1. क्या एलोन मस्क ट्विटर की वाइन कंपनी को वापस ला पायेंगे ?

दोस्तों एलोन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था तो उन्हें इसके साथ एक और कम्पनी मिली थी Vine company क्योंकि यह भी ट्विटर की कंपनी है ।Vine पहले शॉर्ट वीडियो का प्लेटफॉर्म हुआ करता था लेकिन जैसे ही TikTok आया वाइन की वैल्यू कम होती चली गई । अब वाइन के एक्स-एम्प्लॉय का कहना है कि शायद एलोन मस्क इस कम्पनी को दुबारा से वापस ला सकते है ।
2. एलोन मस्क ने किया अनाउंसमेंट : ट्विटर एम्प्लॉय को हफ्ते में 84 घंटे काम करना कंपलसरी हैं

दोस्तों एलोन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करते ही एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है कि ट्विटर के सभी एम्प्लॉय को हफ्ते में 84 घंटे काम करना जरूरी है यानी आपको डेली 14 घंटे तक काम करना होगा । अगर आप ओवरटाइम करते है तो आपको इसके पैसे भी अलग से मिलेंगे । एलोन मस्क चाहते है कि इस साल तक उन्हें ट्विटर से अच्छा रिजल्ट मिले इसीलिए अब वह जैपनीज़ वर्क कल्चर को फॉलो करना चाहते है । ट्विटर के एम्प्लॉय को किसी भी हालत में हफ्ते में 84 घंटे काम करना होगा इसके लिए आप डेली 14 घंटे भी काम कर सकते है या फिर 16 घंटे भी । यह अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप डेली कितनी देर काम करना चाहते है आपको सिर्फ हफ्ते के 84 घंटे काम करके अपने टारगेट को पूरा करना है ।
3. एक सर्वे के अनुसार इस बार ऑनलाइन शॉपिंग में 40% लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है

दोस्तों इस बार फेस्टिवल सीजन सेल को बहुत से लोगों ने एंजॉय किया होगा लेकिन एक सर्वे के अंदर पार्टिसिपेट किए गए 40% लोगों का कहना है कि इस सेल के अंदर कही ना कही उनके साथ फ्रॉड जरूर हुआ है । चाहे अमेज़न हो , फ्लिपकार्ट हो या कोई दूसरी वेबसाइट हो लेकिन इस स्टडी के अंदर पाया गया है कि आपने ऑनलाइन जो भी चीज़ें खरीदने की कोशिश करी है आपके साथ फ्रॉड ज़रूर हुआ है । जब लोगों को कोई भी चीज अच्छी लगती है या फिर कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो वह बिना सोचे समझे शॉपिंग करने लग जाते है और जब वह चीज उनके घर पहुंचती है तो वो चीज नकली होती है या फिर उस चीज की जगह कोई दूसरी चीज भेज दी जाती है जैसे हाल ही में केरल के अंदर हुआ था । उस व्यक्ति ने 50,000 रूपये का गेमिंग लैपटॉप ऑर्डर किया था लेकिन उसके घर एक बड़ा सा पत्थर डिलीवर किया गया और फ्लिपकार्ट ने भी रिटर्न लेने से मना कर दिया लेकिन जैसे ही उसने यह बात ट्विटर पर शेयर करी तो उसके बाद फ्लिपकार्ट को रिफंड देना पड़ा। इस तरीके से कई लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है ।
4. एमेजॉन के ऊपर से बहुत जल्द Appario को डीलिस्ट कर दिया जाएगा

दोस्तों अगर हम ऑनलाइन सेलिंग की बात करें तो बहुत जल्द एमेजॉन के ऊपर से एक बहुत पॉपुलर सेलर Appario भी हटने जा रहा है । एक साल के अंदर ही Appario को टॉप सेलर से डीलिस्ट किया जाएगा । क्लाउडटेल ( Cloudtail ) के शट डाउन होने के बाद ज्यादातर कस्टमर Appario से प्रॉडक्ट लेना पसंद करते थे लेकिन अब इसे भी बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा। ज्यादातर कस्टमर Appario के ऊपर बहुत ट्रस्ट करते है क्योंकि उन्हें पता है कि यहां पर उनके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं होगा , जो भी प्रॉडक्ट आएगा वो ओरिजिनल होगा और अगर गलती से कोई गलत प्रॉडक्ट आ भी गया तो हम उसको रिटर्न भी कर सकते है और उसका रिफंड भी मिल जाएगा । जब एंटी ट्रस्ट बॉडी ने Cloudtail और Appario के ऑफिस में रेड मारी तो उन्होंने यह पाया कि इनको बहुत ज्यादा Preferential Treatment मिल रही है इसीलिए ज्यादातर कस्टमर इन्हीं की तरफ भागते है जिसकी वजह से दूसरे सेलर की सेल नहीं हो पाती । इसी वजह से अब 1 साल के अंदर ही एमेजॉन के ऊपर से Appario को हटा दिया जाएगा ।
5. Stratolaunch : दुनिया के सबसे बड़े प्लेन को बहुत जल्द स्पेस में भेजा जाएगा

