निकोला कंपनी के फाउंडर को 20 साल की , सजा मेटा की भी हाइप खत्म हुई

1. यूक्रेन के लिए सैटेलाइट फंडिंग ना करने पर एलोन मस्क का गुस्सा बाहर निकला

दोस्तों यूएस गर्वनमेंट अभी भी इंडिरेक्टली यूक्रेन की हेल्प कर रही है लेकिन अभी उतनी ज्यादा कर नहीं रही है जिसकी वजह से एलोन मस्क ने यूएस गर्वनमेंट से कहा है कि यूक्रेन के अंदर स्टारलिंग सैटेलाइट के लिए थोड़ी बहुत फंडिंग कर दे क्योंकि हम हर मंथ 20 मिलियन यूएस डॉलर की हेल्प कर रहे है और इससे ज्यादा हेल्प करना हमारे लिए पॉसिबल नहीं है । एलोन मस्क ना सिर्फ यूक्रेन मिलिट्री की हेल्प कर रहे है बल्कि वहां के लोगों को इंटरनेट सर्विस भी प्रोवाइड कर रहे है ।लेकिन बाकी गर्वनमेंट की तरफ से कोई अच्छा रिस्पॉन्स ना आने के कारण अब जाकर एलोन मस्क का गुस्सा बाहर आया है जिसके कारण उन्होंने एक ट्वीट भी किया और कहा कि हमसे जितना भी होगा हम यूक्रेन की हेल्प करेंगे ।

2. Nikola कंपनी के फाउंडर Trevor Milton को हुई 20 साल की सज़ा

दोस्तों एलोन मस्क की कम्पनी टेस्ला और Trevor Milton की कम्पनी निकोला जिनके बीच में सैमी ट्रक तैयार करने के लिए रेस चल रही थी लेकिन यहां पर ट्रेवर मिल्टन ने थोड़ी सी गड़बड़ कर दी और वह आगे निकल गए । दरअसल इन्होंने फेक वीडियो बनाकर और फेक प्रॉमिस करके अपने इन्वेस्टर से फंडिग लेकर अपने स्टॉक बूस्ट करवा डालें । पहले इन्होंने विडियो बनाकर यह कहा कि यह ट्रक तैयार हो चुका है लेकिन इन्होंने जो विडियो बनाई थी उसमें ट्रक downhill की तरफ जा रहा था । ट्रेवर मिल्टन के खिलाफ कई सारे आरोप लगाएं गए है और अब जाकर 2 से 3 इल्जाम सही साबित हो चुके है जिसमें इनको 20 साल की सजा सुनाई गई है हालांकि कोई भी अमीर व्यक्ति इतनी आसानी से जेल नहीं जा सकता । यह केस बहुत लंबा चलने वाला है क्योंकि इनके लॉयर अभी भी इनका केस लड़ रहे है ।

3. क्यों मेटा की हाइप पहले से कम हो गई ?

दोस्तों पहले फेसबुक के साथ मार्क जुकरबर्ग का नाम जोड़ा जाता था लेकिन फेसबुक भी अब मेटा की पैरंटरल कम्पनी बन गई है ।पहले मेटा को लाने का यह रीज़न बताया गया था कि Metaverse फ्यूचर है जहां पर वह एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लेकर आयेंगे जहां पर Horizon World होगा। यह मेटा के आने से पहले की हाइप थी लेकिन एक इंटरनल डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि अब यह इस प्लेटफॉर्म के ऊपर स्ट्रगल कर रहे है । इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हर महीने 400 डॉलर चार्ज करते है और इसके लिए QR हैडसेट अलग से लेना पड़ता है जिसके बाद भी इसकी इतनी ज्यादा हाइप नहीं है । अगर कोविड-19 अभी तक चल रहा होता तो शायद आज metaverse एक अलग ही लेवल पर होता । इसको बूस्ट करने के लिए शायद इसी तरह का एक और पैंडेमिक लाना पड़ेगा तभी मेटा की हाइप फिर से बढ़ जाएगी।

