1. लेबर क्राइसिस को कम करने के लिए अमेरिका बना रहा है रोबोट

दोस्तों क्या आपको पता है एमेजॉन ने अपने खुद के रोबोट बनाने के लिए एक रोबोटिक कंपनी को भी खरीदा है जो इनके डेली वेजेस वाला काम किया करेंगे । दरअसल अमेरिका के अंदर लेबर शॉर्टेज बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से ऑलरेडी काम कर रहे लेबर को रोकने के लिए उन्होंने हर लेबर की सैलरी 19 डॉलर / hour कर दी है यानी उन्हें हर घंटे काम करने के 19 डॉलर दिए जाते है । अगर कोई लेबर 8 घंटे भी काम करता है तो वह रोजाना के 12,000 रूपये कमा लेता है जोकि इंडिया में महीने की सैलरी होती है ।
2. यूएस यूनिवर्सिटी के एक रोबोट ने 100 मीटर स्प्रिंट को 24.73 में कंपलीट करके बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दोस्तों यूएसए की ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी के डायनेमिक रोबोटिक्स लेबोरेटरी ने Cassie नाम का एक बाइपेडल रोबोट ( Bipedal Robot ) बनाया है जिसने 100 मीटर स्प्रिंट को करीबन 25 सेकेंड में कंपलीट करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । यह पहली बार हुआ है कि जब कोई रोबोट इंसानों की तरह चला हो हालांकि इसकी स्पीड काफी स्लो थी लेकिन इंसानों की तरह चलकर रेस को कंपलीट करना इसके लिए बहुत मुश्किल काम था ।
3. Google Stadia को 2023 तक शट डाउन कर दिया जाएगा

दोस्तों गूगल Stadia एक फ्लॉप शो रहा है जिसकी वजह से इसको 18 जनवरी 2023 तक शट डाउन किया जाएगा। उन यूजर्स को रिफंड किया जाएगा जो इनकी सर्विस को यूज कर रहे है और जिनका प्लान थोड़ा बचा हुआ होगा उनको उस हिसाब से रिफंड मिल जाएगा और इसी के साथ-साथ जिन्होंने हार्डवेयर खरीद रखे है उनको भी रिफंड मिलेगा।
दरअसल 2019 में इन्होंने क्लॉउड गेमिंग को शुरू किया था जिसमें यह टीवी , फोन , टैबलेट , डेस्कटॉप लैपटॉप इन सभी प्लेटफार्म को टारगेट कर रहे थे कि जहां पर यह लोगों को क्लाउड गेमिंग खिलाना चाहते थे लेकिन इन्होंने गलत ऑडियंस को टारगेट किया ।दरअसल इन्होंने यूएसए , कैनेडा , ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और ऐसी ही बड़ी-बड़ी कंट्रीज को टारगेट किया जहां पर पहले से ही कंप्यूटर , लेपटॉप, Ps5 ,कंसोल आदि काफी सस्ते मिल रहे है और सस्ती गेम खेल रहे है ।लेकिन यही पर अगर दूसरे देश को देखा जाए तो वहां कंप्यूटर , लेपटॉप, Ps5 ,कंसोल यह सारी चीज़ें बहुत ही ज्यादा मंहगी होती है जिसकी वजह से इनको खरीदना हरेक की बस की बात नहीं है ।इस तरह से गूगल स्टेडिया ने गलत ऑडियंस को टारगेट किया जिसकी वजह से इसको अब शट डाउन किया जा रहा है लेकिन अब यह एक सही ट्रैक पर आ चुके हैं उन्होंने इसे क्विट कर दिया है लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी है और कहा है कि इस तरह की सर्विस YouTube , Google Play Store के ऊपर भी लेकर आएंगे जहां पर इनको काफ़ी ज्यादा बेनिफिट भी हो सकता है ।अगर यह गेम इंडिया के अंदर आती तो नजारा ही कुछ और होता ।
4. इंडोनेशिया में मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल : रैफलेसिया

दोस्तों इंडोनेशिया में एक व्यक्ति ट्रैकिंग करते हुए जा रहा था तभी उसे रेनफोरेस्ट के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा फूल रैफलेसिया मिला है जोकि काफी ज्यादा रेयर होता है । इसे ‘लाश फूल’ (corpse flower) भी कहा जाता है क्योंकि अगर इसके अंदर कोई भी कीड़ा एक बार गिर जाए तो वह बाहर नहीं निकल सकता और यह फूल इसे डिसॉल्व कर लेता है । यह फ्लावर देखने में भी काफी ज्यादा खतरनाक लगता है ।
5. महाराष्ट्र के इस गांव में किया जा रहा है डिजिटल डिटॉक्स जहां शाम के 7 बजे के बाद कोई भी स्मार्टफोन और टीवी यूज नहीं करता

