1. जेफ बेजॉस ने किया $123 मिलियन का डोनेशन

दोस्तों जेफ बेजॉस दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है और रिसेंटली उन्होंने एक अनाउंसमेंट किया है कि वह अपनी नेटवर्थ का एक बहुत बड़ा हिस्सा चैरिटी में डोनेट करेंगे । यूएसए में बेघर लोगों की हेल्प करने के लिए इन्होंने अपने “Day One Fund” से $123 मिलियन का डोनेशन किया हैं। जेफ बेजॉस की गर्लफ्रेंड Lauren Sanchez ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब जेफ बेजॉस को दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में अपनी गिनती करवाने का कोई शौक नहीं है इसीलिए उन्होंने अपनी नेटवर्थ का एक बहुत बड़ा हिस्सा डोनेट कर दिया हैं। लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि जिस तरह से बिल गेट्स बहुत बड़े दानवीर है लेकिन वह सिर्फ अपनी Bill and Melinda Gates Foundation में ही डोनेट करते है । उसी तरह से जेफ बेजॉस भी अपनी एक अलग से फाउंडेशन खोल के उसी में डोनेशन करते रहेंगे।
2. UK के Telford Central Railway Station में ऐसा फुटपाथ है जिससे इलेक्ट्रिक्टी प्रोड्यूस की सकती हैं

दोस्तों इस दुनिया में ऐसे कई फुटपाथ भी होते है जिस पर चलने से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस की जा सकती है या फिर जिन पर चलने से कुछ लैंप वगैरह चार्ज हो सकते हैं या फिर स्ट्रीट लाइट भी ऑन हो जाए । UK के Telford Central Railway Station के अंदर इस तरीके का फुटपाथ बनाया गया है जिससे लोगों के मोबाइल फोन चार्ज हो सकते है । लोग जैसे-जैसे इस फुटपाथ पर चलेंगे उससे बेंचो के बगल में लगे चार्जिंग पॉइंट पावर अप होने लगेंगे और बाद में उसका यूज़ वहां के लोग कर सकते हैं । इस तरह की टेक्नोलॉजी कोअभी और बढ़ाया जाएगा कई जगह पर लगाया जाएगा। यह एक बहुत अच्छा कदम भी हैजिससे इंसानों की भीड़ से ही इलेक्ट्रिसिटी प्रॉड्यूस की जा सकती है । अगर यह टेक्नोलॉजी इंडिया में आ जाए तो फिर यहां कभी भी बिजली नहीं जायेगी।
3. इंडियन गवर्नमेंट ने VLC Media Player से बैन हटाया

दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि VLC Media Player को इंडिया से बैन कर दिया गया था ।इंडियन गवर्नमेंट ने इसकी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था लेकिन जब VLC Media Player ने एक लीगल नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि हमें जवाब चाहिए क्यों हमें बैन किया गया हैं ? जहां से हमें ब्लॉक किया गया है हमे उसकी एक कॉपी दो । हमे भी मौका दो ताकि हम अपने आप को डिफेंड कर सके। अगर आपको लगता है कि VLC Media Player में कोई कमी हैं तोहम उसको सुधार सकते हैं लेकिन आपने डायरेक्टली हमें ब्लॉक कर दिया । इंडियन गवर्नमेंट ने अब जाकर दुबारा से VLC Media Player को अनब्लॉक कर दिया है लेकिन यह थोड़ा अजीब सा लगा क्योंकि गवर्नमेंट ने इसका कोई जवाब नहीं दिया ।
4. FBI कहना हैं कि शायद Pegasus Spyware को दुबारा वापस लाया जा सकता है

इजरायल का एक NSO Group हैं जोकि एक वक्त में Pegasus Spyware के साथ काफी ज़्यादा फेमस हुआ करता था । इस ग्रुप ने कईसारे जर्नलिस्ट, पॉलिटिशियन और लॉयर आदि इन बड़ी-बड़ी हस्तियों पर स्पाइ करने का इल्जाम लगाया था जो सच भी था। यह ग्रुप पकड़ा भी गया था और उस वक्त इसकी बहुत ज्यादा बुराई भी की गई थी लेकिन अब FBI का कहना है कि इसको दुबारा से वापस लाया जा सकता है । इस ग्रुप ने जिस टाइप की टेक्नोलॉजी बनाई है उसका इस्तेमाल हम इन्वेस्टिगेशन में कर सकते है और किसी भी क्रिमिनल को आसानी से पकड़ा सकते है ।
5. व्हाट्सएप बहुत जल्द अपने Companion Mode को रिलीज करने वाला हैं

दोस्तों अभी आप एक नंबर पर एक ही व्हाट्सएप चला सकते हो लेकिन अगर आपके पास दो फोन हैं तो आप सेम नंबर से दो व्हाट्सएप नहीं चला सकते और अगर आप दूसरे फोन में व्हाट्सएप लॉगिन करते हो तो पहले वाले फोन से व्हाट्सएप अपने आप लॉगआउट हो जाता है । इसी वजह से कई सारे लोग बिज़नेस व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है । लेकिन व्हाट्सएप बहुत जल्द अपने Companion Mode को रिलीज करने वाला हैं जिसमें आप अपने एक व्हाट्सएप को दूसरे व्हाट्सएप से भी लिंक कर सकते हो । आप सेम नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते हो लेकिन कुछ लोगों के लिए यह मुसीबत भी बन सकती है ।
6. ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट : रैंसमवेयर अटैक से बचने के लिए अपने डाटा का एक बैकअप जरूर रखे

दोस्तों Ransomware Attack के बारे में आप जानते ही होंगे । आजकल बड़ी-बड़ी कम्पनियों में यह अटैक होते रहते हैजिसकेबाद उनका डाटा हैक कर लिया जाता है और उनसे बिटकॉइन की डिमांड की जाती है । जिन लोगों के पास डाटा रिजर्व होता है वो तो इन हैकर्स से बच जाते है लेकिन जिनके पास कोई बैकअप नहीं होता वो फंस जाते है और उन्हें पैसा देने पड़ते है । अबऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट का भी यह इरादा है कि जिस भी कंपनी पर रैंसमवेयर अटैक होगा उसको कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है । जब हम इन हैकर्स की बात मानकर इनकी डिमांड को पूरी करते है तो इससे इनके इरादे और ज्यादा बुलंद हो जाते है तो उन्हें बिलकुल भी पैसा ना दे । आप यही कोशिश कीजिए कि इन हैकर्स से बचकर रहे और अपने डाटा का एक बैकअप ज़रूर रखें।
7. लोगों को एलोन मस्क बहुत उम्मीदें हैं

दोस्तों कुछ टाइम पहले एलोन मस्क ने अपना एक रोबोट अनवील किया था जिसके बारे में आप भी जानते होंगे । बहुत से लोगों ने उनका मज़ाक भी उड़ाया और कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी करी । लोगों को एलोन मस्क से बहुत ज्यादा उम्मीदें है कि वो कुछ अच्छा ही करके दिखायेंगे क्योंकि आजकल रोबोट बनाना बच्चों का खेल है तो लोगों को एलोन मस्क से बहुत उम्मीदें हैं।