एलोन मस्क रूस-यूक्रेन युद्ध मुनाफाखोरी

क्या आपको पता है रशिया-यूक्रेन वॉर की वजह से एलोन मस्क को कितना प्रॉफिट हो रहा है ?

दोस्तों आपने दो बिल्लियों और एक बंदर की कहानी जरूर सुनी होगी जिसमें दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर बाजी मार जाता है तो यहां पर बंदर है एलोन मस्क और वो दो बिल्लियां है _ रशिया और यूक्रेन । दोस्तों रशिया और यूक्रेन वॉर के बारे में आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे । इस वॉर से एलोन मस्क को कितना प्रॉफिट हो रहा है आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे है ।

आपने War Profiteering के बारे में जरूर सुना होगा जब किन्हीं दो देशों के बीच लड़ाई होती है तो तीसरा देश इसका फायदा उठाता है । तीसरा देश अपने वेपन्स बेचकर प्रॉफिट कमा रहा होता है कि यह वाला वेपन्स ले लो इससे आप अपने दुश्मन को आसानी से हरा सकते हो । रशिया-यूक्रेन वॉर के बीच में एलोन मस्क अपना इंटरनेट बेचकर प्रॉफिट कमा रहे है । बेशक से एलोन मस्क का कहना है कि उनको काफी ज्यादा लॉस हो रहा है क्योंकि वो यूक्रेन की काफी ज्यादा हेल्प कर रहे है इसीलिए US Government को भी उनकी हेल्प करनी चाहिए और उनको फंड करना चाहिए।

दरअसल 2020 में एलोन मस्क को यूएस गर्वनमेंट की तरफ से 888 मिलियन यूएस डॉलर की फंडिंग मिल रही थी क्योंकि वह अपने StarLink Internet के जरिए रूरल एरिया में इंटरनेट प्रोवाइड कर रहे थे लेकिन इस बार एलोन मस्क को यह फंडिंग नहीं मिली क्योंकि इस बार यह अपने प्रॉजेक्ट से यूएस गवर्नमेंट को अच्छे से satisfy नहीं कर पाए । इस बार एलोन मस्क को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा तो 888 मिलियन यूएस डॉलर का रिजेक्शन एक बहुत बड़ा रिजेक्शन है । इस रिजेक्शन के बाद एलोन मस्क ने कहा कि हम यूक्रेन की जो हेल्प कर रहे है कम से कम उसके लिए फंडिंग कर दो लेकिन यूएस गवर्नमेंट ने भी साफ-साफ कह दिया कि हमने जितनी हेल्प करनी थी कर दी ।

दरअसल पोलैंड , यूरोपियन यूनियन और कुछ प्राइवेट कम्पनी ने मिलकर यूक्रेन को 20,000 StarLink terminal की हेल्प करी हैं । यही पर SpaceX ने भी करीबन 20% यानी 5000 स्टारलिंक टर्मिनल की हेल्प करी है और बाकी के 80% स्टारलिंक टर्मिनल यूएस गवर्नमेंट , पोलैंड और कई सारी प्राइवेट कम्पनी की तरफ से गए है । लेकिन यही पर एलोन मस्क कहना है कि मेरा हर महीने 20 मिलियन डॉलर का नुकसान तो हो रहा है क्योंकि वह यूक्रेन को कई सारी Unpaid Services & Cyber Security दे रहे है । यही पर रशिया के साइबर अटैकर बार-बार यूक्रेन के स्टारलिंक पर अटैक कर रहे है और यही कोशिश कर रहे है कि उनको यह इंटरनेट ना मिल पाए । इसी वजह से एलोन मस्क को हर महीने 20 मिलियन का लॉस हो रहा है लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि एलोन मस्क ने यूएस गवर्नमेंट को Starlink टर्मिनल 600 डॉलर / यूनिट के हिसाब से नहीं बेचा बल्कि इन्होंने 1500 डॉलर / यूनिट के हिसाब से बेचे थे तो यहां पर भी इन्होंने बहुत ज्यादा प्रॉफिट जेनरेट किया था लेकिन अब प्रॉफिट जेनरेट किया है तो उस पर टैक्स भी देना पड़ेगा ।लेकिन उसी टैक्स से बचने के लिए इन्होंने एक और तरीका अपनाया कि यह यूक्रेन को डोनेट कर रहे है और यही था एलोन मस्क की War Profiteering.

