एप्पल वॉच ने जमीन में दफन एक महिला की जान बचाई , जापान ने बनाया एक Hand-held Soft Robot

1. एप्पल वॉच ने बचाई एक महिला की जान जिसको उसके पति ने जिंदा दफना दिया था

दोस्तों एप्पल वॉच ने अभी तक बहुत से लोगों की जान बचाई है जिसकी वजह से एप्पल वॉच की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । हालांकि यह काफी ज्यादा एक्सपेंसिव हैं लेकिन यह अपने प्राइज को जस्टिफाई करता है और किसी इंसान की जान के आगे इस एप्पल वॉच की कीमत कुछ भी नहीं है। हाल ही में Washington US में , एक महिला को उसके पति ने चाकू मारकर जिंदा जमीन में दफना दिया था जिसके बाद में उस महिला ने एप्पल वॉच की मदद से अपनी जान बचाई । दरअसल उस महिला ने एप्पल वॉच की हेल्प से पुलिस को कॉल किया था जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उस महिला की जान बच गई और इसी के साथ-साथ उसके पति को भी अरेस्ट कर लिया गया । एप्पल वॉच ने एक 12 साल की लड़की की भी जान बचाई थी । दरअसल उस लड़की को कैंसर था इससे पहले कि वो कैंसर बढ़ता एप्पल वॉच ने इसको डिटेक्ट कर लिया । एप्पल वॉच में ECG और हार्ट रेट का फीचर भी है उसकी वजह से पता लग रहा था कि इस लड़की का हार्ट रेट काफी ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है जिसके बाद में मालूम चला कि इसके अंदर एक ट्यूमर डेवलप हो रहा है । डॉक्टर ने भी वक्त रहते उस ट्यूमर को निकाल दिया, जिसकी वजह से यह कैंसर पूरी बॉडी में नहीं फैला और इसकी जान बच गई ।

2. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान Mobile Explode हुआ

दोस्तों उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मोबाइल रिपेयरिंग के वक्त मोबाइल एक्सप्लोड हुआ लेकिन हर बार हमें न्यूज में सिर्फ फोटो दिखाई जाती है लेकिन इस बार इस घटना की पूरी वीडियो है कि कैसे मोबाइल एक्सप्लोड हुआ था ? दरअसल इस मोबाइल में बैटरी से रिलेटेड कोई इश्यू था जिसे ठीक करवाने के लिए इसको रिपेयरिंग के लिए दिया गया था । यह दुकानदार इस मोबाइल को ठीक कर रहा था और जैसे ही इसने बैटरी निकाला उसके कुछ सेकेंड के बाद ही एक धमाका हुआ और यह दोनों बार-बार बच गए । यह सारी घटना कैद हुई दुकान के CCTV फुटेज में जिसके बाद यह मामला वहां के लोकल पुलिस में पहुंच गया ।

3.जापान के रिसर्चर्स ने इंजेक्शन से डरने वाले लोगों के लिए बनाया एक Soft Robot

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर लोगों को इंजेक्शन से डर लगता है । उन्हें इंजेक्शन से होने वाले दर्द से बहुत डर लगता है और इसी चीज़ को देखते हुए जापान के रिसर्चर्स ने एक Soft Robot बनाया है । दरअसल जापान की यूनिवर्सिटी के कुछ रिसर्चर्स ने एक ऐसा Hand-held Soft Robot बनाया है जोकि आपके दर्द को कुछ टाइम के लिए गायब कर सकता है । कई लोगों को जब इंजेक्शन लगने वाला होता है तो उन्हें बहुत ज्यादा डर लगता है लेकिन यह सॉफ्ट रोबोट इस दर्द को सहने की ताकत दे सकता है और यह रोबोट साइज में भी बहुत ज्यादा छोटा है । इस सॉफ्ट रोबोट को पकड़ने से आपके लार में वो कैमिकल रिलीज होता है जो आपके दर्द को कुछ टाइम के लिए कम कर सकता है ।

4. Competition Commission of India ने गूगल पर 1338 करोड़ रूपये का फाइन लगाया

दोस्तों आपको पता होगा कि बहुत से देशों ने Google पर फाइन लगाया था और अब इंडिया ने भी गूगल पर 1338 करोड़ रूपये का फाइन लगाया है ।यह फाइन Competition Commission of India ने लगाया है और उनका कहना है कि इंडिया के अंदर कई सारे बिज़नेस एंड्रायड से ही होते है लेकिन फिर भी गूगल अपनी मनमानी करता रहता है । अब जैसे Google Play Store हैं उस पर किसी और app Store को आने की इजाजत नहीं है तो यह एक तरह की मनमानी हैं क्योंकि इसके अंदर इंडिया के ही एप स्टोर चलने चाहिए जिसकी वजह से आप इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते हो । इसी के साथ-साथ गूगल भी इस चीज को अलाउ नहीं करता और इसको डिफ़ॉल्ट सर्च इंजिन बताता है ।आपको मालूम होगा कि ईमेल भी गूगल का ही है हालांकि एंड्रायड भी गूगल का है लेकिन फिर भी इसकेे अंदर कस्टमाइजेशन होनी चाहिए । गूगल का कहना है कि अगर हमने ऐसा किया तो इससे कई सारे Security Risk हो सकते है और इसी के साथ-साथ एंड्रायड के प्राइज भी बढ़ जायेंगे यानी कि जो आपके एंड्रायड मोबाइल है उसके प्राइज भी पहले की तरह सस्ते नहीं रहेंगे।

5. युगांडा कोर्ट ने हाथी दांत निकालने पर पहली पर लेजेंडरी जजमेंट दिया

दोस्तों 2017 में युगांडा के अंदर एक व्यक्ति को पकड़ा गया था जो करीबन 10 किलो का Elephant ivory लेकर घूमते हुए पकड़ा गया था और शायद इसने यह बेचने के लिए लिया होगा । इसने सिर्फ थोड़े से पैसे के लिए हाथी को मारकर उसके दांत निकाल लिए थे और इसी इंसीडेंट को लेकर अभी युगांडा के अंदर एक लेजेंडरी जजमेंट आया है । अब इस व्यक्ति को उम्रकैद की सजा दे दी गई है और अब यह अपनी ज़िंदगी में कभी भी जेल से बाहर नहीं निकल सकता है । युगांडा के इस जजमेंट ने सभी को हैरान कर दिया और यह जरूरी भी था ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती दुबारा ना करें।

Leave a Comment