1. एलोन मस्क ने ट्विटर स्टाफ को किया पहला ईमेल : रिमोट वर्क को किया खत्म

दोस्तों एलोन मस्क ने अपने ट्विटर स्टाफ को पहला ईमेल किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब से रिमोट वर्क खत्म किया जाता है और सभी एंप्लॉयीज को ऑफिस आकर काम करना होगा ।रिमोट कंट्रोल सिर्फ ट्विटर के अंदर खत्म किया गया है और अब से हर एम्पलॉइ को हफ्ते में कम से कम 40 घंटे ऑफिस आकर काम करना होगा उसके बाद वह घर पर रहकर भी काम कर सकते है । इसी के साथ-साथ सभी एंप्लॉयीज को कहा गया है कि मुश्किल टाइम आने वाला है तो उसके लिए तैयार रहे । एलोन मस्क अपने बिज़नेस को और ज्यादा ग्रो करना चाहते है और यही पर ट्विटर अपने एडवर्टाइजमेंट मार्केट में बहुत अच्छा कर सकती है तो एलोन मस्क अब इसी पर फोकस करना चाहते है ।इसी के साथ-साथ वह ट्विटर से बोट्स और फेक अकाउंट्स को डिलीट करना चाहते है ताकि ज्यादा से ज्यादा एडवरटाइजर ट्विटर पर आए ।
2. अमेज़न दुनिया की पहली ऐसी कम्पनी बन गई है जिसे मार्केट वैल्यू से 1 ट्रिलियन डॉलर का लॉस हुआ है

दोस्तों जिस तरह से मेटा डाउनफॉल की तरफ जा रहा है उन्होंने अपने 11,000 एंप्लॉयीज को फायर कर दिया । अब यही सिचुएशन शायद अमेज़न के सामने भी आ सकती है क्योंकि 1 साल के अंदर ही इन्हें 1 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू का लॉस हुआ है । अब यह दुनिया की पहली पब्लिक कम्पनी बन चुकी है जिसे 1 ट्रिलियन डॉलर का लॉस हुआ है । इसका एक कारण इन्फ्लेशन भी है और किसी भी बड़ी कम्पनी के लिए एक बहुत सीरियस सिचुएशन है । जुलाई 2021 में अमेज़न की मार्केट वैल्यू 1.88 ट्रिलियन डॉलर हुआ करती थी लेकिन आज के वक्त में यह करीबन 900 बिलियन डॉलर ही रह गई है और जेफ बेजॉस के लिए यह बड़ी चिंता की बात है ।
3. IBM ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पावरफुल क्वांटम कंप्यूटर

दोस्तों IBM ने दुनिया का सबसे Powerful Quantum Computer लॉन्च किया है जिसका नाम Osprey हैं। इसके अंदर 433 Qubits मौजूद है । अगर नॉर्मल प्रोसेसर से इसका तुलना की जाए तो नॉर्मल वाला 0 और 1 पर काम करता है लेकिन यह Qubits जीरो और 1 दोनों पर काम करता है और इसी के साथ-साथ यह 1 और 0 को मिलाकर भी काम करेगा और यह सभी को एक साथ चला सकता है ।यह प्रोसेसर किसी भी कॉम्प्लेक्स टास्क को आसानी से कर देता है जिसकी वजह से यह काफी ज्यादा पावरफुल रहता है । 2021 में भी इन्होंने 127 क्वैबिट्स का एक क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया था लेकिन इनका लक्ष्य है कि 2025 तक ऐसा प्रोसेसर लॉन्च करें जिसमें 4000 से ज्यादा क्वैबिट्स हो ।

4. देसी स्टार्टअप ने बनाया दुनिया का पहला Single-piece 3D Printed Engine
दोस्तों इंडियन स्पेसटेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने दुनिया का पहला Single-piece 3D Printed Engine तैयार किया है जिसका नाम उन्होंने Agnilet रखा है ।इन्होंने अपने इस 3D प्रिंटेड इंजन का टेस्ट विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में किया है और यह टेस्ट सफल भी रहा । इस रॉकेट का इस्तेमाल यह अपने कॉस्मोस रॉकेट के अंदर भी करना चाहते है
5. इंग्लैंड की एक महिला आज भी 1970 के टाइम जोन में जी रही है , यह सब हुआ एक वायरस की वजह से

दोस्तों आपने मूवीज में टाइम ट्रैवल के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन असल जिंदगी में यह एक महिला के साथ हो रहा है कि वह 1970 से आगे नहीं बढ़ पाई । इंगलैंड की एक महिला है जिसका नाम Alison Winterburn हैं और यह अभी 51 साल की है और इनको लगता है कि यह आज भी 1970 के वक्त में जी रही है । दरअसल साल 2012 में इस महिला को Encephalitis नाम की एक बीमारी हुई थी जिसके बाद यह बोल नहीं पा रही थी और यह किसी से आई-कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाती थी जिसके बाद डॉक्टर ने इनको मेडिसिन दिया और फिर इनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ । लेकिन इनके दिमाग में सूजन हो गया था जिसकी वजह से इनको शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मैमोरी लॉस हो गया था ।अब इनको सिर्फ 1970 का वक्त याद है कि वह टाइम जोन कैसा था और यह उसी टाइम जोन में जी रही है लेकिन अभी इनकी मेडिसिन चल रही है जिसकी वजह से थोड़ा सुधार देखने को मिला हैलेकिन वो सिर्फ शोर्ट टर्म मेमोरी है । यह अपनी लॉन्ग टर्म मेमोरी को भूल चुकी है और कई बार इतनी ज्यादा महंगाई देखकर यह घबरा जाती है ।
6. नॉर्थ अमेरिका में हुई अजीब सी घटना
दोस्तों जब हम किसी पहाड़ी इलाके में जाते हैं तो कई बार हमारे सिर के ऊपर से बादल गुजर कर जाते है , हमे ऐसा लगता है कि बादल काफी ज्यादा नीचे आ गए है और बादल के ऊपर पहाड़ हो रखे है । इसी तरह का इंसीडेंट हुआ नॉर्थ अमेरिका के मिशिगन लेक के ऊपर जहाँ पर बादल इतनी ज्यादा नीचे आ रहे थे कि लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है लेकिन धीरे-धीरे करके यह बादल निकल गए ।