1. फेक सेलर की वजह से अमेजॉन पर रिटर्न प्रॉडक्ट की बमबार्डिंग हो रही

दोस्तों आपमें से बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग तो जरूर करते होंगे और असली मजा तब आता है जब आपको शॉपिंग में अच्छा खासा डिकाउंट मिलता है लेकिन इसी बीच कई लोगों के साथ धोखा भी हो जाता है और इस बारे में आपको तभी पता चलता है जब पार्सल आपके पास पहुंचता है ।जब आप बॉक्स ओपन करते हो तभी आपको पता चलता है कि जो आपने प्रॉडक्ट ऑर्डर किया है वो असली है या नकली है और एप्पल के प्रॉडक्ट के साथ ऐसे इंसीडेंट बहुत होते है । ” बिग बिलियन डे ” या फिर “द ग्रेट इंडियन सेल ” पर आपने एक चीज़ जरूर नोटिस करी होगी कि ऐसे टाइम पर एक ना एक नकली आईफोन या फिर आईफोन की जगह साबुन जरूर निकला होगा ।दरअसल एमेजॉन में बहुत से ऐसे फेक सेलर घुस जाते जो दूसरे की आइडेंटिटी लेकर सेलर बन जाते है और उसके बाद में नकली प्रॉडक्ट बेचते है जैसे _ किसी को नकली आईफ़ोन दे दिया और नकली ब्रांडेड कपड़े दे दिया। इस तरीके की चीजें अमेजॉन पर बहुत ज्यादा हो रही है जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से अमेजॉन पर रिटर्न प्रॉडक्ट को लेकर बमबार्डिंग हो चल रही है । अब जाकर यह पता चला है कि यहां पर सारी की सारी गलती सेलर की है जिन्होंने ढंग से आइडेंटिफिकेशन नहीं करवाया जिसकी वजह से एमेजॉन में ऐसे सेलर घुस गए है जो दूसरे की आइडेंटिटी यूज़ करके अपने माल बेच रहे थे ।

2. Call-Duty Warzone Mobile के लिए प्री- रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है
दोस्तों बैटल रॉयल के जितने भी फैन है उनके लिए एक गुड न्यूज़ है अब आप Call-Duty Warzone Mobile के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है । इसके लिए आपको पहले गूगल प्लेस्टोर में Call-Duty Warzone सर्च करना होगा और उसके बाद प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा । इससे क्या होगा कि जब भी यह गेम आयेगा आप इसको इंस्टॉल करके खेल सकते हो ।
3. दुनिया के सबसे ऊंचे बैटलफील्ड सियाचिन ग्लेशियर में बहुत जल्द सैटेलाइट सर्विस शुरू होने वाला है

दोस्तों वर्ल्ड हाइएस्ट बैटलफील्ड यानी कि सियाचिन ग्लेशियर जोकि 19,000 फिट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद है जहां पर हमारे सैनिक हमेशा तैनात रहते हैं वहां पर भी अब सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस ( Satellite Based Internet Service ) शुरू होने वाली है, जिसके इक्विपमेंट भी लगना शुरू हो चुके है और इसको BBNL ( Bharat Broadband Network Limited ) लगा रही है । यह सैटेलाइट यहां पर रहने वाली आर्मी को फ्री इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगी ।

4. सैमसंग भी अपने स्मार्टफोन के अंदर सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एड कर सकता है
दोस्तों आईफोन 14 में एक फीचर था सैटेलाइट कनेक्टिविटी को लेकर जिसे सुनकर सब हैरान थी कि ऐसा भी कोई फीचर मोबाइल ने हो सकता है । एडवेंचर लवर इस फीचर के लिए पागल हो गए कि अब तो वह आईफोन लेना ही लेना है ।कई बार क्या होता है कि हम ऐसी रिमोट लोकेशन में चले गए जहां दूर-दूर तक कोई इंसान है ही नहीं तब ऐसी रिमोट लोकेशन से बाहर निकलने के लिए आईफोन का कनेक्टिविटी सैटेलाइट फीचर काम आता है ।लेकिन यही सुनने में आ रहा है कि अब Samsung Galaxy S23 भी अगले साल तक इसी फीचर को एड करने वाला है और इसी बीच अगर आईफोन और सैमसंग का कॉम्पिटिशन होता है तो यह एलोन मस्क के लिए बहुत अच्छी बात है । एलोन मस्क के लिए यह एक बहुत ही अच्छी ऑपर्च्युनिटी हैं क्योंकि वह अपनी सर्विस एप्पल और सैमसंग दोनों को बेच सकता है ।
5. Sova वायरस से बचकर रहे क्योंकि यह आपके बैक अकाउंट को खाली कर सकता है