4. पाईप ब्लॉकेज को डिटेक्ट करने के लिए बनाया गया 2mm का एक रोबोट

दोस्तों एक न्यू स्टार्टअप कंपनी है जिसका नाम Pipebots है जिन्होंने पानी और सीवर को साफ रखने का एक नया तरीका निकाला है ।इस दुनिया के अंदर बहुत सारे शहर है और हर शहर में अंडरग्राउंड पाइपिंग सिस्टम भी है । इस सिस्टम के अंदर कई सारी पाईप है जैसे _ वॉटर पाईप , सीवर पाईप , गैस पाईप , बहुत सी पाइपलाइंस है । कई बार इन पाईप के अंदर ब्लॉकेज या फिर लीकेज हो जाता है और फिर पता नहीं चलता कि प्रॉबलम कहां पर है ? इसी फॉल्ट को डिटेक्ट करने के लिए यह एक छोटा सा रोबोट लेकर आए है जो आपकी हथेली में भी आ जाएगा । यह रोबोट fall detect करने के लिए बनाया गया है जो कि Sound wave क्रिएट करके उस लोकेशन को डिटेक्ट करता है जहां पर ब्लॉकेज है फिर उसके बाद उस एरिया को 3D मैप के जरिए मार्क कर देते हैं बाद में प्लंबर उस मार्क किए गए एरिया की खुदाई करते है ।दरअसल यह रोबोट इसीलिए बनाया गया है ताकि इस तरह के ब्लॉकेज को रोका जा सके । यह 2mm का एक छोटा सा रोबोट है जो आपकी हथेली पर भी आ जाएगा और इसका काम सिर्फ उस एरिया को डिटेक्ट करके वापस आना है और बाकी का काम प्लंबर करेंगे ।

5.क्या आपको पता है Moonlighting क्या है ?

दोस्तों इस वक्त में Moonlighting वर्ड बहुत ज्यादा हाइलाइट हो रहा है क्योंकि बड़ी-बड़ी टैक कंपनियां जैसे _ Wipro , Selo या फिर दूसरी कंपनी ने अपने कई एम्प्लॉय को फायर्ड कर दिया क्योंकि वह मूनलाइटिंग कर रहे थे । पहले हम जान लेते है कि आखिरकार moonlighting है क्या ? जब आप पहले से ही किसी बड़ी टैक कम्पनी में जॉब कर रहे हो और इसके अलावा आप अपने फ्री टाइम में भी किसी दूसरी कंपनी के लिए काम करते हो तो उसे मूनलाइटिंग कहा जाता है । आजकल ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे है जिसमें कई लोग एक साथ दो जॉब कर रहे है। लोग ऑफिस भी चले जाते है और किसी कम्पनी के लिए वर्क फ्रॉम होम भी कर लेते हैं और जब कंपनी को पता चलता है कि उसके एम्प्लॉय किसी और कंपनी के लिए भी काम कर रहे है तो उन्हें fired कर दिया जाता है ।यही पर canopy company के CEO ने भी अपने दो एम्प्लॉय को fired कर दिया क्योंकि वो भी मूनलाइटिंग कर रहे थे ।

6. पिज़्ज़ा हट ने असम के इस कपल को स्पॉन्सर किया

दोस्तों हाल ही में असम के अंदर एक कपल ने अपनी मैरिज के वक्त एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसमें यह लिखा था कि हम महीने में सिर्फ एक बार ही पिज़्ज़ा खायेंगे बाकी दिन घर का बना हुआ खाना खायेंगे ।अब जाकर pizza hut ने इन दोनों को स्पॉन्सर किया है जिसमें यह कहा गया है कि इन्हें एक साल तक फ्री में पिज़्ज़ा मिलेगा । लेकिन इस कपल ने प्रॉमिस किया है कि महीने में एक बार पिज़्ज़ा खायेंगे तो इस तरह से देखा जाए तो एक साल में 12 पिज़्ज़ा खायेंगे तो इस तरह से पिज़्ज़ा हट ने इस कपल को स्पॉन्सर किया और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं ।

Leave a Comment