1. मुकेश अंबानी ने 1350 करोड़ रूपये में दुबई का मोस्ट एक्सपेंसिव विला खरीदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब प्रॉपर्टी खरीदने में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इन्होंने 1350 करोड़ रूपये में दुबई का मोस्ट एक्सपेंसिव विला खरीदा है जोकि beach-side विला हैं । मुकेश अंबानी प्रॉपर्टी के ऊपर इतना ज्यादा इसलिए इन्वेस्ट कर रहे है क्योंकि इस वक्त दुबई की Real-estate market काफी ज्यादा बूम कर रही है । इसी के साथ-साथ इन्होंने UK , न्यूयॉर्क और कई सारी कंट्री में काफी ज्यादा प्रॉपर्टी क्रिएट कर ली है । दुबई के अंदर इन्होंने जो बीच-साइड विला खरीदा है उसमें 11 बेडरूम है , एक्सक्लूसिव सपा है और इंडोर-आउटडोर स्विमिंग पूल भी है । इसी के साथ-साथ इनका खुद का प्राइवेट बीच भी है जो करीबन 70 मीटर का है ।
2. गूगल ने अपनी नई पिक्सेल 7 सीरीज के प्रमोशन के लिए आईफोन का यूज़ किया

दोस्तों आज बहुत से लोग आईफोन लेना चाहते है लेकिन उतना अफोर्ड नहीं कर पाते । ज्यादातर लोग इसी वजह से आईफोन की तरफ जाते है क्योंकि आईफोन सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव है और किसी को दिखाने में भी अच्छा लगता है कि हमारे पास आईफोन है और साथ ही यह हमारे Living of Standard को भी दिखाता है । आप एंड्रॉयड फोन चाहे 20,000 का ले लीजिए या फिर 70,000 लीजिए लोग तो यही कहते है एंड्रॉइड ही तो है लेकिन जब आप आईफोन लेते है बेशक से वह सेकेंड हैंड 40,000 रुपए का ही है फिर भी उसकी वैल्यू ज्यादा है ।हाल ही में गूगल अपने NEW PIXEL 7 SERIES का प्रमोशन कर रही थी जिसमें गूगल पिक्सल के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया जिसका ट्वीट फॉर्म आईफोन था । यानी कि गूगल भी अब आईफोन का यूज़ करते है जिससे यह पता चलता है कि एप्पल की जगह कोई नहीं ले सकता ।लेकिन जब गूगल को इस बात की जानकारी हुई तो उसने जल्दी से अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था कि यह ट्वीट आईफोन से किया गया है। ऐसी गलती सैमसंग , हुवाई और बहुत सी कंपनियों ने भी करी है जो एंड्रॉयड फोन बनाते है लेकिन ट्वीट आईफोन के फोन से करते है ।
3. केरल के एक 17 साल के बच्चे ने अपनी मदर की हेल्प के लिए बनाया रोबोट

दोस्तों जब एलोन मस्क ने अपना रोबोट अनवील किया था तब लोगों को बहुत ज्यादा हैरानी हुई थी क्योंकि लोगों को एलोन मस्क से बहुत ज्यादा उम्मीदें है कि यह कुछ अलग ही करके दिखाएंगे क्योंकि आजकल बच्चे भी रोबोट बना रहे है ।हाल ही में केरल के एक 17 साल के लड़के ने अपनी मदर की हेल्प करने के लिए एक रोबोट बनाया है । शियाद अभी 12th क्लास में पढ़ता है उसने अपनी मदर की हेल्प के लिए एक रोबोट तैयार किया जिसका नाम ” Android Pathooty ” रखा है । दरअसल इसकी मदर रोज सुबह जल्दी उठकर किचन का काम नहीं कर सकती थी इसीलिए अपनी मदर की हेल्प के लिए इसने यह रोबोट बनाया है जोकि खाना सर्व कर सकता है और इसी के साथ-साथ इसके अंदर कुछ शेड्यूल भी फिक्स किए गए हैं जिससे कि यह इसकी ग्रैंड मदर को टाइम पर दवाइयां दे सकें ।इसी के साथ-साथ इस लड़के को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रॉल भी किया जा रहा है कि किचन के कामों में अपनी मदर की हेल्प ” खुद कर ले ” । यह भी कहा जा रहा है कि जरूरी नहीं है कि किचन के काम लड़की ही करेगी क्योंकि यहां पर शियाद ने एक एक फीमेल रोबोट बनाया है जिसको घूंघट ओढ़ा रखा है तो इस तरह से इसने रोबोट का एक जेंडर डिसाइड कर लिए जबकि रोबोट का कोई जेंडर नहीं होता ।
4. इंडोनेशिया ने सभी तरह के Syrup Medicines की सेल पर बैन लगा दिया

दोस्तों हाल ही में इंडोनेशिया ने सभी तरह के Syrup Medicines की सेल पर बैन लगा दिया है क्योंकि इसकी वजह से 100 बच्चों की जान गई है जिनकी उम्र 5 साल से कम थी । इसी तरीके का इंसीडेंट गाम्बिया के अंदर भी हुआ है जहां पर 4 तरह के cough syrup की वजह से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को acute kidney injury (AKI) हुई है ।यह सभी दवाइयां मेड इन इंडिया थी जोकि डोमेस्टिकली नहीं बेची जाती थी बल्कि गाम्बिया एक्सपोर्ट की जाती थी । इन मेडिसिन की वजह से कुछ दिक्कतें हुई और वहां पर करीबन 70 बच्चों की जान चली गई और अभी WHO ने इन सभी मेडिसिन को वहां से बैन कर दिया है ।
5. Konami ने फाइनली अपने ” Silent Hill 2 ” के रीमेक और नई मूवी का खुलासा किया

दोस्तों Konami की एक बहुत ही पॉपुलर गेम है जिसका नाम ” Silent Hill 2 ” हैं। 2011 में यह गेम PlayStation 2 के लिए आई थी लेकिन इसका ग्राफिक इतना अच्छा नहीं था फिर भी यह गेम बहुत ही अच्छी थी । अब इसी गेम को रीमेक किया जा रहा है जो PC और PlayStation दोनों के के लिए होगा और इसी के साथ-साथ अब इस गेम के ऊपर एक मूवी भी बनाई जा रही है ।कोनामी ने भी अब ऑफिशियली इस गेम के रीमेक , नए गेम्स और मूवी का खुलासा कर दिया है