1. टेस्ला कार को अभी तक Fully Self Driving Car का अप्रूवल नहीं मिला है

दोस्तों सारी दुनिया के अंदर एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला इसी वजह से फेमस हुई क्योंकि USA में ऑटोनोमस व्हीकल आ चुके थे और हमें यह बताकर इस कार का प्रमोशन किया गया कि यह Fully Self Driving Car है और हर जगह बस यही कार चल रही थी जिसकी वजह से इस कार की बहुत ज्यादा सेल हुई । यह कार दुसरी कारों के मुकाबले में अलग भी है क्योंकि यह कुछ हद तक स्टेयरिंग को संभाल लेती है लेकिन फिर भी ड्राइवर को हमेशा अलर्ट रहना होगा और उसका हाथ हमेशा स्टेयरिंग पर होना चाहिए । एलोन मस्क ने फाइनली यह इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस कार को US की रेगुलेटरी से Fully Self Driving Car का अप्रूवल नहीं मिला है । यह बात हमें अब जाकर पता चली इससे पहले एलोन मस्क हर इवेंट के अंदर अपनी कार की तारीफ करते हुए दिखे थे और अभी हाल ही में उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले वक्त में यह कार आपको घर से ऑफिस तक लेकर जाएगी वो भी बिना स्टेरिंग को टच किए ।
2. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अंदर Monday को हफ्ते का सबसे बेकार दिन कहा गया

दोस्तों अगर आपसे पूछा जाए कि हफ्ते का सबसे बेकार दिन कौनसा है तो आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब Monday होगा । जो लोग रोज सुबह ऑफिस , स्कूल , कॉलेज जाते है उनका जवाब Monday इसीलिए होगा क्योंकि एक दिन आराम करने के बाद अगले दिन काम पर जाना बड़ा मुश्किल होता है । अब इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अंदर ऑफिशियली डिक्लेयर कर दिया गया है कि ” Monday is the worst day of the week “
3. SLAC National Accelerator Laboratory ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा

दोस्तों SLAC National Accelerator Laboratory के रिसर्चर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार कर रहे है । यह करीबन 3200 मेगापिक्सल का कैमरा है जो इस धरती के लिए नहीं बल्कि स्पेस के लिए तैयार किया गया है और यहां पर जितने भी स्पेस ऑब्जर्वेटरी है उनके लिए बनाया गया है ताकि वह धरती से ही हमें और भी ज्यादा क्रिस्पी इमेज दिखा सके । शायद आने वाले वक्त में इस कैमरे को किसी सैटेलाइट के साथ स्पेस में भी भेजा जाए लेकिन अभी यही पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ है ।
4.. सऊदी अरेबिया : 72 साल के साद इब्राहिम अलमादी को हुई 16 साल की जेल

दोस्तों सऊदी अरेबिया के अंदर Freedom of Speech कितनी ज्यादा है आपको यह सुनकर पता चल जाएगा ।दरअसल 72 साल के साद इब्राहिम अलमादी जिनके पास Dual Citizenship हैं और यह अमेरिका और सऊदी अरेबिया दोनों देशों के सिटीजन है । दरअसल इन्होंने सऊदी अरेबिया के जर्नलिस्ट Jamal Khashoggi को लेकर 14 ट्वीट किए थे क्योंकि इन्हें बहुत बुरे तरीके से मार दिया गया था ।जब साद इब्राहिम सऊदी अरेबिया घूमने गए थे और जैसे ही यह एयरपोर्ट में पहुंचे इनको अरेस्ट कर लिया गया और उसके बाद इन्हें 16 साल की जेल की सजा सुनाई गई और 16 साल का ट्रेवल बैन किया गया । अभी इनकी उम्र 72 साल है तो इनको 16 साल की जेल होगी और उसके बाद 16 साल तक ट्रैवल बैन भी लगा दिया गया है और जब यह 104 साल के हो जायेंगे तभी यही यूएसए वापस जा सकते है । इस तरह से सऊदी अरेबिया में freedom of speech को लेकर कोई अधिकार नहीं है ।
5. Rolls-Royce ने अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की

दोस्तों Rolls-Royce ने अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre Coupe लॉन्च कर दी है जो करीबन 3.5 करोड़ रूपये की है । यह सिर्फ 4.4 सेकेंड में 100 km / h की स्पीड जनरेट कर सकती है और एक चार्ज में 400 किलोमीटर तक चलेगी । जब से इलेक्ट्रिक व्हीकल आई है तब से आपको एवरेज भी काफी बढ़िया मिलने लगा है लेकिन पहले जब आप लग्जरियस कार लेते थे तब हैवी इंजिन की वजह से आपको इतना अच्छा एवरेज नहीं मिलता था ।
6.. एंट्री लेवल फोन के लिए लॉन्च किया गया है Android 13 Go edition

दोस्तों जितने भी Entry-level phones होते है उसके अंदर जो भी एंड्रायड का वर्जन चल रहा होता है वह उतना ज्यादा ऑप्टिमाइज नहीं होता क्योंकि जब आप कोई ऐप्स डाउनलोड करते है तो उसके कुछ दिनों के बाद वह अटकने लगता है ।इसी प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए गूगल ने Android 13 Go edition लॉन्च किया है जोकि एंट्री लेवल के फोन के लिए होगा । कई फोन बहुत ज्यादा लाइट होते है जैसे 2GB रैम वाले जो उतना ज्यादा हैवी टास्क नहीं कर सकते तो इसी के लिए यह OS लॉन्च किया गया है । यह OS बहुत ज्यादा लाइट होते है जिससे आपका डिवाइस पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगा ।