1. कर्नाटक के एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था और जैसे ही उसने बॉक्स ओपन किया उसमें से निकला पत्थर

दोस्तों इस बार फ्लिपकार्ट का फेस्टिवल सेल करीबन 1 महीने तक चला जिसको बहुत सारे लोगों ने एंजॉय भी किया और यही पर बहुत से लोगों के साथ फ्रॉड भी हुआ हैं। जिन लोगों ने ऑर्डर किया था उनको प्रॉडक्ट नहीं मिला क्योंकि इस बार बहुत अच्छा ऑफर था जिसको सेलर्स ने बीच में ही कैंसिल कर दिया था लेकिन इस बार जो हुआ उसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगें ।
कर्नाटक के मंगलुरु में रहने वाले चिन्मय रमना ने 15 अक्टूबर को Asus TUF Gaming F15 gaming laptop ऑर्डर किया था। जब यह लैपटॉप इसके घर डिलीवर हुआ और इसने इसका बॉक्स ओपन किया तो उसके अंदर पत्थर और कचरा था । यह सब देखकर वह बहुत हैरान हो गया कि इसके साथ इतना बड़ा फ्रॉड हुआ है । इसे यकीन नहीं हुआ कि फ्लिपकार्ट पर भी ऐसा कुछ हो सकता है तो इसने तुरंत ही फ्लिपकार्ट के कस्टमर सपोर्ट को कॉन्टैक्ट किया और उनको बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है और इसके बाद इसने अपनी इमेज , वीडियो सब कुछ शेयर किया । लेकिन सबकुछ देखने के बावजूद भी फ्लिपकार्ट ने उस अपील को रिजेक्ट कर दिया और रिफंड देने से भी मना कर दिया । इसी के साथ-साथ फ्लिपकार्ट सेलर ने भी रिटर्न रिक्वेस्ट को रिजैक्ट कर दिया और इस तरह से इसको 50,000 रूपये का नुकसान होने वाला था । इसके बाद चिन्मय रमना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी स्टोरी इस उम्मीद में शेयर करी करी शायद कोई इसकी हेल्प कर दे । इसके बाद यह स्टोरी बहुत ज्यादा वायरल हो गई और लोगों को जब इस बात का पता चला कि फ्लिपकार्ट में भी ऐसा इंसिडेंट हो सकता है खासकर उसके साथ जो इतने सालों से फ्लिपकार्ट का मेंबर रह चुका है तो बाकी लोगों का क्या हाल होता होगा । यहां पर कई लोगों ने कहा कि Open Box Delivery करनी चाहिए थी लेकिन इसके अंदर यह ऑप्शन नहीं था जिसकी वजह से इसने ऐसे ही ऑर्डर कर दिया था । जब यह बॉक्स इसके घर पहुंचा तो इसने बॉक्स ओपन करते टाइम वीडियो भी बनाई थी लेकिन फ्लिपकार्ट ने इस वीडियो को भी रिजेक्ट कर दिया । जैसे ही चिन्मय रमना ने यह सारी बातें ट्विटर पर शेयर की तो फ्लिपकार्ट को लगा कि हमारी और ज्यादा बदनामी ना हो क्योंकि फ्लिपकार्ट ने पहले भी एक बार आईफोन के ऑर्डर कैंसल किए थे इसीलिए फ्लिपकार्ट ने आखिरकार चिन्मय रमना को रिफंड दे दिया । अगर चिन्मय अपनी स्टोरी ट्विटर पर शेयर ना करता तो उसे यह रिफंड ना मिलता।
2. Nvidia का RTX 4090 Graphic card किसी भी पासवर्ड को आसानी से क्रैक कर सकता है

दोस्तों Nvidia का RTX 4090 Graphic card इतना ज्यादा पावरफुल है कि यह आपका पासवर्ड सिर्फ 1 घंटे के अंदर क्रैक करसकता है और इसका प्राइस 1,75,000 रुपए है । इसको अपनी पॉसिबिलिटीज़ लगाने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा जैसे_ आपका पासवर्ड 12345678910 ऐसे है तो ये उसको क्रैक कर सकता है। जो Most Used Password होते है उसको भी इसने कुछ ही सेकेंड के अंदर क्रैक कर लिया और इसकी Power Efficiency भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यह आपके बिजली का बिल डबल कर सकता हैं। अगर आपका बिल 5000 रूपये आ रहा है तो यह ग्राफिक कार्ड उसको 10,000 रूपये कर देगा ।यह बहुत ज्यादा हिट जनरेट करता है और इसकी वजह से एक यूजर का 16 पिन कापावर कनेक्टर भी पिघल गया था । यही पर कई लोगों का कहना है कि शायद इस यूजर ने अच्छे से अपना पिन नहीं लगाया तभी इसका पावर कनेक्टर पिघल गया लेकिन जब यह इंसीडेंट हुआ उस समय यह Red Dead Redemption 2 खेल रहा था तो उस समय ग्राफिक कार्ड इतनी ज्यादा पावर भी नहीं ले रहा था तो इसका यह 16 पिन का पावर कनेक्टर कैसे पिछला ? एक तरफ यह ग्राफिक कार्ड किसी भी पासवर्ड को आसानी से क्रैक कर सकता है तो वही दूसरी ओर यह आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल को भी डबल कर सकता है ।
3. World’s Dirtiest Man का निधन हुआ

दोस्तों हाल ही में ईरान के रहने वाले 94 साल के Amou Haji का निधन हो गया , इन्हें ” World’s Dirtiest Man ” के नाम से भी जाना जाता है । दरअसल इन्हें Ablutophobia नाम की एक बीमारी थी जिसकी वजह से यह पिछले 60 सालों से नहीं नहाए थे क्योंकि इनका कहना था कि अगर यह नहाते है तो यह बीमार पड़ जायेंगे। लेकिन वहां के लोगों ने इन्हें जबरजस्ती नहला लिया जिसके बाद यह बीमार हो गए और करीबन 2 महीने बाद इनका निधन हो गई ।
4. कैलीफोर्निया के अंदर अर्थक्वेक आने से पहले ही उसे डिटेक्ट कर लिया गया

दोस्तों गूगल 2020 से एक प्रॉजेक्ट के ऊपर काम कर रहा है जिससे कि वह अर्थक्वेक को डिटेक्ट कर सकें और इस पूरे प्रॉजेक्ट में वह एंड्रायड मोबाइल पर कर रहे हैं। कैलीफोर्निया में Marc Stogaitis नाम एक एप्लीकेशन चलाया जा रहा है जिससे बहुत से यूजर्स कनेक्ट भी हुए थे । एंड्रॉइड फोन में Accelerometer नाम का एक फीचर होता है जो अपने आस- पास की मूवमेंट को डिटेक्ट कर लेता है। कैलिफोर्निया के अंदर अर्थक्वेक आने से पहले ही उसको डिटेक्ट कर लिया गया था और उसकी इमेज को ट्विटर पर भी शेयर किया गया ।यह इमेज गूगल के CEO Sundar Pichai ने शेयर की थी क्योंकि वह सभी को बताना चाहते थे कि हमने अर्थक्वेक आने से पहले ही उसको डिटेक्ट कर लिया है ।