आपने एक्सपेक्टेशन और रियलिटी वाली वीडियो देखी होगी जैसे आप सोचते हो कि जब आप घूमने जाओगे तो वहां का नजारा ऐसा होगा और वहां जाकर आपको सिर्फ सूखे पत्ते देखने को मिलते है तो ऐसी ही चीज़े पेरिस में बहुत होती है । पेरिस में जो जापानी एंबेसी है उसने 24 घंटे के लिए एक नम्बर हॉटलाइन पर रखा हुआ है उन जापानी विजीटर्स के लिए जो पेरिस में आते है और देखते है कि पेरिस उनकी सोच से कम सुंदर होता है। कई बार इससे वह डिप्रेशन में चले जाते है और फिर साइकोलॉजिकल प्रोबलम होती हैं उसी के लिए 24 घंटे का हॉटलाइन वहां के जापानी सेंटर में रखा गया है
Fact no. 2
स्टडी यह शो करती है कि आप अपनी लाइफ में बहुत कुछ करने के बारे में सोचते हो और उसमें से कुछ कुछ करते भी हो लेकिन उसमें से कुछ करके खुश होते हो और कुछ करके पछताते भी हो। एक स्टडी के हिसाब से पछतावा तब होता है जब आप किसी चीज को सोचते हो पर करते नहीं हो। अगर आप कुछ करके पछताते हो तो वो ठीक है लेकिन सबसे ज्यादा पछतावा तब होता है जब आप किसी चीज को सोचकर करते नही हो।
Fact no. 3
12 मई 2010 के एक डाटा के मिला है University of Wisconsin-Madison का जिसमें इस रिसर्च में यह पता चला है कि आपके मम्मी की आवाज आपके लिए गले लगाने जितना काम करती है। इस एक्सपेरिमेंट में मम्मी के कॉल का जो साइंटिफिक इफेक्ट होता है बॉडी मे उसे मेजर किया गया था। बहुत ही पावरफुल स्ट्रैस को कम करने वाला हार्मोन निकला है जिससे पूरा शरीर रिलैक्स हो गया।
Fact no. 4
Jonathan Kubben Quiñonez यह बहुत ही उत्साही ट्रैवलर है इनको हर जगह घूमने का बहुत ज्यादा शौक है । इनकी मां को हमेशा इनकी बहुत टेंशन रहती है इसीलिए इन्होंने बड़ा अजीब सा काम किया है।इनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट है “Mom I am Fine” जब भी यह कोई इमेज पोस्ट करते है तो सबमें यही लिखा होता है कि मम्मी मैं ठीक हूं।
Fact no. 5
कई लोगों का मानना है कि हाथों की उंगली बजाने से हाथों में परेशानी होती है या फिर आर्थ्राइटिस हो जाता है ऐसे बहुत सारे मिथ है लेकिन साइंस के हिसाब से यह बिल्कुल हार्मलेस चीज है। हाथो की उंगलियों में गैस बबल होता है जिससे यह आवाजे आती है।
Fact no. 6
अगर आप 2 रूपए लो और उसे रोजाना डबल करते रहो जैसे आज आपके पास ₹2 हैं कल ₹4 कर दो परसों ₹8 कर दो उसके बाद ₹16 कर दो तो ऐसे डबल करते-करते 25 दिन में आपके पास कितने पैसे होगे अंदाजे से बिना कैलकुलेशन के लग रहा होगा की डबल करते-करते शायद दस हजार हो जाएगा । लेकिन नहीं 25 दिन में वह ₹2 के 1,67,00,000 रुपए बन जाएंगे और 30 दिन में वह 53,00,00,000 करोड़ रुपए हो जायेगा ।
Fact no. 7
दोस्तों आपने नेटफ्लिक्स का नाम तो सुना ही होगा नेटफ्लिक्स नाम से ऐसा लगता होगा कि यह एक एंटरमेंट कंपनी है जो हाल ही में स्ट्रीमिंग की दुनिया में आई है लेकिन फैक्ट यह है कि नेटफ्लिक्स कंपनी गूगल से पहले आई थी। नेटफ्लिक्स की स्थापना 1997 में हुई थी और गूगल 1998 में आया था। नेटफ्लिक्स गूगल से भी पुरानी कंपनी है।
Fact no. 8
दूसरी _ अगर कोई छोटा सा ब्लैक होल हमारे सोलर सिस्टम में आ गया तो फिर क्या होगा? वह धीरे-धीरे प्लेनेट को अफेक्ट करना शुरू करेगा ।मान लो कोई ब्लैक होल्स प्लूटो के पोजीशन में आ गया तब वह जूपिटर जो कि सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा प्लेनेट है उसको अफेक्ट करेगा और उसे खा जाएगा और जैसे ही जूपिटर को अपने अंदर लेगा तो सारे प्लेनेट की पोजीशन हिल जाएगी और धरती जो कि इतने अच्छे जॉन में हैं जहां ना तो गर्मी है ना ठंडा और लाइफ वाला जॉन उससे हिल जाएगा और कहीं दूर इधर-उधर घूमता रहेगा । एक तरफ सूरज धरती को अपनी ओर खिंचेगा और दूसरी तरफ ब्लैक होल खिंचेगा। परंतु जब सूरज ब्लैक होल के सामने आएगा तो वह सूरज और धरती दोनों को खा जाएगा ।
जब वह धीरे-धीरे धरती को अपने अंदर सोख रहा होगा तब कभी दिन हो जाएगा कभी रात हो जाएगा लेकिन उस समय धरती किसी आर्डर में काम नहीं करेगा अचानक से सुबह 4:00 बजे दिन होगा 5:00 बजे सूरज निकला फिर 7 बजे शाम हो जाएगा ऐसा होने लगेगा ।अगर ब्लैक होल्स आ गया तो धरती धीरे-धीरे ब्लैक होल के अंदर जाने लगेगी और सब कुछ धीरे धीरे संकुचित होकर ब्लैक होल में जाने लगेगा । ब्लैक होल के अंदर जाने के बाद क्या होगा यह तो विज्ञान भी नहीं जानता।
अगर कोई ब्लैक होल हमारे सोलर सिस्टम के अंदर आ जाए तो क्या होगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है। इस यूनिवर्स में इतने सारे ब्लैक होल्स है कोई भी सोलर सिस्टम को इफेक्ट नहीं कर पाया है पर क्या होगा जब ऐसा होगा ।तब दो चीजें हो सकती है पहली_ अगर सोलर सिस्टम के अंदर मैसिव ब्लैक होल आ जाए तब क्या होगा ?तब वह सौरमंडल को अपने अंदर सोख लेगा क्योंकि ब्लैक होल की भूख कभी नहीं मिटती और पूरे सोलर सिस्टम को खाने के बाद भी वह दूसरी जगह की चीजों को अपने अंदर लेने लगेगा ।
.jpeg)