Fact no.1
Ben and Jerry’s यह एक आइसक्रीम कम्पनी है। जिन गायों से यह दूध निकालते है यह उनकी मालिश भी करते है और अपनी गायों को अच्छे से रखते है।इसी वजह से यह कंपनी फेमस है।
Fact no.2
दोस्तों आपको पता हैं सबसे बेस्ट आइडिया कब आते है? ऐसा तब होता है जब आपका दिमाग शान्त रहता है। साइंटिस्ट और बहुत सारे रिजर्चर ने यह बताया है कि जो यूरेका मोमेंट्स होते है उससे आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग थॉट्स आते है जैसे आप वॉक कर रहें होते हो बिना कुछ सोचे तब आता है या फिर आप जब नहा रहे होते हो तब आता है। अगर आप पांच मिनट कही एकांत में बैठकर मेडिटेशन करोगे तो एक पॉजिटिव थॉट जरूर आएगा।
Fact no.3
जब आप हॉस्पिटल या लैब में जाते हैं तो आपने देखा होगा कि सभी डॉक्टर्स और नर्स वाइट कलर का कोट पहनते हैं। दरअसल हॉस्पिटल और लैब में बहुत से मेडिसिनल कैमिकल होते है और आसानी से डॉक्टर और नर्स के कपड़ों में लग सकते हैं।और आप जानते होगें वाइट ही एक ऐसा कलर है जिसमें केमिकल आसानी से दिखाई देता है इसीलिए डॉक्टरों के लिए वाइट कलर चुना गया है और दूसरा कारण यह है कि वाइट कलर शांति और क्लीनीलेंस को दिखाता है ।यह डॉक्टर के उद्देश्य को भी बताता है।
Fact no.4
आपको पता है हमारे किचन में रखा हुआ गैस सलेंडर लाल रंग का ही क्यों होता है? क्योंकि लाल रंग का वेव लेंथ बहुत ही ज्यादा होता है जोकि खतरे से भरी चीज़ों को हमें बहुत दूर से भी दिखा सकता है । साथ ही लाल रंग एलपीजी सिलेंडर की पहचान करने में भी मदद करता है।
Fact no.5
हम सभी ने कभी न कभी यह जरूर सुना होगा की गाजर खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है परंतु ऐसा कुछ नही होता । दरअसल बात यह है कि 1940 में जब विश्व युद्ध चल रहा था तो उस समय ब्रिटेन ने रडार की खोज कर ली थी और इसकी जानकारी ब्रिटेन ने छुपा कर रखी और किसी दूसरे देश को यह बात पता नहीं लगने दी । जब ब्रिटेन की एयरफोर्स रात में मिशन पर निकलती थी तो उस रडार की वजह से अपने मिशन में सफ़लता हासिल करके ही वापस आते थे। जब दुनिया के दूसरे देशों ने ब्रिटेन की सरकार से यह बात पूछी कि आपकी एयरफोर्स रात में मिशन कैसे कर पा रही है तो ब्रिटेन सरकार ने झूठ बोल दिया कि हमारे ऑफिसर गाजर ज्यादा खाते हैं जिसकी वजह से उनकी आंखे तेज है और वह रात में भी देख पाते हैं और मिशन कंमप्लीट कर पाते हैं आप अपने ऑफिसर को गाजर खिलाइए ।तभी से सब यह कहते हैं कि गाजर खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है।
Fact no.6
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि थम्स अप दिखाने का चलन 2000 साल पहले शुरू हुआ था यह बात है 2000 प्राचीन रोम में ग्लेडिएटर के बीच होने वाली लड़ाई की है।ग्लेडिएटर जेल के कैदी होते है जिनके बीच बड़े बड़े स्टेडियम में लोगों के मनोरंजन के लिए लोगों की लड़ाइयां करवाई जाती है । जब एक ग्लेडिएटर दूसरे ग्लेडिएटर को जख्मी कर हरा देता था तो स्टेडियम में मौजूद लोग उसे थम्स अप करके दिखाए तो इसका मतलब होता था कि हारने वाले ग्लेडिएटर को मार डालो और अगर थम्स डाउन करे तो उस ग्लेडिएटर को छोड़ दिया जाता था।
Fact no. 7
ईयर फोन कितनी अच्छी चीज़ हैं ना आप लोग अपनी प्राइवेसी में मस्त गाना सुन पाते हो । लेकिन क्या आपको पता है ईयर फोन को किसने इंवेंट किया था । इयरफोन को Nathaniel Baldwin ने इन्वेंट किया था
Fact no.8
आपको पता होगा कि बॉडी में अलग-अलग पार्ट का ट्रांसप्लांट होता है । ट्रांसप्लांट मतलब बॉडी के उस पार्ट को लगाना जो कि उस इंसान में खराब हो गया हो या फिर नहीं है । आपको पता है आंखों के कोर्निया का भी ट्रांसप्लांट होता है और जब डॉक्टर आंखों में कॉर्निया को लगाते हैं तो वह स्टिच भी करते हैं और वह कोर्निया कुछ ऐसा दिखता है जैसा कि आप स्क्रीन पर देख रहे हो।