यूनीलीवर के Dove और Tresemme शैंपू में पाया गया है कैंसर के कैमिकल , 26 साल पहले फ्रीज किए स्पर्म से बच्चा पैदा किया गया

1. बहुत जल्द ट्विटर से बैन हुए लोग दुबारा से ट्विटर पर वापस आ सकते है

दोस्तों ट्विटर के ऊपर बहुत से लोगों को बैन किया गया था लेकिन जैसे ही एलोन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया तो वह उन लोगों के लिए एक मसीहा बनकर निकले जिन्हें अब तक बैन किया गया था । यही पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी एलोन मस्क की काफी ज्यादा तारीफ की थी ताकि वह दुबारा से ट्विटर पर वापस आ सके । लेकिन अब उनका खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका नाम Truth Social हैं तो अभी वह उसी एप में रहना प्रेफर करेंगे । अभी तक ट्विटर ने जिन लोगों को बैन किया है शायद वह दुबारा से वापस आ सकते है लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा । ट्विटर के Content moderation council पर जब रिव्यू किया जाएगा तभी यह लोग ट्विटर पर वापस आ सकते है ।यही पर कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी का भी कहना है कि अब हमें एलोन मस्क से यही उम्मीद हैं कि वह गर्वनमेंट के प्रेशर में आकर कोई फैसला नहीं लेंगे । कुछ टाइम से इंडियन गवर्नमेंट अपनी मनमानी कर रही है कभी भी बिना कोई कारण बताए किसी का भी अकाउंट बैन करने का ऑर्डर दे देती है । आप यह कह सकते है कि ट्विटर के ऊपर से फ्रीडम ऑफ स्पीच धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है । अब देखना यह है कि एलोन मस्क क्या करते है ? क्या वह इंडियन गवर्नमेंट के प्रेशर में आकर कोई फैसला लेंगे ?

2. बहुत जल्द न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से ट्विटर को डीलिस्ट किया जाएगा

दोस्तों जैसे ही एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदा New York Stock Exchange ने भी इसे Delist करने का फैसला किया । ट्विटर को 8 नवंबर 2022 को डीलिस्ट कर दिया जाएगा क्योंकि अब यह एक प्राइवेट कम्पनी बन चुकी है तो बहुत कुछ हो सकता है जिसकी वजह से इसको New York Stock Exchange से डीलिस्ट किया जा रहा है । यही पर टेस्ला के कॉम्पिटिटर General Motors ने भी ट्विटर से अपनी एडवरटाइजमेंट को रोक दिया है क्योंकि अब एलोन मस्क इसके मालिक है तो जितने भी उनके कॉम्पिटिटर है यही चाहेंगे कि हम ट्विटर पर अपनी एडवरटाइजमेंट ना ही करें। इसी के साथ-साथ ट्विटर के कई एम्प्लॉय बहुत ज्यादा टेंशन में है क्योंकि उनको डर है कि शायद उनको भी कम्पनी से निकाला ना जाए जैसे टॉप एग्जीक्यूटिवस ( Top Executives ) को निकाला गया था ।

3. सैन फ्रांसिस्को में 2 प्रैंकस्टर्स ने ट्विटर के साथ मजाक किया

दोस्तों सैन फ्रांसिस्को में 2 प्रैंकस्टर्स ने वहां के जर्नलिस्ट के साथ मजाक किया । दरअसल यह दोनों प्रैंकस्टर्स ट्विटर हेडक्वार्टर के बाहर कार्डबोर्ड बॉक्स पकड़कर खड़े हो गए और इन्होंने बताया कि एलोन मस्क ने उन्हें कम्पनी से निकाल दिया । यहां पर बहुत सारे न्यूज़ मीडिया वालों ने इस न्यूज़ को बहुत ज्यादा वायरल कर दिया और सबको यही लगने लगा कि एलोन मस्क ने सच में इन्हें जॉब से निकाला है । लेकिन इसके बाद ट्विटर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि यह हमारी कम्पनी के एम्प्लॉय नहीं है और बाद में पता चला यह दोनों प्रैंकस्टर्स है जिन्होंने मीडिया के साथ प्रैंक किया था । इस न्यूज़ की वजह से ट्विटर की बहुत ज्यादा बदनामी हुई लेकिन बाद में पता चला कि यह सब एक मजाक था ।