अगर देखा जाए तो StarLink Internet के सब्सक्रिप्शन पर नॉर्मल चार्जिस 100 डॉलर / मंथ होते है लेकिन अगर आप रोमिंग में चले जाते हो तो 125 डॉलर / मंथ के हिसाब से पेमेंट करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप प्रीमियम सर्विस लेते हो तो उसके अंदर आपको 500 Mbps / सेकेंड का इंटरनेट चाहिए तो आपको 500 डॉलर / मंथ के हिसाब से देने पड़ेंगे लेकिन यूक्रेन के अंदर इनके चार्जिस कुछ अलग ही हैं।एलोन मस्क ने यूक्रेन को जो 5000 स्टारलिंक टर्मिनल डोनेट किया है उसके चार्जिस 4500 डॉलर / मंथ है और यह चार्जिस इन्होंने अपने डोनेट किए गए स्टारलिंक टर्मिनल के लिए रखी है जबकि यूएस गवर्नमेंट ,पोलैंड और बाकी प्राइवेट कंपनी ने मिलकर जो करीबन 80% स्टारलिंक टर्मिनल डोनेट किया है उनके लिए उन्होंने नॉर्मल प्राइस रखे हुए 100 डॉलर/मंथ के हिसाब से । अब एलोन मस्क का कहना है कि उनको 20 मिलियन यूएस डॉलर का लॉस हो रहा है । लेकिन यह जो 5000 स्टारलिंक टर्मिनल डोनेट कर रहे है इसके लिए 4500 डॉलर / मंथ के हिसाब से चार्जिस कर रहे है जिसका टोटल मिलाकर यह 20 मिलियन यूएस डॉलर बता रहे है लेकिन अगर यह 100 डॉलर / मंथ की कॉस्ट रखते है जोकि इसकी एक्चुअल कॉस्ट होनी चाहिए थी तो इनको कितने की डोनेशन करने को मिलती ? सिर्फ 40,000 से 50,000 यूएस डॉलर की लेकिन इन्होंने प्राइस इतना ज्यादा बढ़ाकर दिखा दिया जिसकी वजह से यह हर महीने 20 मिलियन डॉलर डोनेट कर रहे हैं और इसको यह लॉस बता रहे है ।

दोस्तों यह सारा खेल डोनेशन का है और यह जितनी ज्यादा डोनेशन दिखायेंगे इनको उतना कम टैक्स देना पड़ेगा । यह यूक्रेन को 2 Gbps या 5 Gbps का इंटरनेट प्रोवाइड कर रहे है और यह उतना ही इंटरनेट प्रोवाइड कर रहें है जितने की जरूरत यूक्रेन को है ।इस वक्त यूक्रेन को अगर 2 Mbps का भी कनेक्शन मिल जाए तो उतने में भी इनका गुज़ारा हो जाएगा कि कम से कम यह इंटरनेट के साथ कनेक्टेड तो है ।

अब यूक्रेन के लिए एलोन एक भगवान बन चुके है और एलोन मस्क ने भी एक तीर से दो शिकार कर लिया है _ एक तो इन्होंने सारी दुनिया में यह दिखा दिया है कि मैंने यूक्रेन को 20 मिलियन डॉलर का डोनेशन किया है और दूसरा यह टैक्स से भी बच रहे है । इस तरह से एलोन मस्क वॉर के वक्त भी प्रॉफिट के बारे में सोच रहे है ।

Leave a Comment