एलोन मस्क ने लिया फैसला : ट्विटर से हटाया डिवाइस लेबल को , एक ऑक्शन में स्टीव जॉब्स के सैंडल बिके करीबन 2,20,000 यूएस डॉलर में

1. आजकल एम्पलॉइज को जॉब से निकालना एक ट्रेंड सा बन गया है जिसे हर कम्पनी  फ़ॉलो कर रही है

दोस्तों जब भी कोई ट्रेंड चलता है तो उसकोफॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है और अभी ट्रेंड चल रहा है एम्प्लॉय को जॉब से निकालने का । इसकी शुरुआत नेटफ्लिक्स ने की थी क्योंकि इनको बहुत ज्यादा लॉस हो रहा था और बाद में जब एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदा तो उन्होंने भी अपने 3500 एम्प्लॉय को फायर कर दिया और तब से यह ट्रेंड चला आ रहा है । इसके बाद मेटा ने अपने 11,000 एमप्लॉयज को यह कहकर निकाल दिया कि हमें काफी ज्यादा लॉस हो रहा है ।अब डिजनी ने भी कह दिया कि हम तो हायर ही नहीं कर रहे और अपने एमप्लॉयज को निकालने की सोच रहे है । अब अमेजॉन ने भी कह दिया कि इस हफ्ते हम भी अपने 10,000 एमप्लॉय को निकाल रहें है क्योंकि हमारा भी काम अच्छा नहीं चल रहा है ।पहले अमेरिका के अंदर कोई भी काम करने को राजी नहीं था और वहां पर लेबर क्राइसिस चल रहा था लेकिन अब इन्होंनेअपने रोबोटिक आर्म्स तैयार कर लिए है। अब यहां पर रोबोटिक आर्म्स का यूज़ किया जा रहा है जो कंपनी का सारा काम करते है ।एक वक्त में यह कहा गया था कि रोबोट्स बहुत जल्द इंसानों की जगह लेंगे जिसका उदाहरण है एमेजॉन ।अब यही पर चीन की टेक कम्पनी Tencent भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं है और उन्होंने भी करीबन 5500 और एम्प्लॉय को निकालने का फैसला किया है ।

2. एक ऑक्शन में स्टीव जॉब्स के सैंडल  करीबन 2,20,000 यूएस डॉलर में बिके

एप्पल के को-फाउंडर Steve Jobs की हरेक चीज़ अगर ऑक्शन में लगा दी जाए तो बहुत महंगी बिकेंगी । अभी हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के अंदर एक ऑक्शन हुआ था जिसमें स्टीव जॉब्स की सैंडल करीबन 2,20,000 यूएस डॉलर में बिकी हैं। दरअसल स्टीव जॉब्स ने 1970 के वक्त में यह सैंडल पहनी थी और यह Birkenstocks के सैंडल है ।यह आज तक का रिकॉर्ड है कि किसी के सैंडल इतने महंगे बिके है ।


3. एलोन मस्क ने लिया फैसला , अब ट्विटर के ऊपर से डिवाइस लेबल को हटाया जाएगा

दोस्तों एलोन मस्क ने ट्विटर के ऊपर से डिवाइस लेबल हटाने का फैसला किया है । डिवाइस लेबल का यूज़ यह दिखाने के लिए किया जाता है कि यह ट्वीट किस डिवाइस से किया गया है । अगर कोई ट्वीट एंड्रायड से किया जाता है तो उसमें ” एंड्रॉयड ” लिखा आता था और अगर कोई ट्वीट आईफोन से किया जाता है तो उसमें ” आईफोन ” लिखा होता था  । इस तरह से ट्विटर के ऊपर एडवरटाइजिंग की जा रही थी जिसे रोकने के लिए अब ट्विटर के ऊपर से डिवाइस लेबल को ही हटा दिया गया । दरअसल ट्विटर के ऊपर आईफोन का फ्री में प्रमोशन हो रहा था और एलोन मस्क ऐसा नही चाहते इसीलिए ट्विटर के ऊपर से डिवाइस लेबल को हटाने का फैसल किया गया । एक वक्त ऐसा भी था जब एलोन मस्क टीम कुक के पास गए थे लेकिनतब इनको मीटिंग का टाइम तक नहीं दिया था । शायद एलोन मस्क इसका बदला लेने के लिए भी डिवाइस लेबल को हटा रहे है ताकि आईफोन फ्री में एडवरटाइजमेंट ना कर पाएं ।

4. न्यूयॉर्क सिटी में 500 ड्रॉन का एक शो चलाया गया

दोस्तों क्या आपने कभी सुना था कि स्पेस में भी एडवर्टाइजमेंट की जाएगी? वहां भी बिलबोर्ड लगाया जाएगा जिसे हम धरती से देख सकते है लेकिन यह सिर्फ एक सपना है । न्यूयॉर्क में पहली बार500 ड्रॉन का एक शो चलाया गया जो करीबन 10 मिनट तक चला था । आने वाले वक्त में जो अमीर लोग होंगे वो इसी तरह से एडवर्टाइजमेंट करेंगे ।

5. 50 साल के Uncle Chen ने स्मोकिंग करते हुए Shanghai Marathon को किया कंप्लीट

दोस्तों हम सब अच्छे से जानते है कि जब भी हम दौड़ लगाते है तो उसके बाद हमारी सांसे तेज हो जाती है । यही पर चीन में  Shanghai Marathon हुआ था जिसमें 50 साल के Uncle Chen ने भी पार्टिसिपेट किया था। 42 किलोमीटर की इस अल्ट्रा मैराथन में Uncle Chen सिरगेटपी के भाग रहे थे और इन्होंने 3 घंटे 28 मिनट के अंदर यह रेस कंप्लीट किया । वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर हैरान थे कि Uncle Chen ने कैसे इस मैराथन को कंप्लीट किया वो भी स्मोकिंग करते हुए ।

Leave a Comment