4. यूनीलीवर ने अपने Dove और Tresemme शैंपू को रिकॉल किया क्योंकि इससे कैंसर हो सकता है

दोस्तों बहुत से लोग Dove और Tresemme शैंपू यूज़ करते होंगे लेकिन यूएस के अंदर इन शैंपू को बैन कर दिया गया है क्योंकि एक रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि इसकी वजह से लोगों को कैंसर हो सकता है ।दरअसल Unilever के जितने भी ड्राई शैंपू थे उनको रिकॉल किया गया क्योंकि इनके शैंपू में एक benzene नाम का कैमिकल पाया गया है जिससे ल्यूकेमिया ( Leukemia ) और ब्लड कैंसर हो सकता है । US Food and Drug Administration की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस के अनुसार सिर्फ यूनीलीवर ही नहीं है जो इस तरह के ड्राई शैंपू बनाती है बल्कि Nexxus और Suave जैसे ब्रैंड भी इसमें शामिल है इसीलिए अब इन सभी ड्राई शैंपू को रिकॉल किया गया है । अब इस न्यूज से इंडिया के लोग बहुत ज्यादा टेंशन में होंगे क्योंकि वह काफी टाइम से dove और tresemme के शैंपू यूज़ कर रहे है तो यही पर Unilever company का कहना है कि हम जो शैंपू इंडिया के अंदर भेजते है वो ड्राई शैंपू नहीं है क्योंकि इंडिया में जो शैंपू यूज होता है उसमें पानी भी मिक्स किया जाता है तो डरने वाली कोई बात नहीं है । इन शैंपू के अंदर इतना ज्यादा हाई लेवल का बेंजीन नहीं है जितना ड्राई शैंपू में होता है तो इंडियन लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है ।

5. Steam पर गेम परचेस करना बहुत महंगा पड़ सकता है

दोस्तों बहुत से लोग Steam पर गेम खेलना काफी ज्यादा पसंद करते है इसीलिए वह गेम भी परचेस करते है लेकिन अब Steam के ऊपर गेम परचेस करना आपके लिए थोड़ा सा एक्सपेंसिव होने वाला है । अगर आप Steam पर गेम परचेस करते है तो आपको 85% तक ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं जैसे अगर गेम ₹1000 की है तो उस गेम को खरीदने के लिए आपको ₹1850 देने पड़ेंगे तो यह काफी ज्यादा एक्सपेंसिव हो गया है। इस गेम के एक्सपेंसिव होने का एक कारण इनफ्लेशन भी है और इसी के साथ-साथ डॉलर के साथ रुपए का कनवर्ज़न काफी बढ़ चुका है । लेकिन आने वाले टाइम में यह प्राइज 100% भी हो सकता है ।

6. कैंसर से पीड़ित व्यक्ति ने अपने स्पर्म को फ्रीज करवाया , 26 साल बाद इस स्पर्म से एक बच्चा पैदा हुआ

दोस्तों Vicky Donor मूवी आपने ज़रूर देखी होगी जिसमें आयुष्मान खुराना अपना स्पर्म बेचकर पैसे कमाता है । दरअसल UK में साल 1996 में एक स्पर्म फ्रीज किया गया था और उस स्पर्म का यूज़ करके आज एक बच्चे को जन्म दिया गया है। 1996 में जब इंग्लैंड के पीटर हिक्ल्स को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो उन्होंने अपने स्पर्म को फ्रीज करवा दिया क्योंकि कीमोथेरेपी के कारण वह लाइफटाइम तक बांझपन से पीड़ित हो सकता था । उस समय पीटर को यह बताया गया था कि यह स्पर्म 10 सालों तक ही चल सकता है लेकिन पीटर को खुशी है कि 26 साल बाद इस स्पर्म की हेल्प से यह फादर बने है और इनका एक बेटा हुआ है जो एकदम तंदुरुस्त है ।

Leave a Comment