Fact no. 1

दोस्तों पाकिस्तान में एक Banyan Tree है जो कि पिछले सौ सालों से arrested हैं और किसी को पता नहीं है कि यह क्यों अरेस्टेड है ? इसे आप ध्यान से देखो कैसे चारों तरफ से जंजीरों से जकड़ा हुआ हैं पर क्या इससे बनयान ट्री को कोई फर्क पड़ता है ?बिल्कुल नहीं , दरअसल इसे एक symbolic रीज़न की वजह से अरेस्ट किया गया है ।पहले जब ब्रिटिश राज़ हुआ करता था तब पूरा इंडिया -पाकिस्तान एक हुआ करता था तब उस इलाके में James Squid नाम का एक ब्रिटिश ऑफिसर था जिसने इस tree को अरेस्ट किया था । दरअसल यह ट्री इस बात को depict करता है कि अगर तुम लोग हमारे खिलाफ़ यानी ब्रिटिश अंपायर के खिलाफ़ आवाज उठाओगे तो तुम्हारे साथ भी ऐसा ही होगा यही कारण है कि 100 सालों से इस बनयान ट्री को अरेस्ट करके रखा गया है ।
Fact no. 2

MIT के रिसर्चर्स ने एक जैकेट बनाया है, जिसका नाम है Like a Hug Jacket यह जैकेट देखने में बिल्कुल बाकी जैकेट जैसा दिखता है लेकिन इसकी अमेजिंग बात यह है कि इसके अंदर बैटरी लगी है । दरअसल यह जैकेट आपके फोन के Facebook से कनेक्टेड रहेगा ।जब भी आपकी पोस्ट में लाइक आयेगा यह जैकेट आपको Hug वाली Feeling देगा । यह Facebook app की नोटिफिकेशन को रीड करके जो लाइक वाला नोटिफिकेशन आता है उससे कनेक्टेड रहेगा।
Fact no. 3

दोस्तों Samoa नाम का एक आईलैंड है जहां पर एक बहुत अजीब सा Rule हैं।अगर आप अपनी वाइफ के बर्थडे को भूल जाते हो तब आपको जेल हो जाएगी ।आपको सुनने में मजाक लग रहा होगा लेकिन सच में ऐसा है ।यह रूल धरती के इसी आईलैंड में मौजूद है कि अगर वाइफ चाहे तो आपको जेल भी भेज सकती है । कहने का मतलब यह है कि बर्थडे भूलने को टेक्निकली क्राइम की कैटगरी में रखा गया है ।
Fact no. 4

दोस्तों आपमें से बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल आता होगा कि आज के टाइम में कोई इंसान कितने सालों तक जी सकता है यानी की उसकी Life expectancy कितनी है ? 1960 की एक इनफॉर्मेशन से पता चला है कि एक इंसान की Life expectancy 52 साल है यानी वह 52 साल तक ही जी सकता है क्योंकि पहले के टाइम में मेडिकल सर्विस उतना नहीं था जितना कि आज है । अभी 2019 में यह लाइफ एक्सपेक्टेंसी 72 साल तक हो गया है लेकिन अब यह कम हो गया होगा क्योंकि आजकल लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ज्यादा खराब हो चुकी हैं।
Fact no. 5

दोस्तों इस दुनिया में बहुत सारे अजीब तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड होते हैं और आज मैं आपको बताऊँगा एक कम्पनी में काम करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड। अगर मैं आपसे कहूं कि किसी इंसान ने एक ही कंपनी में 84 तक काम किया है तब आपको एक्सप्रेशन क्या होगा ? रीयल में भी ऐसे ही हुआ ब्राज़ील के Walter orthamann जिन्होंने एक ही कंपनी में 84 साल 9 दिनों तक काम किया है । Longest Service Career in Company का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है ।
Fact no. 6

दोस्तों आपने इंडिया के बहुत से रिसर्च सेंटर देखे होंगे क्या आपको पता है भारत का अपना रिसर्च सेंटर अंटार्कटिका में भी मौजूद हैं । ” भारती रिसर्च सेंटर ” यह अंटार्कटिका के अंदर परमानेंट रिसर्च सेंटर है जिसे भारत ऑन करता है। जब आप इसकी Google Profile पर विजिट करोगे तो आपको बहुत से लोगों के रिव्यू भी मिल जायेंगे जो इस जगह पर घूमने गए थे और इसको रेटिंग भी 5 स्टार मिला है । यहां पर भारत के साइंटिस्ट द्वारा अलग-अलग टाइप के साइंटिफिक रिसर्च होते हैं ।
Fact no. 7

जब भी फुटबॉल या फिर कोई भी मैच होता है तब स्टेडियम में बहुत ज्यादा भीड़ होती है और इसी के ऊपर एक कांसेप्ट लेकर आए है Pual Pfeiffer जो एक अमेरिकन आर्टिस्ट हैं। इन्होंने स्टेडियम के लिए एक ऐसा कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसमें एक साथ 10 लाख लोग बैठ पाएंगे। पॉपुलेशन इतनी तेजी से बढ़ रहा हैं कि आने वाले टाइम में इस तरह के स्टेडियम की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ने वाली है
Fact no. 8

दोस्तों जितने भी इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स होते है उसमें फ्यूज़ और सर्किट बोर्ड जरूर होता है तभी वह इलेक्ट्रिकली चल पाता है ।आप CPU के मदरबोर्ड को देख सकते है इसके सभी पार्ट्स बहुत ज्यादा complex होते है और अगर इसमें से एक भी पार्ट खराब हो जाए तो मदरबोर्ड काम ही नहीं करेगा । इसी तरह से लिफ्ट में भी इलेक्ट्रिकल सिस्टम होता है इसमें 2 अम्फेर का फ्यूज यूज़ किया जाता है और अगर आप इस पूरे अपार्टमेंट के सर्किट बोर्ड में मौजूद हैं उस फ्यूज को निकाल दो तो सारी बिल्डिंग के लिफ्ट काम करना बंद कर देंगे । इससे हमे यह पता चलता है कि इलेक्ट्रिकल चीजें कितनी कांप्लेक्स होती है ।
Fact no. 9


दोस्तों आर्ट की दुनिया में कई सारे एग्जाम्पल है जो आपको हैरान कर देंगे ।कई सारी पेंटिंग्स है जो करोड़ों में बिके है लेकिन क्यों बिके है पता नहीं है । आर्टिस्ट पता नहीं क्या ऑब्जर्व करते है लेकिन आज आपको ऐसी ही पेंटिंग्स के बारे में बताएंगे।पहली पेंटिंग है _ Untitled जिसे Cy Twombly’s ने बनाया है और यह पेंटिंग 468 करोड़ रूपए में सेल हुई थी।
Mark Rothko जिन्होंने Orange Red yellow नाम की एक पेंटिंग बनाई थी जो 583 करोड़ रुपए में सेल हुई थी ।
Joan Miro ने Peinture नाम की एक पेंटिंग बनाई थी जो 14 करोड़ रुपए में सेल हुई थी