Fact no. 1
यह एक टाइप का तोता होता है जिसे ड्रैगन तोता कहते हैं। और इस ड्रैगन पैरेट के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं और यह इस दुनिया के सबसे यूनिक पैरेट में से एक है क्योंकि इनका एक्सप्रेशन बहुत यूनिक होता है।
Fact no. 2
आपने कभी कैट आई सिंड्रोम ( Cat Eye Syndrome)के बारे में सुना है। कैट आई सिंड्रोम यानी CES एक रेयर आंखों का डिसऑर्डर होता है जोकि बहुत कम लोगों को जन्म से ही होता है और इस डिसऑर्डर में आंखे सच में एक बिल्ली की तरह हो जाती है।
Fact no. 3
जिस तरह से रोड्स एक सेंटर पर आकर एक साथ मिलते है जहां पर तीन रोड्स जुड़े होते हैं ।उसी तरह इस वर्ल्ड में कई ऐसी जगह है जहां पर ब्रिज भी इसी तरह के होते है जैसे मिशिगन में एक ब्रिज है ” The Tridge “ नाम की ।यह 1981 में ओपन हुआ था और यह आज भी पूरी तरह से एक्टिव और मजबूत है और यह ब्रिज नहीं बल्कि ट्रिज है जो कुछ इस तरीके का दिखता है।
Fact no. 4
अगर आलू या किसी पत्थर में एक अजीब सा आकार या फेस निकल जाए तो उसे म्यूजियम में बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं । इस तरह से जापान मे ” The Chichibu Chinsekikan यानी हॉल ऑफ क्यूरियस स्टोन्स नाम का एक म्यूजियम है और वह म्यूजियम खासकर इसलिए बना है कि उसमें लोग आए और उन यूनिक पत्थरो को देख पाए। पूरे म्यूजियम में ऐसे पत्थर मौजूद हैं जिस पर फेस बना हुआ है या फिर कोई यूनिक आकर का रॉक बना हुआ है।
Fact no. 5
“Ladybug ” एक इंसेक्ट होता है जिन्हें आप अक्सर बगीचों में देखते होंगे । ऐसे कई लेडी बग होते है जो कि कुछ ऐसा दिखता है एकदम सोने की तरह और इसे गोल्डन लेडीबग ( Golden ladybug) कहते हैं और इसको सामने देखने में ऐसा लगेगा जैसे यह सच में गोल्ड का बना हुआ है एकदम ब्यूटीफुल।
Fact no. 6
इंसान के पूरे शरीर में जितनी भी हड्डी होती है वह करीब 10 साल में पूरी की पूरी रिप्लेस हो जाती है। आप जो खाना खाते हो उससे यह रिप्लेस हो जाती है यानी जब आप 10 साल के थे तब आपके पास जो हड्डी थी और जब आप 20 साल के होंगे तब आपके पास पूरा हड्डियों का एक नया सेट होगा जोकि आप 10 साल से खाते आए हो उससे नई हड्डियां बनती है।
Fact no. 7
आपको पता है आप अपने बॉडी का 2 लाख स्किन सेल्स हर घंटे कम करते हो और घरों में जो जनरल सी स्मेल होती है ना वह मेजरली डेड स्किन की होती है और अगर पूरे साल का हिसाब लगाएं तो आप 4 किलोग्राम स्क्रीन सेल्स पूरे साल में लूस कर लेते हो।
Fact no. 8
आपका जो लीवर है वह आपके बॉडी का एकलौता ऐसा ऑर्गन है जिसको अगर 75% काट भी दिया जाए तो बचे हुए 25% से भी कुछ ही महीनों में वह वापस 100% बन जाएगा । यह लीवर आपकेबॉडी का सबसे मैजिकल ऑर्गन में से एक है और लीवर की रीग्रोथ की क्षमता बहुत तेज़ होती है।