप्पल वॉच ने एक महिला की प्रेग्नेंसी को डिटेक्ट किया

दोस्तों आप सभी जानते है कि एप्पल की वॉच बाकी वॉच से बहुत अलग है क्योंकि इसके अंदर कई सारे ऐसे फीचर्स है जो लोगों की हैल्थ ट्रैक करने के लिए हैं। लेकिन यही पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 34 साल की महिला ने एप्पल वॉच से अपनी प्रेगनेंसी डिटेक्ट की हालांकि इस वॉच में प्रेगनेंसी से रिलेटेड कोई फीचर मौजूद नहीं हैं ।दरअसल पिछले 15 दिनों से यह वॉच इसे अलर्ट कर रही थी कि इसका heart rate बढ़ रहा है पहले इसका हार्ट रेट 57 था और अब बढ़कर 72 हो चुका था फिर इसको लगा कि शायद इसे कॉविड हो गया है जिसके बाद इसने कॉविड टेस्ट भी करवाया लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आया । अब इसको लगा कि इसे हार्ट से रिलेटेड कोई बीमारी हो गई है जिसे इसने इंटरनेट पर भी सर्च किया कि महिलाओं में हार्ट रेट बढ़ने के क्या रीज़न है ? बाद में इसे पता चला कि महिलाओं में अर्ली प्रेग्नेंसी में भी हार्ट रेट बढ़ जाता है जिसके बाद इस महिला ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और रिजल्ट भी पॉजिटिव आया । दरअसल यह महिला अर्ली प्रेग्नेंसी के अंदर थी जिसकी वजह से इसका हार्ट रेट बढ़ रहा था और अब इस महिला ने एप्पल वॉच को थैंक्स किया क्योंकि इसी वॉच की वज़ह से इसे प्रेग्नेंसी की न्यूज मिली ।
4. नासा का DART Mission सक्सेसफुल रहा

दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि 26 सितंबर को नासा ने अपना DART मिशन किया था जिसमें इनका एक स्पेसक्राफ्ट Dimorphos नाम के एक एस्टेरॉयड से टकराया था ताकि इसकी डायरेक्शन चेंज की जा सके । नासा को अब जाकर यह पता चला है कि इनका यह मिशन सक्सेसफुल रहा । नासा अब क्लेम कर रहे है कि हम अपने प्लेनेट को किसी भी एस्टेरॉयड से बचा सकते है अगर कोई भी एस्टेरॉयड धरती की तरफ आता है तो हम उसे डायवर्ट कर सकते है ।
5. दुबई में पहली बार चाइनीज फ्लाइंग कार का पब्लिकली ट्रायल हुआ

दोस्तों दुबई में पहली बार चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल मेकर कम्पनी Xpeng ने एक ऐसी Flying car बनाई है जिसका इन्होंने पब्लिकली ट्रायल शुरू कर दिया है । यह इनका पहला ट्रायल था और बहुत जल्द दुबई के अंदर कई सारी कैब सर्विस भी स्टार्ट होंगी जिसमें फ्लाइंग कार भी होंगी और दुबई ही एक ऐसी कंट्री है जहां पर सबसे पहले यह सारी चीज़ें स्टार्ट होंगी और पहले भी ऐसी कई चीज़े हो चुकी है जो पहली बार हुई है । X2 फ्लाइंग कार 2 सीटर कार है जिसे आठ प्रोपेलर द्वारा उठाया जाता है । अभी तक 2 पैसेंजर्स ने इस फ्लाइंग कार को कैरी करके 130 km/ s से उड़ान भरी है ।यह सिर्फ ट्रायल था इसमें किसी से कोई पैसे नहीं लिए गए । चाइनीज कंपनी ने अपनी फ्लाइंग कार का ट्रायल दुबई से इसीलिए स्टार्ट किया क्योंकि दुबई दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंट्री है ।
6. टेलीकॉम ऑपरेटर ने सैमसंग और एप्पल को 5G नेटवर्क अपडेट देने के लिए कहा

दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि इंडिया के अंदर 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है और कई सारी कंपनियां है जैसे _ जिओ , एयरटेल , और दूसरी कंपनियां भी अब 5G को रोलआउट कर रही है तो अब धीरे-धीरे करके 5G आपके फ़ोन में भी आएगा अगर आपका फोन 5G कंपैटिबल हुआ तभी आप इस 5G नेटवर्क को एंजॉय कर पायेंगे। लेकिन 5G नेटवर्क के लिए आपके फ़ोन मैनुफैक्चर को सॉफ्टवेर अपडेट देनी होगी उस टाइप की जो 5G टेक्नोलॉजी के साथ कम्पैटिबल हो । टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस अपडेट के लिए सबसे पहले सैमसंग और एप्पल को कहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 5G नेटवर्क को एंजॉय कर सके ।