अमेरिका के फ्लोरिडा में आया भयंकर ” Hurricane Ian ” जिसने फ्लोरिडा में तबाही मचा रखी हैं

दोस्तों इस समय अमेरिका में क्या चल रहा है आपको बहुत अच्छे से मालूम होगा ।बुधवार को अमेरिका में सबसे शक्तिशाली चक्रवात ‘इयान’ आया है जिसने Florida Peninsula में भारी तबाही मचाई और हालत ऐसे हो गए है कि वहां अब भयानक बाढ़ भी आ गया है ।अभी तक फ्लोरिडा चक्रवात के चलते दो लोगों के मौत की जानकारी मिली है ।अमेरिका के साउथ वेस्टर्न फ्लोरिडा में आए ‘इयान’ चक्रवात ने भारी तबाही मचा रखी है और सबसे ज्यादा नुकसान बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को हुआ है

। वहां सभी घरों की बिजली चली गई जिसका असर 25 लाख लोगों पर हो रहा है । इतना ही नहीं बल्कि इस चक्रवात की वजह से भयंकर बाढ़ भी आई जिससे लाखों लोगों के घर पानी में डूब रहे है और उन्हीं घरों में लोग फंसे हुए हैं।
अमेरिका में आए चक्रवात ‘इयान’ सबसे शक्तिशाली चक्रवातों में से एक है जिसने पूरे Florida Peninsula में भारी तबाही मचा रखी है और अब इसका असर साउथ-इस्टर्न अटलांटिक तट में भी देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से वहां भारी बारिश हो रही है।हेल्प के लिए सैकड़ों कॉल आ रही है लेकिन भयंकर बाढ़ की वजह से सड़कें और पूल पूरी तरह से खराब हो गए है जिस वजह से उन तक पहुंचना बहुत ज्यादा मुश्किल है।National Cyclone Center (NHC) ने बताया कि इयान चक्रवात वीरवार की सुबह एक ट्रॉपिकल तूफान में बदल गया और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका असर कैनेडी स्पेस सेंटर के पास अटलांटिक वॉटर एरिया में देखने को मिलेगा।इतना ही नहीं बल्कि यह भी अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका के साउथ कैरोलीना में चक्रवात का अगला पड़ाव देखने को मिल सकता है ।

फ्लोरिडा में आए चक्रवात की वजह से उसके पास में स्थित पोर्ट चार्लोट में ग्राउंड फ्लोर में पूरी तरह से पानी भर गया है और फोर्थ फ्लोर की छत को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जहां पर ICU मौजूद हैं।इसी वजह से ICU में रखे गए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह चक्रवात कब तक रहेगा अभी कुछ कह नहीं सकते लेकिन इसका असर पूरे फ्लोरिडा शहर में देखने को मिल रहा है ।