दोस्तों आजकल हैकिंग को लेकर बहुत सारी न्यूज़ आ रही है चाहें वो कम्प्यूटर की हैकिंग हो , चाहे वो मोबाइल की हैकिंग हो । लेकिन आजकल मोबाइल की हैकिंग बहुत ज्यादा हो रही है क्योंकि इसे हैक करना बहुत ज्यादा आसान होता है । दरअसल मोबाइल के अंदर थर्ड पार्टी ऐप्स और Modded Apps होते हैं जिसमें प्रीमियम फीचर मिल जाते है जिसे हम किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर लेते है । इस समय इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने भी सभी को अवेयर किया हैं कि 200 से ज्यादा ऐप्स ऐसे है जिसमें SOVA Trojan मौजूद हैं अगर आप इसमें से कोई भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते हो तो यह पहले से ही इनके अंदर मौजूद हो सकती है और यह भी वैसे ही काम करते है जैसे जोकर मालवेयर करता था । यह आपकी सारी बैंकिंग डिटेल्स निकाल लेते है ।अब आप कहोगे कि मेरे अकाउंट में तो पैसे ही नहीं है लेकिन शायद आपके फोन में Paytm , GPay , PhonePe या फिर कोई दूसरी बैंकिंग से रिलेटेड एप्लीकेशन हो चाहे आपके अकाउंट में पैसा हो या ना हो फिर भी यह ट्रोजन इन्हीं बैंकिग एप्लीकेशन पर अटैक करता है क्योंकि आप इन एप्लीकेशन को यूज करते हो इसीलिए इनको पिन भी पता होता है ।और इन्हीं एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके यह आपके अकाउंट को खाली कर देंगे चाहे बैंक में 100 रुपए हो या फिर हज़ार रुपये हालांकि कई सारी एप्लिकेशन के अंदर एक लिमिट होती हैं जिसमें हम चाह कर भी लिमिट से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते ।

6. ऑस्ट्रेलिया में ” ग्लो इन द डार्क रोड “को तैयार किया जा रहा है ताकि रोड पर लोगों की सेफ्टी बनी रहे
दोस्तों आपके पास बचपन में उस तरह के स्टिकर रहे होंगे जिसमें अगर थोड़ी सी लाइट दिखा दे तो उसके बाद वह लाइट को ऑब्जर्व करके रिफ्लेक्ट होता था और अंधेरे में ग्लो करता था । यानी की उसके अंदर कोई भी बैटरी नहीं होती थी फिर भी वह ग्लो करता रहता हैं और पहले इसी तरह की वॉच भी आती थी ।ऑस्ट्रेलिया भी कुछ इसी तरह की चीज इस्तेमाल करने वाला है रोड के लिए ताकि वह रोड्स को सेफ बना सके। रोड के साइड में और बीच में जो व्हाइट लाइन होती है उनको वह कुछ इस तरीके का ही बनाने जा रहा है । फिलहाल के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में इसका ट्रायल चला रहा है । इसे ” ग्लो इन द डार्क रोड” नाम दिया गया है जिसके अंदर फोटोलुमिनेसेंस( photoluminescence ) टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है , जिसको पेंट में मिक्स करके रोड के साइड में और बीच में लगाया जा रहा है । इसको कुछ इस तरीके से पेंट किया जा रहा है जिससे कि अंधेरे में भी वो रोड ग्लो करें। पहले क्या होता था कि रोड पर जब सामने से हाइबीम पर कोई आ रहा होता था तो हमें रोड पर उन सफेद पट्टियों के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता था। लेकिन इस टेक्नोलोजी से रात के टाइम रोड पर ज्यादा रोशनी रहेगी जिससे आप रोड के साइड में देखकर ड्राइविंग कर सकते हो, आपको कार की डायरेक्शन मालूम रहेगी । कई बार क्या होता था कि लोग उस हाइबीम की वजह से रोड से बाहर ही चले जाते थे ।इसीलिए रोड पर लोगों की सेफ्टी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया इस टेक्नोलोजी के ऊपर काम कर रही है
7. आयरलैंड के अंदर एक महिला ने खुद को नुक्सान पहुंचाने के लिए निगली 55 बैटरी।

दोस्तों आयरलैंड के अंदर एक बहुत अजीब सी घटना हुई जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए । दरअसल यहां पर एक 66 साल की महिला आई थी जिसका पेट बाहर निकला था डॉक्टर्स को लगा वह प्रेगनेंट है पर नहीं उसके पेट में 55 बैटरी थी जोकि AA और AAA बैटरीज थी जिसे वह महिला निगल गई थी ।पहले तो डॉक्टर्स को लगा कि इसने यह सब सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए किया है लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि खुद को नुक्सान पहुंचाने के लिए इसने ऐसा किया था । और यह अब तक की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बैटरी निगलने का रिकॉर्ड भी है । कई बार ऐसी हरकतें बच्चे भी करते है लेकिन इतनी ज्यादा नहीं करते और इस महिला ने तो सीधा 55 बैटरी निगल लिया जिसको निकालना बहुत मुश्किल काम था । डॉक्टर्स ने इस महिला की ओपन सर्जरी की उसके बाद इसके पेट और आंत से 55 बैटरी को बाहर निकाला और यहां पर यह महिला काफी ज्यादा लकी थी जिसको इतनी बैटरी निगलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ , पता नहीं इन्होंने क्या सोचकर इतनी बैटरी निगल ली होगी ।