1. क्या एलोन मस्क लोगों से फ्रीडम ऑफ स्पीच छीन रहे है ? ब्लू टिक पर क्यों लगाया गया 8 डॉलर का चार्ज ?

दोस्तों धीरे-धीरे करके अब हमें एलोन मस्क का इरादा समझ आने लगा है। ट्विटर को खरीदे हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और एलोन मस्क इतने बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपए चार्ज किए गए हैं और यह ब्लू टिक एक तरह से VIP ट्रीटमेंट है अगर किसी के पास ना हो तो सामने वाले पर गलत इंप्रेशन पड़ता है कि यह इतना गरीब है कि हर महीने 650 रूपये भी नहीं दे सकता । लेकिन यहां पर एक बात गौर करने वाली है कि एलोन मस्क से पहले ट्विटर फ्री हुआ करता था लेकिन अब वो बात रही नहीं। ट्विटर को खरीदने से पहले एलोन मस्क ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि यहां पर लोगों को फ्रीडम ऑफ स्पीच मिले लेकिन यहां पर फीस ऑफ स्पीच वाला सिस्टम स्टार्ट हो गया । इसी के साथ-साथ अब ट्विटर के Workforce को भी हाफ किया जाएगा । फिलहाल के लिए अभी कम्पनी में 3700 एंप्लॉयीज है जिनको बहुत जल्द हाफ कर दिया जाएगा। अभी ट्विटर के सभी एम्प्लॉय को काम पर लगा दिया गया है कि आपको हफ्ते में 84 घंटे काम करना होगा जिसकी वजह से सभी एम्प्लॉय 12-12 घंटे तक काम कर रहे है और ऑफिस में ही सो रहे हैं। ट्विटर को अच्छा रेवेन्यू देने के लिए यह सारी चीज़ें की जा रही है और इसी की साथ-साथ कॉस्ट कटिंग भी चल रही है। अब बहुत सारे लोग एलोन मस्क को क्रिटिसाइज कर रहे अभी रिसेंटली यूएस की पॉलिटिशियन Alexandria Ocasio-Cortez और एलोन मस्क के बीच ब्लू टिक को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था । जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है वह सभी को हैरान करने वाले फैसले ले रहे है ।
2. एस्ट्रोनॉमर ने 2022 AP7 नाम का एक एस्टेरॉयड ढूंढ निकाला जो कई सालों से सूरज की रोशनी के पीछे छुपा हुआ था

दोस्तों स्पेस रिसर्च ने एक ऐसा एस्टेरॉयड ढूंढा है जो कई सालों से सूरज की रोशनी के पीछे छुपा हुआ था और आज तक हम इसको डिटेक्ट नहीं कर पाए । इस एस्टेरॉयड को 2022 AP7 नाम दिया गया है जो करीबन 1.5 किलोमीटर वाइड है और 8 सालों में पहली बार इसे डिटेक्ट किया गया है। साल 2013 में भी एक ऐसे ही एस्टेरॉयड डिटेक्ट किया गया था जो अचानक से डिस्ट्रॉय हो गया था यह करीबन 20 मीटर वाइड था । यह एस्टेरॉयड भी सूरज की रोशनी की तरफ से आ रहा था जिसकी वजह से किसी को भी पता नही चला और बिना कोई वार्निंग दिए यह सीधा धरती में आ गया और अपने आप ही डिस्ट्रॉय हो गया ।अब तक करीबन दो ऐसे एस्टेरॉयड ढूंढे गए हैं जोकि 1 किलोमीटर से बड़े हैं और उसी डायरेक्शन में ऑर्बिट करते हैं जहां पर अर्थ ऑर्बिट करता है । जो एस्टेरॉयड साइज़ में 1 किलोमीटर से ज्यादा वाइड होते है उन्हें ” Planet Killer ” कहा जाता है । फिलहाल के लिए इससे कोई खतरा नहीं है लेकिन यह बिना कोई वार्निंग दिए आ सकता है ।
3. एक स्टडी के अनुसार टेफ्लॉन नॉनस्टिक कुकवेयर में मिलियंस माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स होते है

दोस्तों Journal Science of the Total Environment में पब्लिश एक स्टडी से पता चला है कि टेफ्लॉन नॉनस्टिक कुकवेयर ( Teflon Nonstick Cookware ) के अंदर मिलियंस माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स होते है । जब हम इसमें कुकिंग करते है तो उसके अंदर लाखों की संख्या में माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स भी रिलीज होते है । धीरे-धीरे करके जब टेफ्लॉन की कोटिंग वॉशआउट होती चली जाती है तो उसमें से मिलियन माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स निकलने लगते है और इसका एक सिंगल स्क्रैच भी करीबन 9100 पार्टिकल्स को रिलीज करता है । यह पार्टिकल्स देखने में बहुत छोटे होते है लेकिन जिसे नॉर्मल आंखो से देखा नही जा सकता बल्कि इसके लिए हमे कोई माइक्रोस्कोप चाहिए । यह Synthetic Polymer है जिसके अंदर कार्बन और फ्लोरीन का यूज़ होता है । जब यह सभी टूटकर अलग-अलग हो जाते है तो यह हवा में मिलियंस माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स रिलीज करते है ।
4. कॉविड की वजह से शंघाई डिज़नीलैंड को बंद किया गया

दोस्तों चीन के अंदर कॉविड के केसेस बहुत ज्यादा बढ़ रहे है जिसकी वजह से Shanghai Disneyland को भी अब बंद कर दिया गया हैं। उस टाइम जितने भी लोग पार्क के अंदर थे सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ इसके लिए उन्हें काफ़ी देर तक इंतजार करना पड़ा । जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई उनको जाने दिया गया और जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनको आइसोलेशन में रखा गया जब वह ठीक हो जाएंगे तब वह अपने घर जा सकते है । चीन में दुबारा से Covid Zero policy लगा दी गई है ।
5. XPeng Motors ने अपनी फ्लाइंग कार को अनवील किया

दोस्तों एशिया की लार्जेस्ट XPeng Motors ने हाल ही में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग व्हीकल (eVTOL) कार अनवील करी है । इसे कुछ इस तरीके से बनाया गया है जो कार की शेप में है और बाकी काम इसका ड्रोन वाला है। यह एक Flying Car है जिसे रोड पर भी चला सकते है और हवा में भी उड़ा सकते है ।