असल में Black कोई कलर नहीं हैं ? क्या आपको पता है Smile करना मेकअप करने से भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता हैं ?

1. पुराने समय में Ships में इस तरह के इल्यूजन क्यों क्रिएट किए जाते था ?
दोस्तों क्या आपको पता है पुराने समय में जो Ships होते थे वो कुछ इस तरीके के दिखाई देते थे लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखो तो यह पेंट किया हुआ है । दरअसल illusion create करने के लिए इस तरह की पेंटिंग की जाती थी ताकि अगर दुश्मन का शिप इसे देख भी ले तो वो आसानी से इनके रेंज और स्पीड को नाप ना सकें । पुराने समय में इस तरह के डिवाइस नहीं होते थे इसीलिए इस तरह के इल्यूजन को क्रिएट किया जाता था ताकि दुश्मन को शिप की रेंज और स्पीड का पता लगाने में मुश्किल हो ।

2. क्या आपको पता है रीयल में Black कोई कलर नहीं हैं ?
दोस्तों क्या आप ब्लैक कलर के बारे में एक Psychological Fact जानते है कि इस दुनिया में ज्यादातर लोग जब भी ब्लैक कलर को देखते है तो उनको Seriousness feel होता हैं । क्या आपको भी ब्लैक कलर को देखकर Seriousness feel होता हैं ? आपने देखा होगा अक्सर बॉडीगार्ड भी ब्लैक कलर की ही ड्रेस पहनते हैं क्योंकि इस कलर को अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल कलर माना जाता हैं। दोस्तों सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि Black कोई कलर है ही नहीं । ब्लैक में आप कोई भी कलर मिक्स करोगे तो वो ब्लैक ही रहेगा लेकिन white में सभी कलर होते हैं। एक कॉमन सा फैक्ट यह भी है कि आपकी अलमारी में बहुत से कलर के ड्रेस होंगे लेकिन आपका ध्यान ब्लैक कलर पर ही जाता है । आप यह चीज़ जरुर नोटिस करना कि असल में ब्लैक कोई कलर नहीं है सुनने में यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा ।

3. क्या आपको पता है Smile करना मेकअप करने से भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता हैं ?
दोस्तों क्या आपको एक Psychological Fact पता है कि जो लोग Smile करते है वो असल में मेकअप से भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं । अगर पेसेंटेज में इसकी बात करें तो जो लोग स्माइल करते हैं वो 70% ज्यादा अट्रैक्टिव होता है इसलिए आप भी मेकअप से ज्यादा अपनी स्माइल पर फोकस करें ।

4. हर इंसान की जिंदगी में 3 तरह की Life होती हैं
दोस्तों अब हम आपको एक बहुत Deep fact बताने वाले है । कोलंबिया के एक Novelist Gabriel García Márquez ने एक बात कही थी कि हर इंसान की जिंदगी में 3 तरह की Life होती हैं । Public Life , Private Life और Secret Life । यहां पर बहुत से लोगों को प्राइवेट और सीक्रेट लाइफ सेम लगती है लेकिन ऐसा नहीं हैं ।

Public Life – पब्लिक लाइफ के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो हम लोगों के सामने जीते हैं ।

Private Life – प्राइवेट लाइफ वो होती है जो हम अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करते हैं या फिर उन लोगों के साथ स्पेंड करते है जिनसे हम प्यार करते हैं ।

Secret Life – सीक्रेट लाइफ वो होती है जिसे हम अकेले जीते हैं । आपकी लाइफ में ऐसी बहुत सी बातें होती है जिसे सिर्फ आप ही समझ सकते हैं । कोई करीबी दोस्त भी आपके मन की बात को नहीं जानता हैं और अगर जानता भी है तो आप जिस तरह से उसे महसूस करते हो उस तरह से कभी समझ नहीं सकता हैं ।यह आपके मन के अंदर की लाइफ है उसे आप सीक्रेट लाइफ भी कह सकते हो । इस तरह से आप यह कह सकते हो कि हर इंसान की जिदंगी में 3 तरह की लाइफ होती हैं ।

5. क्या आपको पता है Titanic Movie दुनिया की पहली ऐसी मूवी थी जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी ?
क्या आपको पता है जो Titanic Movie थी वो इस दुनिया की पहली ऐसी मूवी थी जिसने 1 Billion doller तक की कमाई की थी। मूवी रिलीज के सिर्फ 74वें दिन बाद ही इसने यह अचीव कर लिया था।

6. क्या आप इंसानों की इस हैबिट के बारे में जानते हैं ?
दोस्तों एक बहुत ही Intersting fact है जैसे _ जब भी कोई चक्रवात, तूफान या फिर ऐसी कोई नैचुरल घटना होती है तब लोग उसे Hudhud , Hurricane Katrina जैसे कई नाम देते हैं। जब किसी चक्रवात या किसी भी नेचुरल घटना को ऐसा कोई नाम दिया जाता है तो लोगों का ऐसा मानना है कि वो अपने बच्चों के ऐसे नाम बहुत कम रखने लगते हैं । लोगों की हैबिट में यह बहुत ही इंटरेस्टिंग सा फैक्ट पाया गया है।

7. अटल सत्य – एक दिन हर इंसान को मरना है
दोस्तों आप सभी बहुत अच्छे से जानते है कि हर इंसान को एक दिन मरना है और जब वो इंसान मर जाता है तो उसका इस धरती से अस्तित्व भी खत्म हो जाता हैं । मरने के बाद उस इंसान की सिर्फ यादें रह जाती है और एक सच यह भी हैं कि कोई भी इंसान कितना ही बलवान या सर्वशक्तिमान ही क्यों ना हो लेकिन वो इस धरती पर हमेशा नहीं रह सकता , उसे भी एक दिन मरना हैं ।इसीलिए हमें अपनी लाइफ में ऐसे काम करने चाहिए ताकि हम लोगों के दिलों में एक अच्छी मेमोरी बन कर रह जाए । जब किसी इंसान की उम्र ज्यादा हो जाती है तो वो अपनी लाइफ का एक्सपीरियंस शेयर करते है कि लाइफ में कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए ।

8. क्या आप Hematohidrosis के बारे में जानते हैं ?
दोस्तों अब हम आपको ऐसा फैक्ट्स बताने वाले है जो दुनिया के सबसे डरावने फैक्ट्स में से एक हैं । दोस्तों आप यह कल्पना कीजिए कि गर्मियों का मौसम है और आपको पसीना आ रहा है लेकिन अगर उस पसीने के साथ खून भी आने लगे तो आप कैसे रिएक्ट करोगे ? Hematohidrosis एक ऐसी कंडीशन होती हैं जिसमें किसी इंसान के पसीने से खून भी आने लगता हैं । सोचिए कि यह कितनी खतरनाक कंडीशन होती हैं जिसमें आपके Sweat Glands जो होते हैं वो टूट जाते हैं और फिर उसमें पसीने के साथ ब्लड भी निकलता हैं । यह एक बहुत ही सीरियस कंडीशन होती है जिसके बारे में सोचकर भी डर लगता है ।

Leave a Comment