दोस्तों महाराष्ट्र के मोहित्यांचे वडगाँव गाँव में डिजिटल डिटॉक्स( Digital Detox ) किया जा रहा है । यहां पर रोजाना शाम के 7 बजे के बाद मंदिर से एक सायरन बजता है जो इस बात का संकेत है कि सभी लोग अपने मोबाइल फोन , गैजेट्स और टीवी बन्द कर दे और अपना कोई दूसरा काम करें जैसे _ पढ़ाई करना और एक दूसरे से बात करना आदि । यह सिलसिला 1.5 घंटे तक चलता है ।यहां पर आशा वर्कर्स , आंगनवाड़ी वाले वर्कर और ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा डिजिटल डिटॉक्स का प्रचार किया जाता है । दरअसल कोविड- 19 के बाद जब स्कूल खुले तो बच्चों का पढ़ाई में बिल्कुल भी ध्यान नही था बल्कि स्कूल से आते ही फोन से जुड़ जाते थे और इसी को ध्यान में रखते हुए गांव के सरपंच विजय मोहिते ने सबसे पहले इस विचार को गांव वालों के सामने पेश किया ।और इस तरह से इस गांव में डिजिटल डिटॉक्स को बढ़ावा दिया जा रहा है ।
6. फेक OTT अकांउट क्रिएट करने पर 1 साल की जेल और 50,000 रूपये का जुर्माना हो सकता है

दोस्तों अब तक आपके पास कितने ही फ्रॉड कॉल आएं होंगे और कितने ही लोगों ने आपके साथ स्कैम भी किया होगा लेकिन क्या आप उनका कुछ कर पाए है नहीं ना जबकि आपके पास तो उनका मोबाइल नंबर भी था फिर भी आप उनका कुछ नहीं कर सकते क्योंकि जिस नंबर से आपको कॉल आता है उस नंबर के लिए जो डॉक्यूमेंट यूज होते है वो सब नकली होते है तो इतनी आसानी से उन्हे पकड़ा नहीं जा सकता। और आजकल आपको यह स्कैम हर जगह देखने को मिल रहा होगा कि कोई भी व्यक्ति किसी की भी आईडी कार्ड यूज करके सिम निकलवा लेते है । कई बार लोग अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए भी ऐसा करते हैं ।लेकिन यह उन पर काफी भारी भी पड़ सकता है भले ही वो सिम का गलत इस्तेमाल ना करें फिर भी वह कई सारे प्लेटफार्म के ऊपर आ जाता है जैसे_ व्हाट्सएप , टेलीग्राम और ऐसे ही दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के ऊपर आ जाता है बेशक से उसका इरादा गलत ना हो लेकिन वह किसी की आइडेंटिटी यूज कर रहा है इसीलिए वह व्यक्ति अब सजा का हकदार भी बन जाता है ।उसको करीबन 1 साल की जेल हो सकती है और 50,000 रूपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है
दरअसल Department of Telecommunications ने एक नया बिल ड्राफ्ट किया है जिसको ” The Indian टेलीकम्युनिकेशन बिल 2022 ” के नाम से जाएगा । इस बिल को इसीलिए लाया गया है ताकि लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाया जा सके ।इस बिल के सेक्शन 4 और सबसेक्शन 7 में कहा गया है कि सिम लेने के लिए यूजर को अपनी रियल आईडेंटिटी शो करनी पड़ेगी और अगर कोई यूजर किसी दूसरे के आईडी यूज करके सिम चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसको कड़ी सजा दी जाएगी। आप अपने फैमिली मेंबर्स के नाम से सिम लेकर उसे यूज कर सकते हो लेकिन किसी अनजान व्यक्ति के आईडी प्रूफ पर सिम लेकर कोई गलत काम करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको बिना किसी वारेंट के अरेस्ट किया जा सकता है और कोर्ट में जो कारवाही होगी उस पर कम से कम 1 साल तक जेल और 50000 रूपये का फाइन भी हो सकता है ।
7. मुकेश अंबानी ने किया वादा : 2023 तक 5G नेटवर्क पूरे भारत में लॉन्च कर देंगे

दोस्तों 5G इंडिया को ऑफिशियली अब लॉन्च कर दिया गया है जिसके लॉन्चिंग इवेंट के अंदर मुकेश अंबानी भी मौजूद थे । जहां पर उन्होंने बताया कि इंडिया किस तरीके से 5G को रोलआउट कर रही है और बेशक से इंडिया सबसे आखरी में शुरू कर रही है लेकिन खत्म सबसे पहले करेगी ।5G इंडिया में कई शहरों को कवर किया जाएगा जिसमें शुरूआत मेजर सिटी होगी जैसे _ अहमदाबाद ,बेंगलुरु , चंडीगढ़ , चेन्नई , नई दिल्ली , गांधीनगर , गुड़गांव हैदराबाद , जामनगर, कोलकाता , लखनऊ , मुंबई , पुणे ,और भी एड कर दिया जाएगा लेकिन शुरूआत इनसे की जाएगी ।इस इवेंट के अंदर प्राइम मिनिस्टर मोदी जी भी आए थे जहां पर आकाश अंबानी ने नरेंद्र मोदी को 5G के बारे में एक्सप्लेन करके उन्हे डेमो भी करके दिखाया ।