दोस्तों 2019 में Stratolaunch नाम की एक कंपनी थी जिन्होंने अपना एक प्लेन बनाया था और यह दुनिया का सबसे लारजेस्ट प्लेन है । यह कोई पैसेंजर प्लेन नहीं हैं बल्कि इसे स्पेस के लिए बनाया गया था । इस प्लेन के बीच में एक Hypersonic Vehicle लगाया जाएगा जो आपको सीधा स्पेस में लेकर जाएगा । इस स्पेसक्राफ्ट की चौड़ाई करीबन 385 फीट है और देखने में भी यह क्राफ्ट काफी बड़ा है फिलहाल के लिए अभी 23,000 फीट की ऊंचाई पर इसकी टेस्टिंग की गई है । अभी यह देखा जा रहा है कि यह एक बार में कितना लोड कैरी कर सकता है ।यह काम कैसे करते है ? पहले यह प्लेन काफी ऊंचाई में जाएगा उसके बाद यह हाइपरसोनिक व्हीकल को लॉन्च करेगा जोकि सीधा स्पेस में जाएगा
6. फॉक्सकॉन फैक्ट्री से भाग रहे वर्कर को रोकने के लिए उनका बोनस 4 गुना बढ़ा दिया गया

दोस्तों चीन के फॉक्सकॉन फैक्ट्री के अंदर जितने भी वर्कर को कैद करके रखा गया था अब वह वर्कर वहां से भाग रहे है क्योंकि पहले उनसे यह प्रॉमिस किया गया था कि उन्हें फैक्ट्री के अंदर रहकर काम करना है और यहां पर उन्हें सारी फैसिलिटी दी जाएगी । लेकिन शॉर्टेज की वजह से अब उन्हें फूड एंड मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिल रही हैं जिसकी वजह से वर्कर अब फैक्ट्री से भाग रहे है । लेकिन कंपनी ने उन्हें रोकने के लिए एक नया तरीका निकाला है जिसमे उनसे कहा गया है कि उन्हें डेली का 4 गुना बोनस ज्यादा दिया जाएगा । पहले डेली के 100 युआन दिया जाता था तो अब 400 युआन दिया जाएगा । इन लोगों को इसीलिए कैद करके रखा गया है क्योंकि आईफोन की प्रोडक्शन उतनी ज्यादा नहीं हो रही जितनी एप्पल को चाहिए तो इसी वजह से अब इन वर्कर को बोनस का लालच देकर वापस बुलाया जा रहा है ।
7. तियांगोंग स्पेस स्टेशन ने अपना फाइनल मॉड्यूल लॉन्च किया

दोस्तों चीन ने अपने Tiangong space station का फाइनल मॉड्यूल भी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम मेंगटियन ( Mengtian ) है जिसका मतलब होता है Dreams of heaven इससे पहले इन्होंने अपना एक एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल भी भेजा था जिसे तियांगोंग स्पेस स्टेशन के कोर मॉड्यूल के साथ में डॉक किया गया ।जब यह डॉक हो जाएगा तो यह मिशन पूरी तरीके से कंप्लीट हो जाएगा इसके बाद शायद ही कोई मॉड्यूल तैयार किया जाए लेकिन तियांगोंग स्पेस स्टेशन के इस फाइनल डॉकिंग के बाद यह मिशन भी कंप्लीट हो जाएगा।
8. व्हाट्सएप बहुत जल्द एक नया फीचर लाने वाला हैं

दोस्तों सेम नंबर से आप व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज नही कर सकते इसके लिए आपको अपना एक नया नंबर लेना होगा और तब जाकर आप एक बिजनेस व्हाट्सएप इंस्टॉल करके खुद को मैसेज कर सकते है । आप सेम फोन से खुद को मैसेज कर सकते है लेकिन फोन नंबर दो होने चाहिए। व्हाट्सएप बहुत जल्द इस फीचर में भी चेंजेस लाने वाला है क्योंकि कई बार आपको कुछ चेक करने के लिए , नोट्स के रिकॉर्ड रखने मे बड़ी प्रॉबलम होती है तो आप इस फीचर का यूज कर सकते है ।
9. बहुत जल्द Shark Tank India Season 2 शुरू होने वाला है

दोस्तों जितने भी लोग Shark Tank India देखते है उनके लिए एक अच्छी खबर यह है कि बहुत जल्द Shark Tank India Season 2 शुरू होने वाला है । लेकिन एक सेड न्यूज यह है इस सीज़न में अशनीर ग्रोवर नहीं होंगे बल्कि इनकी जगह एक नया सदस्य होगा । बाकी के जो कास्ट है वो सेम रहेंगे लेकिन अशनीर नहीं होंगे ।